Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

HAR vs JAI Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 14, PKL 11

Neeraj has been part of Khel Now Since November 2023 covering WWE and Kabaddi.
Published at :October 24, 2024 at 3:17 PM
Modified at :October 24, 2024 at 3:17 PM
Post Featured

HAR vs JAI के मैच में इन खिलाडियों को अपनी Dream11 टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

24 अक्टूबर को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स (HAR vs JAI) के बीच 14वां मैच खेला जाएगा। दो बार की पीकेएल चैंपियन जयपुर अभी तक अपने दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स को सीजन के पहले मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल लाजवाब फॉर्म में हैं और दोनों मैचों में सुपर-10 स्कोर कर चुके हैं और टीम का डिफेंस भी धीरे-धीरे लय पकड़ता जा रहा है। दूसरी ओर हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था, लेकिन दूसरे मैच में मोहम्मदरेजा शादलू और रेडिंग में विनय से हरियाणा को काफी उम्मीदें होंगी। तो चलिए जानते हैं कि हरियाणा बनाम जयपुर मैच में कौन से खिलाड़ी आपको DREAM11 में पैसा कमा कर दे सकते हैं।

मैच डिटेल्स

मैच: हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स

तारीख: 24 अक्टूबर 2024, भारतीय समयानुसार रात 9 बजे

स्थान: हैदराबाद

HAR vs JAI पीकेएल11: फैंटेसी टिप्स

अर्जुन देशवाल PKL 11 के दो मैचों में 34 रेड पॉइंट्स बटोर चुके हैं, इसलिए कोई भी प्लेयर उन्हें अपना कप्तान बनाना चाहेगा। उन्हें अभिजीत मलिक का बढ़िया साथ मिल रहा है, वहीं डिफेंस में सुरजीत सिंह और अंकुश राठी पर फैंस को खास नजर बनाकर रखनी होगी। हरियाणा स्टीलर्स के लिए पहले मैच में शिवम पटारे और विनय रेडिंग में अच्छा नहीं कर पाए थे, लेकिन उनसे हरियाणा को बहुत उम्मीदें होंगी। मोहम्मदरेजा शादलू को एक लीडर के तौर पर सामने आना होगा और उन्हें बाकी डिफेंडर्स से भी साथ मिलने की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन:

हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:

विनय, शिवम पटारे, विशाल टेट, मोहम्मदरेजा शादलू, जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल, एन मनिकंदन

जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:

अर्जुन देशवाल, अभिजीत मलिक, विकास कंडोला, सुरजीत सिंह, रेजा मीरबघेरी, अंकुश राठी, लकी शर्मा

HAR vs JAI: DREAM11 टीम 1

HAR vs JAI Dream 11

रेडर: अर्जुन देशवाल, विनय

डिफेंडर: अंकुश राठी, सुरजीत सिंह, राहुल सेतपाल

ऑलराउंडर: मोहम्मदरेजा शादलू, अभिजीत मलिक

कप्तान: अर्जुन देशवाल

उपकप्तान: मोहम्मदरेजा शादलू

HAR vs JAI: DREAM11 टीम 2

HAR vs JAI Dream11 2

रेडर: अर्जुन देशवाल, विनय

डिफेंडर: अंकुश राठी, सुरजीत सिंह

ऑलराउंडर: मोहम्मदरेजा शादलू, अभिजीत मलिक, शिवम पटारे

कप्तान: अर्जुन देशवाल

उपकप्तान: सुरजीत सिंह

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Neeraj Sharma
Neeraj Sharma

Enjoy playing different kind of sports but never got a chance to thrive, Neeraj has been writing about sports since 2018. Last 7 years have been full of ups and downs but passion of sports is still in the veins and would remain forever.

Latest News
Advertisement