Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

JAI vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 118, PKL 11

Published at :December 17, 2024 at 8:19 AM
Modified at :December 17, 2024 at 8:19 AM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


JAI vs BLR के मैच में इन खिलाडियों को अपनी Dream11 टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

17 दिसंबर को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स (JAI vs BLR) के बीच 118वां मैच खेला जाएगा। जयपुर की टीम अभी 19 मैचों में 10 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है, दूसरी ओर बुल्स केवल 2 जीत के साथ टेबल में आखिरी पायदान पर है।

इस मैच में अर्जुन देशवाल, नीरज नरवाल, परदीप नरवाल और अजिंक्य पवार जैसे नामी रेडर्स खेलते हुए नजर आ सकते हैं। डिफेंस की बात करें तो अंकुश राठी, रेजा मीरबघेरी के अलावा सौरभ नांदल, नितिन रावल अपनी-अपनी टीम के लिए खूब सारे टैकल पॉइंट्स हासिल करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो जयपुर बनाम बेंगलुरु मैच में Dream11 के माध्यम से आपको पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं।

मैच डिटेल्स

मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स

तारीख: 17 दिसंबर 2024, भारतीय समयानुसार रात 9 बजे

स्थान: पुणे

JAI vs BLR पीकेएल 11: फैंटेसी टिप्स

जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल सीजन के टॉप रेडर बने हुए हैं और पिछले मैच में उन्हें नीरज नरवाल से काफी बढ़िया सपोर्ट मिला था। डिफेंस में अंकुश राठी ने आखिरी भिड़ंत में हाई-5 स्कोर करके सुर्खियां बटोरीं और सुरजीत सिंह भी डिफेंस में 4 पॉइंट्स लाए थे। उनके अलावा रेजा मीरबघरे और रोनक सिंह भी मौकों का भरपूर फायदा उठाते दिखे हैं।

बेंगलुरु बुल्स ने पिछले मैच में कई सारे रेडर्स का इस्तेमाल किया, जिनमें से जतिन और सुशील ने काफी प्रभावित किया। परदीप नरवाल फेल साबित हुए, वहीं अजिंक्य पवार ने भी रेडिंग में कोई खास योगदान नहीं दिया था। डिफेंस में जरूर नितिन रावल और सौरभ नांदल की जोड़ी मिलकर 7 टैकल पॉइंट्स लाई थी।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन:

जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:

अर्जुन देशवाल, नीरज नरवाल, अभिजीत मलिक, रेजा मीरबघेरी, रोनक सिंह, सुरजीत सिंह और अंकुश राठी।

बेंगलुरु बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:

परदीप नरवाल, सुशील, अजिंक्य पवार, सौरभ नांदल, प्रतीक, जय भगवान और नितिन रावल।

JAI vs BLR: DREAM11 टीम 1

JAI vs BLR DREAM11 Prediction

रेडर: अर्जुन देशवाल, सुशील

डिफेंडर: अंकुश राठी, सुरजीत सिंह

ऑलराउंडर: नितिन रावल, रेजा मीरबघेरी, प्रतीक

कप्तान:  नितिन रावल

उपकप्तान: अर्जुन देशवाल

JAI vs BLR: DREAM11 टीम 2

JAI vs BLR DREAM 11 Prediction

रेडर: अर्जुन देशवाल, परदीप नरवाल

डिफेंडर: अंकुश राठी, सुरजीत सिंह

ऑलराउंडर: नितिन रावल, रेजा मीरबघेरी, नीरज नरवाल

कप्तान:  अर्जुन देशवाल

उपकप्तान: नीरज नरवाल

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement