PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]
देवांक फिलहाल PKL 11 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में पटना पाइरेट्स की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 19 मैच में 12 जीत एवं 68 पॉइंट के साथ वह अंक तालिका में अभी चौथे स्थान पर हैं। पटना पाइरेट्स प्लेऑफ में प्रवेश करने से सिर्फ एक जीत दूर है और उनके इस प्रदर्शन में सबसे बड़ा योगदान युवा रेडर देवांक दलाल का है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से इस सीजन सबको चौंका दिया है।
देवांक ने अभी तक 19 मैच में सबसे ज्यादा 244 रेड पॉइंट लिए हैं जिसमें 15 सुपर 10 शामिल हैं। पटना पाइरेट्स की हर जीत में देवांक ने अपना बेहद अहम योगदान दिया है। Khel Now से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान देवांक ने अपने इस सीजन के प्रदर्शन के अलावा अंपायरों के विवादास्पद फैसलों पर भी निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स को लेकर भी बड़ी बात कही है।
“मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं”
PKL 11 में अपने प्रदर्शन को लेकर देवांक ने कहा, “मुझे काफी अच्छा लग रहा है और काफी मज़ा आ रहा है। पटना पाइरेट्स की टीम में सबसे पहले मैं अपने कोच को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे खेलने का मौका दिया। उसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा साथ दिया है। सामने वाली टीम का डिफेंस जब दबाव में रहता है तो रेडिंग में पॉइंट अपने आप आने लगते हैं। उसी वजह से भी मैं इतना अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा हूँ।”
इसके अलावा देवांक ने पटना पाइरेट्स के कोच नरेंदर रेडू को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। देवांक ने कहा कि कोच साहब का हमारे प्रदर्शन में काफी बड़ा योगदान है। पटना पाइरेट्स के लिए इस सीजन अपने प्रदर्शन का श्रेय भी देवांक ने कोच को ही दिया। साथ ही कहा कि कोच ने काफी अच्छी टीम बनाई है और सभी खिलाड़ियों पर उन्हें भरोसा है। शुरुआत में पटना पाइरेट्स की टीम पर किसी को भरोसा नहीं था लेकिन अब सभी हमारे खेल के फैन बनते जा रहे हैं।
“अंपायरों का भेदभाव सबको साफ दिखाई दे रहा है”
इसके अलावा अंपायरों के विवादास्पद निर्णय को लेकर भी देवांक ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, “ये तो सबको साफ़ दिख रहा है कि अंपायर क्या कर रहे हैं। पूरी दुनिया देख रही है लेकिन उसमें हम खिलाड़ी कुछ कर नहीं सकते। हम सिर्फ अपना गेम खेल रहे हैं और उससे ज्यादा हमारे हाथ में कुछ नहीं है।”
“हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच का बेसब्री से इंतजार”
पटना पाइरेट्स को लीग स्टेज में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मैच के दौरान काफी निर्णय पटना पाइरेट्स के पक्ष में नहीं रहे और इसको लेकर काफी विवाद हुआ। देवांक ने बताया कि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच का उन्हें काफी बेसब्री से इंतज़ार है। देवांक ने कहा, “अग्रेशन हमारी टीम के अंदर भी है और सबका खून गरम है। एक बार बस हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच आये, जिस दिन भी वो मैच आएगा उस दिन हम पूरी तरह से जवाब देकर बदला लेंगे।”
यहां देखें पूरा इंटरव्यू:
“हर खिलाड़ी का लेवल अलग होता है, तुलना नहीं होनी चाहिए”
परदीप नरवाल के रिकॉर्ड को लेकर भी देवांक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। देवांक ने कहा, “जी एक सीजन के परदीप के सबसे ज्यादा 369 पॉइंट का रिकॉर्ड तोड़ना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं कोशिश जरूर करूंगा। लीग स्टेज में अभी 3 मैच और हैं और उसके अलावा 2 मैच हमें और खेलने को मिल सकता है। परदीप नरवाल ने 26 मैच खेलकर ये रिकॉर्ड बनाया था तो मेरे लिए भी 4 मैच बढ़वा दिए जाएँ।
परदीप से अपनी तुलना पर देवांक ने कहा कि इससे काफी ज्यादा दबाव रहता है और मेरा मानना है कि किसी भी खिलाड़ी की किसी और से तुलना नहीं होनी चाहिए क्योंकि सबका अपना समय होता है। हर किसी के खेलने का लेवल अलग होता है।
पटना पाइरेट्स में अयान के साथ खेलने को लेकर भी देवांक की प्रतिक्रिया
पटना पाइरेट्स के अपने साथी खिलाड़ी अयान के साथ खेलने को लेकर देवांक ने कहा, “अयान के साथ खेलने में काफी ज्यादा मज़ा आ रहा है और मैच के दौरान हमारा तालमेल काफी अच्छा रहता है। मैं बाहर जाता हूँ तो वो मुझे वापस ले आता है और वो बाहर जाता है तो मैं उसे वापस अंदर ले आता हूँ। इसके अलावा पटना पाइरेट्स के तीसरे रेडर को लेकर देवांक ने बताया कि पहले तो संदीप ही टीम का तीसरा रेडर था लेकिन उसकी इंजरी की वजह से सुधाकर को टीम में लाया गया है और अभी आगे सुधाकर ही खेलेगा।
साथ ही पटना पाइरेट्स के डिफेंस के अभी तक के साधारण प्रदर्शन पर देवांक ने कहा कि हमारा डिफेंस किसी भी मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकता है और अपने दम पर वह मैच का परिणाम बदल सकते हैं।
देवांक ने पटना पाइरेट्स के फैंस को भी अपना मैसेज दिया है। देवांक ने कहा,” फैंस को हमारा इस तरह से सपोर्ट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और इसी तरह आप हमारा साथ देते रहें। हम भी अपने फैंस के लिए ट्रॉफी लाने की कोशिश करेंगे और साथ ही हरियाणा स्टीलर्स से अगले मैच में हार का बदला जरूर लेंगे।”
पटना पाइरेट्स की टीम के लीग स्टेज में अभी तीन मैच और बचे हैं। 18 दिसंबर को उनका मैच तेलुगु टाइटंस के खिलाफ है और उसके बाद उनका सामना 19 दिसंबर को यू मुम्बा और 21 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ होगा। पटना पाइरेट्स की कोशिश इन सभी मैच में जीत हासिल कर सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर होगी।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, दो स्पॉट के लिए इन तीन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- MUM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 122, PKL 11
- GUJ vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 121, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 120 तक
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, दो स्पॉट के लिए इन तीन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ऑरेंज बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट