PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, लीग स्टेज के बाद
यू मुम्बा प्लेऑफ में पहुंची, यूपी योद्धा जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंची।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में 24 दिसंबर को दो मुकाबले खेले गए और 132वें मैच के साथ लीग स्टेज का अंत हुआ। पहले मैच में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 44-30 से हराया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। दूसरे मैच में यू मुम्बा ने बंगाल वॉरियर्स को 36-27 से हराया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी।
पहले मैच में यूपी योद्धा की तरफ से शिवम चौधरी ने सुपर 10 लगाया और 11 रेड के साथ 2 टैकल पॉइंट भी लिए। सुरिंदर गिल ने आज यूपी योद्धा की कमान संभाली और 9 रेड पॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से सुशील ने सुपर 10 लगाया और 12 रेड पॉइंट लिए। कप्तान परदीप नरवाल ने सिर्फ 6 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में प्रतीक ने सबसे ज्यादा 3 टैकल पॉइंट लिए।
दूसरे मैच में यू मुम्बा की तरफ से कप्तान सुनील कुमार ने हाई 5 पूरा किया और 5 टैकल पॉइंट लिए, वहीं रेडिंग में आमिरमोहम्मद ज़फरदानिश ने 7 पॉइंट हासिल किये। अजीत चव्हाण ने 6 रेड पॉइंट लिए और डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने 3 टैकल पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से कप्तान नितेश कुमार ने हाई 5 के साथ 8 टैकल पॉइंट लिए, वहीं रेडिंग में प्रणय राणे ने सुपर 10 के साथ 12 रेड पॉइंट लिए। इसके अलावा बंगाल वॉरियर्स के बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे।
PKL 11 पॉइंट्स टेबल:
पीकेएल 11 अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स टॉप पर रही और उनके साथ दबंग दिल्ली की टीम ने दूसरे स्थान पर रहकर सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई। यूपी योद्धा की टीम 22 मैच में 13 जीत और 79 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रही और एलिमिनेटर में उनका सामना छठे स्थान पर रहने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होगा।
यू मुम्बा की टीम 22 मैच में 12 जीत और 71 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर रही और एलिमिनेटर में उनका सामना चौथे स्थान पर रहने वाली पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा। बंगाल वॉरियर्स की टीम ने 10वें और बेंगलुरु बुल्स की टीम ने आखिरी स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया।
ग्रीन बैंड की रेस में पटना पाइरेट्स के देवांक टॉप पर कायम
रेडर्स की लिस्ट में पटना पाइरेट्स के देवांक 22 मैच में 280 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। वहीं दबंग दिल्ली के आशु मलिक 22 मैच में 253 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल 22 मैच में 225 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, वहीं यू मुम्बा के अजीत चव्हाण 22 मैच में 180 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। तेलुगु टाइटंस के विजय मलिक 22 मैच में 172 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।
1. देवांक (पटना पाइरेट्स) – 280 पॉइंट्स
2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 253 पॉइंट्स
3. अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 225 पॉइंट्स
4. अजीत चव्हाण (यू मुम्बा) – 180 पॉइंट्स
5. विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस) – 172 पॉइंट्स
ऑरेंज बैंड की रेस में टॉप पर कौन?
टॉप डिफेंडर की रेस में तमिल थलाइवाज के नितेश कुमार 22 मैच में 77 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरजा शादलू 22 मैच में 76 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बेंगलुरु बुल्स के नितिन रावल 22 मैच में 74 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, वहीं दबंग दिल्ली के योगेश दहिया 22 मैच में 73 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं। पटना पाइरेट्स के अंकित जागलान 22 मैच में 70 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
1. नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) – 77 पॉइंट्स
2. मोहम्मदरजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) – 76 पॉइंट्स
3. नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) – 74 पॉइंट्स
4. योगेश (दबंग दिल्ली) – 73 पॉइंट्स
5. अंकित (पटना पाइरेट्स) – 70 पॉइंट्स
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 12 के लिए अब तक घोषित हुए नए कोचों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक घोषित हुई सभी टीमों की स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- PKL 12 के लिए अब तक घोषित हुए नए कोचों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक घोषित हुई सभी टीमों की स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक