PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
दबंग दिल्ली की जीत, यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच रोमांचक मैच टाई।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में 12 दिसंबर को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को 33-27 से हराया और अंक तालिका में पांचवें से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए। दूसरे मैच में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और यूपी योद्धा एवं बंगाल वॉरियर्स की टीम 31-31 के स्कोर के साथ बराबरी पर रही।
पहले मैच में दबंग दिल्ली की तरफ से नवीन कुमार ने काफी समय के बाद सुपर 10 लगाया और सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट लिए। कप्तान आशु मलिक ने 9 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में योगेश ने सबसे ज्यादा 3 टैकल पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस की तरफ से आज कप्तान पवन सहरावत ने वापसी की लेकिन सिर्फ 3 पॉइंट ही ले सके जिसमें 2 रेड और 1 टैकल पॉइंट था।
विजय मलिक ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच में 10 पॉइंट लिए जिसमें 9 रेड और 1 टैकल पॉइंट था, वहीं आशीष नरवाल ने मैच में 8 पॉइंट हासिल किये। तेलुगु टाइटंस की डिफेंस आज फ्लॉप रही और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे मैच में यूपी योद्धा की तरफ से गगन गौड़ा ने सुपर 10 लगाया और 11 रेड पॉइंट हासिल किये, वहीं भवानी राजपूत ने 8 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में राइट कॉर्नर हितेश ने हाई 5 पूरा किया और 6 टैकल पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से प्रणय राणे ने सुपर 10 लगाया और 10 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में नितेश कुमार ने हाई 5 पूरा करते हुए 5 टैकल पॉइंट लिया और कप्तान फज़ल अत्राचली ने 4 टैकल पॉइंट लिए।
PKL 11 पॉइंट्स टेबल:
पीकेएल 11 अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स टॉप पर कायम है। दबंग दिल्ली की टीम 18 मैच में 9 जीत और 61 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं आज का मैच टाई होने के बाद यूपी योद्धा की टीम 18 मैच में 9 जीत और 59 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर कायम है। बंगाल वॉरियर्स को आज के टाई मैच से 3 पॉइंट मिले और वह 18 मैच में 5 जीत और 40 पॉइंट के साथ 10वें से नौवें स्थान पर पहुंच गई है।
ग्रीन बैंड की रेस में पटना पाइरेट्स के देवांक टॉप पर कायम
रेडर्स की लिस्ट में पटना पाइरेट्स के देवांक 17 मैच में 221 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। वहीं दबंग दिल्ली के आशु मलिक 18 मैच में 196 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल 18 मैच में 183 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, वहीं यू मुम्बा के अजीत चव्हाण 18 मैच में 153 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं। तेलुगु टाइटंस के विजय मलिक 19 मैच में 152 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर ही मौजूद हैं।
1. देवांक (पटना पाइरेट्स) – 221 पॉइंट्स
2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 196 पॉइंट्स
3. अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 183 पॉइंट्स
4. अजीत चव्हाण (यू मुम्बा) – 153 पॉइंट्स
5. विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस) – 152 पॉइंट्स
ऑरेंज बैंड की रेस में टॉप पर कौन?
टॉप डिफेंडर की रेस में बेंगलुरु बुल्स के नितिन रावल 18 मैच में 65 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरजा शादलू 19 मैच में 64 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। हरियाणा स्टीलर्स के राहुल सेतपाल 19 मैच में 57 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पटना पाइरेट्स के अंकित 17 मैच में 56 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं और बंगाल वॉरियर्स के फज़ल अत्राचली भी 18 मैच में 56 पॉइंट के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
1. नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) – 65 पॉइंट्स
2. मोहम्मदरजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) – 64 पॉइंट्स
3. राहुल सेतपाल (हरियाणा स्टीलर्स) – 57 पॉइंट्स
4. अंकित (पटना पाइरेट्स) – 56 पॉइंट्स
5. फज़ल अत्राचली (बंगाल वॉरियर्स) – 56 पॉइंट्स
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन