PKL 12 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 30 तक

तमिल थलाइवाज की जीत के साथ धमाकेदार वापसी, बेंगलुरु बुल्स ने भी मारी बाजी।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) में 12 सितम्बर को 2 मुकाबले खेले गए और जयपुर लेग की शुरुआत हुई। पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स ने मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स को 28-23 से हराया। दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज ने बंगाल वॉरियर्स को 46-36 से मात दी और अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयां ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट लिए और डिफेंस में दीपक शंकर ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट लिए। इसके अलावा डिफेंस में बुल्स के सत्यप्पा मट्टी ने भी 4 टैकल पॉइंट लिए।
जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से आज नितिन कुमार ने सुपर 10 नहीं लगाया और 8 रेड पॉइंट ही ले सके। उनके अलावा जयपुर के सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे और इसी वजह से उन्हें कम स्कोर वाले मैच में हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज की तरफ से कप्तान अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाया और 17 रेड पॉइंट लेकर टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया। डिफेंस में रौनक ने 4 और आशीष एवं हिमांशु ने 3-3 टैकल पॉइंट लिए।
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल ने सुपर 10 के साथ 13 रेड पॉइंट लिए लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर सके और इसी वजह से बंगाल की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा।
PKL 12 पॉइंट्स टेबल:

PKL 12 के 15वें दिन के बाद दबंग दिल्ली टॉप पर कायम है। बेंगलुरु बुल्स तीसरी जीत के साथ पांचवें और तमिल थलाइवाज दूसरी जीत के साथ सीधे छठे स्थान पर पहुंच गई है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम हार के साथ सातवें स्थान पर चली गई है और बंगाल वॉरियर्स की टीम 5 मैचों में चौथी हार और खराब स्कोर अंतर के कारण आखिरी स्थान पर चली गई है।
सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के साथ देवांक दलाल फिर से टॉप पर पहुंचे
PKL 12 के 15वें दिन के बाद बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल 76 पॉइंट के साथ फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं। दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक 75 रेड पॉइंट के साथ अब दूसरे और पटना पाइरेट्स के अयान लोचब 67 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर चले गए हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स के नितिन कुमार 63 रेड पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं और बेंगलुरु बुल्स के अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयां 49 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
- 1. देवांक दलाल (बंगाल वॉरियर्स) – 76 पॉइंट्स
- 2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 75 पॉइंट्स
- 3. अयान लोचब (पटना पाइरेट्स) – 67 पॉइंट्स
- 4. नितिन कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 63 पॉइंट्स
- 5. अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयां (बेंगलुरु बुल्स) – 49 पॉइंट्स
गौरव खत्री सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के साथ टॉप पर कायम
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 15वें दिन के बाद पुनेरी पलटन के गौरव खत्री 19 टैकल पॉइंट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। बेंगलुरु बुल्स के दीपक शंकर 17 पॉइंट के साथ सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
यूपी योद्धा के कप्तान सुमित और यू मुम्बा के लोकेश घोसलिया 15-15 टैकल पॉइंट के साथ अब संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा पुनेरी पलटन के गुरदीप और दबंग दिल्ली के फज़ल अत्राचली भी 15 पॉइंट के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर ही हैं।
- 1. गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) – 19 पॉइंट्स
- 2. दीपक शंकर (बेंगलुरु बुल्स) – 17 पॉइंट्स
- 3. सुमित (यूपी योद्धा) – 15 पॉइंट्स
- 4. फज़ल अत्राचली (दबंग दिल्ली) – 15 पॉइंट्स
- 5. गुरदीप (पुनेरी पलटन)/लोकेश घोसलिया (यू मुंबा) – 15 पॉइंट्स
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.