PKL 9: ईरानी जोड़ी फजल और नबीबख्श को पुनेरी पलटन ने खरीदा

(Courtesy : PKL)
ईरानियन ऑलराउंडर के लिए जमकर बोली लगी।
ईरान के दिग्गज डिफेंडर फजल अत्राचली के लिए ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लगी। वो पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर बने। पुनेरी पलटन ने उनके लिए 1 करोड़ 38 लाख की बोली लगाकर उन्हें खरीदा। ऐसे में अब वो पुनेरी पलटन की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी डिफेंडर हैं। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वो लीग में 300 से ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले एकमात्र विदेशी डिफेंडर हैं। पिछले तीन सीजन से उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस दौरान काफी ज्यादा प्वॉइंट यू-मुम्बा के लिए हासिल किए। फजल के अंदर लीड करने की भी काबिलियत है और पुनेरी पलटन उन्हें अगले सीजन के लिए अपना कप्तान भी नियुक्त कर सकती है।
नबीबख्श को भी पुनेरी पलटन ने खरीदा
दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबीबख्श के लिए पीकेएल के 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी। उन्हें 87 लाख की रकम में पुनेरी पलटन ने अपनी टीम में शामिल किया। मोहम्मद नबीबख्श का परफॉर्मेंस पिछले कुछ सीजन से बंगाल वॉरियर्स के लिए काफी अच्छा रहा था और यही वजह है कि उनके लिए इतनी महंगी बोली लगी।
जैसे ही ऑक्शन शुरू हुआ सबसे पहले गुजरात जायंट्स ने नबीबख्श के लिए बोली लगाई और उसके बाद पटना पाइरेट्स ने भी दिलचस्पी दिखाई। दोनों टीमों के बीच कुछ देर तक बिडिंग वॉर चला और इसके बाद और टीमें भी बिड में कूद पड़ीं और आखिर में पुनेरी पलटन ने भारी-भरकम रकम देकर उन्हें टीम में शामिल कर लिया।
बंगाल वॉरियर्स के लिए नबीबख्श ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन
ईरानियन ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श पिछले दो सीजन से बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा थे। हालांकि उनका परफॉर्मेंस बीते पीकेएल सीजन काफी खराब रहा था। ऑलराउंडर के तौर पर टीम के स्टार प्लेयर नबीबख्श बिल्कुल भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। रेडिंग में उन्होंने 20 मैचों में 108 प्वॉइंट हासिल किए थे और डिफेंस में भी उनका परफॉर्मेंस औसत से नीचे रहा। हालांकि नबीबख्श एक ऐसे प्लेयर हैं जो कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं। सातवें सीजन में बंगाल वॉरियर्स को पीकेएल का टाइटल दिलाने में उनका काफी अहम योगदान था और उनके जैसा उपयोगी प्लेयर मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। वो अहम मौकों पर प्वॉइंट लाने में माहिर हैं और कोई मौकों पर टीम को ऑल आउट से बचा लेते हैं। शायद यही वजह है कि पुनेरी पलटन ने उनके लिए इतनी महंगी बोली लगाई।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग 11, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज