Pro Kabaddi 9: पीकेएल टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
वीवो प्रो कबड्डी प्लेयर्स की नीलामी 5 और 6 अगस्त 2022 को होनी है, जिसमें पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी।
Pro Kabaddi टीमों ने सीजन 9 की नीलामी से पहले 'एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स', 'रिटेन्ड यंग प्लेयर्स' और 'न्यू यंग प्लेयर्स' के रेटेन्शन की घोषणा कर दी है। अब तक तीन कैटेगरी में कुल 111 खिलाड़ियो को रिटेन किया गया है जिनमें 19 'एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स' (इआरपी), 13 'रिटेन्ड यंग प्लेयर्स' (आरवायपी), 38 'न्यू यंग प्लेयर्स' (एनवायपी) कैटेगरी में शामिल हैं।
मालूम हो कि पीकेएल सीजन 9 को साल के अंत में होने की संभावना है और उससे पहले सभी फैंचाइजी खिलाड़ियों को जुटाने और टीम को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहीं हैं। इस साल 41 फ्रैंचाइजियों ने 41 'न्यू यंग प्लेयर्स को नामित किया है। रिटेन नहीं किए गए खिलाड़ियों को मुंबई में 5 और 6 अगस्त, 2022 को होने वाली नीलामी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
स्पोर्ट्स लीग, डिज़नी स्टार इंडिया के सीईओ और वीवो प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर, अनुपम गोस्वामी ने कहा कि: “वीवो प्रो कबड्डी के कुछ स्टार खिलाड़ियों की देश भर में फैन फॉलोइंग है और हमें विश्वास है कि इस नीलामी में उन्हें लेने कि लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे नए टीम स्क्वॉड का निर्माण होगा और आगामी सीजन 9 में खेल का स्तर और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगा।”
टीमों द्वारा बरकरार रखे गए टैलेंट पूल में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। एक ओर जहां बंगाल वॉरियर्स ने मनिंदर सिंह को रिटेन किया है तो यू मुंबा ने रिंकू को रिटेन किया है। जबकि यूपी योद्धा ने नितेश कुमार को रिटेन किया है।
पीकेएल 9 के लिए एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स की लिस्ट
बंगाल वारियर्स - मनिंदर सिंह, मनोज गौड़ा के, आकाश पिकलमुंडे
बेंगलुरु बुल्स - महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, मोरे जी बी
दबंग दिल्ली के.सी - विजय
गुजरात जायंट्स - सोनू
हरियाणा स्टीलर्स - 0
जयपुर पिंक पैंथर्स - अर्जुन देशवाल, साहुल कुमार
पटना पाइरेट्स - मोहम्मदरेज़ा शादलौई चियानेह (एफ), साजिन चंद्रशेखर, नीरज कुमार, मोनू
पुनेरी पलटन - सोमबीर, अबिनेश नादराजन
तमिल थलाइवाज - अजिंक्य अशोक पवार
तेलुगु टाइटन्स - 0
यू मुंबा - रिंकू
यूपी योद्धा - नितेश कुमार
पीकेएल 9 के लिए टीमों रिटेन किए गए अन्य खिलाड़ी
दबंग दिल्ली - नवीन कुमार (युवा रिटेनी)
पुनेरी पलटन - असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, गोविंद गुर्जर,
संकेत सावंत, बादल सिंह, आदित्य शिंदे
यूपी योद्धा - सुरेंद्र गिल, सुमित सांगवान, आशु सिंह (युवा रिटेनी)
वीवो पीकेएल प्लेयर ऑक्शन का सीधा प्रसारण 5 और 6 अगस्त को शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार