PKL 9: टॉप 10 डिफेंडर्स जिनपर रहेगी पीकेएल ऑक्शन में सबकी नजर
पीकेएल ऑक्शन में इन डिफेंडर्स पर लग सकती है बड़ी बोली।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 9 के ऑक्शन में महज 5 दिन ही रह गए हैं। सभी टीमों ने रिटेन्ड खिलाड़ियों का एलान कर दिया है। इस पीकेएल सीजन के लिए कुल 111 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जिसमें 19 एलीट रिटेन्ड कैटेगरी, 13 रिटेन्ड यंग प्लेयर्स, और 38 न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी में शामिल हैं। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में ज्यादातर रेडर्स शामिल हैं। लेकिन एक टीम की जीत में डिफेंडर्स का भी रेडर्स के ही बराबर अहम योगदान होता है। आइए जानते हैं टॉप टेन डिफेंडर्स की जिन्हें रिटेन तो नहीं किया गया लेकिन 5 और 6 अगस्त को मुंबई में होने वाले ऑक्शन में इन पर टीमों की नजर होगी:
10. बाजीराव होडगे
पिछले कुछ सीजन्स में बंगाल वॉरियर्स के लिए सबसे मजबूत डिफेंस पिलर साबित हुए बाजीराव होडगे प्रो कबड्डी लीग के सबसे प्रमुख राइट कवर डिफेंडर हैं। उन्होंने अब तक 61 मैच खेले हैं और 95 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 246 टैकल किए जिसमें 90 सक्सेसफुल टैकल और 156 अनसक्सेसफुल टैकल शामिल हैं। पीकेएल में इनका टैकल सक्सेस रेट 36.58% है।
9. परवेश भैंसवाल
सीजन 8 में गुजरात जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा प्वांइट्स हासिल करने के बावजूद लेफ्ट कवर डिफेंडर परवेश भैंसवाल टीम में रिटेन नहीं हो पाए। उन्होंने पिछले सीजन 23 मैचों में 56 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। जिसमें 2 हाई-5 और 10 सुपर टैकल शामिल है। वहीं उनका टैकल स्ट्राइक रेट 54% का रहा। भैंसवाल अपने ब्लॉक के लिए जाने जाते हैं। ब्लॉक एक ऐसा दांव है जो अक्सर एक एटैकिंग रेडर को ताकत के साथ रोक देता है।
8. विशाल प्रभाकर माने
राइट कवर डिफेंस के माहिर विशाल माने ने कॉर्नर डिफेंडरों के साथ मिलकर अपने डिफेंस से विपक्षी खेमें में दहशत पैदा कर देते हैं। उन्होंने अब तक 134 मैच खेले हैं और 203 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 538 टैकल किए हैं। पीकेएल में इनका टैकल सक्सेस रेट 36% है। पीकेएल 5 में पटना पाइरेट्स ने माने के नीलामी में 36.5 लाख में खरीदा था।
7. जोगिंदर नरवाल
लेफ्ट कार्नर डिफेंडर जोगिंदर अपनी सटीक डिफेंस और चपलता से विपक्षी टीम को सांस तक नहीं लेने देते हैं। उन्होंने अपने पीकेएल (PKL) करियर की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स के साथ की थी।नरवाल ने अब तक 101 मैच खेले हैं और 209 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 445 टैकल किए जिसमें 192 सक्सेसफुल टैकल और 253 अनसक्सेसफुल टैकल शामिल हैं। पीकेएल में इनका टैकल सक्सेस रेट 43% है।
6. गिरीश मारुति एर्नाक
लेफ्ट कार्नर डिफेंडर गिरीश ने अब तक 125 मैच खेले हैं और 318 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 690 टैकल किए जिसमें293सक्सेसफुल टैकल और 397 अन सक्सेसफुल टैकल शामिल हैं। पीकेएल में इनका टैकल सक्सेस रेट 42% है।
5. रविंदर पहल
प्रो कबड्डी लीग के बेस्ट में लेफ्ट कार्नर डिफेंडर में से एक, रविंदर पहल को पीकेएल का सबसे स्मार्ट, एथलेटिक और टेक्निकली सांउड डिफेंडर माना जाता है। रविन्द्र पहल प्रो कबड्डी लीग में राइट-कॉर्नर की पोजीशन पर खेलते हैं। पलक झपकने की फुर्ती के साथ अपने विरोधी को चित कर देने की कला के कारण ही उनके साथियों ने उनका निक नेम ‘द हॉक’ रखा है।
पहल ने अब तक 120 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 352 प्वॉइंट्स हासिल किए है। इस दौरान उन्होंने 707 टैकल किए जिसमें 319 सक्सेसफुल टैकल और 388 अनसक्सेसफुल टैकल शामिल हैं। पीकेएल में इनका टैकल सक्सेस रेट 45% है।
4. फजल अत्राचली
इरान के 30 वर्षीय लेफ्ट कार्नर डिफेंडर फजल अत्राचली ने आते ही जबरदस्त प्रभाव छोड़ा और सुरेंन्द्र नाडा को डिफेंस में रिप्लेस किया। फजल का टैकल रेट उम्दा है। पीकेएल 4 में उन्होंने पटना के लिए खेला और टीम की खिताबी जीत मे मदद की और उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'डिफेंडर ऑफ द सीजन' पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने 125 मैचों में 372 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं जिसमें उनका टैकल सक्सेस स्ट्राइक रेट 56% है।
3. सुरेंद्र नाडा
पीकेएल (PKL) में सुमों के नाम से मशहूर जोड़ी के ‘सु’ सुरेंद्र नाडा इस प्रोफेशनल लीग के सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक हैं। नाडा ने अपने पीकेएल करियर की शुरुआत यू मुंबा से की और देखते ही देखते मोहित के साथ सबसे बेहतरीन जोड़ी बनने में कामयाब रहे। बाद में उन्होंने बेंगलूरू बुल्स की भी कप्तानी संभाली।
सुरेंद्र ने 92 मैचों में 291 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने अब तक 513 टैकल किए हैं जिसमें 247 सक्सेसफुल टैकल और 266 अनसक्सेसफुल टैकल शामिल है। नाडा का टैकल सक्सेस स्ट्राइक रेट 48% है।
2. सौरभ नंदाल
सीजन 8 में बंगलुरू बुल्स के सबसे भरोसेमंद डिफेंडर्स में से एक, राइट कार्नर डिफेंडर सौरभ नंदाल भले ही सीजन के ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं हो पाए हों लेकिन उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीमों की नजर उनपर होंगी। पीकेएल (PKL) 8 में उनके प्रदर्शन औसत से अच्छा रहा और उन्होंने 24 मैचों में 69 प्वांइट्स हासिल किए जिसमें 6 हाई-5 और 2 सुपर टैकल शामिल है। वहीं उनका टैकल स्ट्राइक रेट 62% का रहा।
1. सागर राठी
तमिल थलाइवाज के डिफेंडर सागर राठी ने सीजन 8 में अच्छा प्रदर्शन किया और 22 मैचों में 83 प्वांइट्स हासिल किया। थलाइवाज के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वो फ्रैंचाइजी की नजर में नहीं आ पाए और उनको रिटेन नहीं किया गया। 8 हाई-5 और 8 सुपर टैकल शामिल है। वहीं उनका टैकल स्ट्राइक रेट 57% का रहा।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा