प्रो कबड्डी लीग में रिशिड्यूल हुए गुजरात और बेंगलुरु के मैच
(Courtesy : PKL )
कोरोना के नए मामलों की वजह से कई मैचों को स्थगित करना पड़ा है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है लेकिन इसपर कोरोना वायरस का साया अब भी बरकरार है। कोरोना महामारी की वजह से इस लीग पर दो साल तक ब्रेक लगा लेकिन दिसंबर में एक बार फिर इसकी दमदार वापसी हुई। टूर्नामेंट के सारे मैच इस बार शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं।
टूर्नामेंट का आयोजन कर रही मशाल स्पोर्ट्स ने खिलाड़ियों और टीम स्टॉफ के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए प्रो कबड्डी लीग के कुछ और मैचों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
शेड्यूल के अनुसार इस शुक्रवार को तीन मैच होने थे, लेकिन अब केवल दो ही मैच होंगे। हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच होने वाला मुकाबला पहले के ही मुताबिक होगा। वहीं दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा। इन दोनों टीमों को क्रमश: बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेलना था। दोनों टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हैं।
प्रो कबड्डी लीग पर नजर रखने वाले एक सूत्र के अनुसार, “दोनो टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं इसलिए किसी भी टीम के लिए मैदान में टीम उतारना मुश्किल होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंचो को आगे बढ़ाकर संक्रमित खिलाड़ियों को आईशोलेशन में भेज दिया है।”
कोरोना महामारी से प्रभावित रहा है मौजूदा सीजन
टूर्नामेंट के आयोजक प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 को शुरू से ही सख्त बायो-बबल के दायरे में ही आयोजित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन बबल को ना मानने और उलंघन की वजह से कई मैचों को स्थगित करने पड़े हैं। गुजरात जाएंट्स, बेंगलुरू बुल्स, पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स जैसी टीमों के मैच पहले ही रिशिड्यूल हो चुके हैं।
सीजन 8 प्लेऑफ के करीब पहुंच गया है और ऐसे वक्त में बायो-बबल का उल्लंघन बहुत खतरनाक हो सकता है। लीग को अंत तक सफल रखने के लिए यह जरूरी है कि सभी सावधानी बरतें और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। मैचों के बार-बार रिशिड्यूल होने से कबड्डी प्रशंसक निराश तो होंगे लेकिन पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को खिलाकर उनके स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाला जा सकता है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार