अनूप कुमार: मोहित गोयत, असलम इनामदार अपने पीक पर खेल रहे हैं
(Courtesy : PKL )
हार के बाद तमिल थलाइवाज प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो गई है।
बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 के 121वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को 43-31 से हरा दिया। इस हार के साथ ही तमिल थलाइवाज प्लेऑफ्स की दौर से बाहर हो गई है और पुनेरी पलटन इस सीजन में पहली बार टॉप छह टीमों में शामिल हो गई है। टीम की जीत में मोहित गोयत और असलम इनामदार का काफी अहम योगदान रहा और कोच अनूप कुमार ने भी इन खिलाड़ियों की तारीफ की।
इस जीत ने पुनेरी पलटन के पीकेएल 8 के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। टीम लीग टेबल में फिलहाल 60 अंको के साथ छठे पायदान पर है। मैच के बाद मोहित गोयत और असलम इनामदार के बारे में पूछे गए सवाल पर दिग्गज अनूप कुमार ने कहा, “दोनों मोहित गोयत और असलम इनामदार अपने पीक पर खेल रहे हैं और कोई भी खिलाड़ी अपने पीक पर हो तो टीमें इन्हें नहीं छेड़ती है। वे इन्हें अधिकतर एव्याड करने की कोशिश करती हैं।"
उन्होंने कहा, "टीमों में डर रहता है कि यह इतना बड़ा रेडर है कहीं छेड़ने के चक्कर में गलती से प्वांइट्स का नुकसान ना हो जाए। विपक्षी टीम के खिलाड़ियों में डर रहता है कहीं गलती की वजह से उनकी टीम हार ना जाए। कोच की डांट का भी प्रेशर रहता है। यही प्रेशर असलम और मोहित ने सभी टीमों पर बनाए रखा है और अच्छा स्कोर कर रहे हैं।”
तमिल थलाइवाज पर जीत अहम
तमिल थलाइवाज के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम का मोराल भी काफी बढ़ा है। इसपर अनूप कुमार ने कहा, “टीम काफी मोटिवेटेड है। हमारी टीम को प्लेऑफ जैसे मौके पर मिली जीत काफी महत्वपूर्ण है। करीब सात से आठ टीमें अभी भी प्लेऑफ्स की फाइट में हैं। ऐसे मौके पर जीत मिलने से काफी मोटिवेशन मिलता है और प्लेयर अगले मैच में और ज्यादा इनर्जी से खेलता है।”
- PKL 11: टॉप पांच कोच जो पुनेरी पलटन में ले सकते हैं बीसी रमेश की जगह
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- HAR vs BEN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 92, PKL 11
- TEL vs UP Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 91, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच कोच जो पुनेरी पलटन में ले सकते हैं बीसी रमेश की जगह
- PKL 11: टॉप पांच युवा डिफेंडर्स जिन्होंने नोएडा लेग में किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: टॉप पांच युवा रेडर्स जिन्होंने नोएडा लेग में किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: मनिंदर सिंह और उनकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है, कप्तान फजल अत्राचली ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: आशु मलिक और मेरे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन के बाद कही बड़ी बात