टॉप चार WWE सुपरस्टार्स जो Backlash 2024 के बाद बन सकते हैं Cody Rhodes के अगले चैलेंजर

Cody Rhodes ने बैकलैश में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।
कोडी रोड्स (Cody Rhodes), WrestleMania 40 में रोमन रेंस को हराकर पहली बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हाल ही में ड्राफ्ट हुआ है, जिसमें बताया गया कि जो चैंपियन जहां हैं उसी ब्रांड में रहेंगे। यानी कोडी रोड्स अब SmackDown का हिस्सा हैं और आगे चलकर ब्लू ब्रांड के रेसलर्स ही उन्हें चैलेंज कर सकेंगे।
द अमेरिकन नाइटमेयर ने हाल ही में Backlash 2024 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। अब सवाल है कि कोडी का सामना अगले मैच में किससे हो सकता है। आइए जानते हैं उन 4 संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में, जिनके खिलाफ कोडी रोड्स को आने वाले समय में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है।
कोडी रोड्स vs एलए नाइट
एजे स्टाइल्स के मौजूदा प्रतिद्वंदी एलए नाइट को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। जब रोमन रेंस चैंपियन था, तब द मेगास्टार उन्हें 2 बार हराने के करीब पहुंच गए थे लेकिन ब्लडलाइन के दखल के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी। चूंकि अब चैंपियनशिप के इर्द-गिर्द ब्लडलाइन का साया भी नहीं है, इसलिए संभव है कि नाइट को एक बार फिर टॉप पर पहुंचने का अवसर मिल सकता है।
कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ
रोमन रेंस जबसे ब्रेक पर गए हैं तभी से सोलो सिकोआ ने द ब्लडलाइन को टेकओवर किया हुआ है। ब्लडलाइन का नया रूप अधिक क्रूर और खतरनाक दिखाई दे रहा है। चूंकि सिकोआ एक ट्राइबल चीफ की तरह रिएक्ट कर रहे हैं और वो SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं। ऐसे में संभव है कि सिकोआ टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ये गौर करने वाली बात है कि रोमन रेंस चैंपियन बनने के बाद ज्यादा पावरफुल बने थे और सोलो सिकोआ भी कुछ उसी राह पर चलने की कोशिश कर सकते हैं।
कोडी रोड्स vs बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले को भी कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने की संभावनाएं हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में कार्मेलो हेज ने लैश्ले को बताया था कि कैसे उनका चैंपियनशिप विनिंग मोमेंट बहुत खास रहा था। लैश्ले इस बात को पर्सनल लेवल पर लेकर चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए आगे आ सकते हैं। आपको बता दें कि लैश्ले को आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका साल 2022 में मिला था। अब संभव है कि लंबे अरसे के बाद वो दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिशों में जुट सकते हैं।
कोडी रोड्स vs शिंस्के नाकामुरा
हाल ही में हुए WWE Draft 2024 में शिंस्के नाकामुरा को SmackDown रोस्टर का हिस्सा बनाया गया है। याद दिला दें कि कोडी रोड्स की WrestleMania 40 से पूर्व नाकामुरा के साथ फ्यूड धमाकेदार साबित हुई थी। नाकामुरा का कहना था कि वो कोडी रोड्स के वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर करने वाले हैं। खैर इसके बावजूद कोडी चैंपियन बन गए हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि अब द अमेरिकन नाइटमेयर की मुश्किलें बढ़ाने के लिए नाकामुरा उनकी चैंपियनशिप को निशाना बना सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड