PKL 9 - पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगे तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स
(Courtesy : PKL)
दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन में रविवार को कुल मिलाकर तीन मैच खेले जाएंगे और दिन का दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं। तेलुगु टाइटंस को अपने पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बंगाल वॉरियर्स की बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ उन्हें भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में ये मैच काफी रोमांच साबित हो सकता है। आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और आंकड़े क्या कहते हैं।
स्क्वाड
तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस की टीम इस बार सितारों से सजी हुई है। एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम के पास मौजूद हैं। तेलुगु टाइटंस के रेडिंग डिपार्टमेंट को अगर देखें तो ये स्टार प्लेयर्स से भरी हुई नजर आती है। सिद्धार्थ देसाई, मोनू गोयत, अभिषेक सिंह, अंकित बेनीवाल, रजनीश और विनय जैसे बेहतरीन रेडर टीम के पास मौजूद हैं। इसके अलावा डिफेंस में भी कई बेहतरीन प्लेयर हैं। उनके पास सुरजीत सिंह और परवेश भैंसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा रविंदर पहल और विशाल भारद्वाज भी टाइटंस के खेमे में मौजूद हैं। हालांकि इन सबके बावजूद टाइटंस को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी दिखी। रविंदर पहल और मोनू गोयत जैसे दिग्गज पूरी तरह फ्लॉप रहे। वहीं सिद्धार्थ देसाई भी कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में टीम बेहतर तालमेल के साथ दूसरे मैच में उतरना चाहेगी।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
सिद्धार्थ देसाई, मोनू गोयत, विनय, रविंदर पहल, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज और प्रवेश भैंसवाल।
बंगाल वॉरियर्स
बंगाल वॉरियर्स ने सातवें सीजन में दबंग दिल्ली को हराकर पहली बार पीकेएल का टाइटल जीता था लेकिन पीकेएल का 8वां सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 22 में से केवल 9 मुकाबले जीते थे और 10 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनके तीन मैच टाई रहे थे। प्वॉइंट्स टेबल में बंगाल वॉरियर्स की टीम 9वें पायदान पर रही थी। हालांकि इस बार टीम में कई अनुभवी प्लेयर मौजूद हैं। गिरीश एर्नाक जैसा दिग्गज डिफेंडर उनके पास हैं और पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था। उन्होंने मैच के शुरूआती ही मिनटों में हाई फाईव लगा दिया था। हालांकि कप्तान मनिंदर सिंह और श्रीकांत जाधव उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे। मनोज गौड़ा ने जरूर काफी प्रभावित किया था और अहम प्वॉइंट्स लिए थे। दीपक हूडा ने निराश किया था।
बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, मनोज गौड़ा, गिरीश एर्नाक, शुभम शिंदे, आशीष सांगवान और प्रवीण सेतपाल।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अभी तक पीकेएल में हुए मुकाबलों में बंगाल वॉरियर्स की टीम पूरी तरह से हावी रही है। टाइटंल और वॉरियर्स के बीच अभी तक कुल मिलाकर 18 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से 10 मैच बंगाल वॉरियर्स ने जीते हैं और सिर्फ तीन ही मैचों में तेलुगु टाइटंस को जीत मिली है। पांच मुकाबले टाई रहे हैं। इससे ये पता लगता है कि बंगाल का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि इस बार तेलुगु टाइटंस की टीम बीते कुछ सीजन के मुकाबले काफी अलग है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
तेलुगु टाइटंस में एक बार फिर सबकी निगाहें सिद्धार्थ देसाई पर होंगी। वो जरूर दूसरे मैच में बेहतर करना चाहेंगे। वहीं टीम के डिफेंस से भी फैंस को काफी उम्मीदें होंगे। डिफेंस में सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं। वहीं बंगाल वॉरियर्स की बात करें तो उनकी सबसे बड़ी उम्मीद मनिंदर सिंह ही होंगे। अगर वो चल गए तो अकेले दम पर टीम को जीत दिला देंगे।
सफलता का मंत्र
तेलुगु टाइटंस के पास स्टार प्लेयर भले ही मौजूद हैं लेकिन उनके बीच पहले मैच में तालमेल की कमी साफ दिखी थी। उन्हें इस मैच में खिलाड़ियों के आपस का तालमेल सही करना होगा। इसके अलावा सिद्धार्थ देसाई का भी चलना काफी जरूरी होगा। वहीं बंगाल वॉरियर्स के लिए सफलता का मंत्र उनके कप्तान मनिंदर सिंह का फॉर्म है। पहले मैच में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और टीम को हार मिली थी। इसलिए उन्हें जरूर इस मैच में अच्छा खेल दिखाना होगा।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडिंग - विनय (तेलुगु टाइटंस) और मनोज गौड़ा (बंगाल वॉरियर्स)
डिफेंस -प्रवेश भैंसवाल (तेलुगु टाइटंस), विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटंस), गिरीश एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) और आशीष सांगवान (बंगाल वॉरियर्स)।
क्या आप जानते हैं ?
तेलुगु टाइटंस बीते सीजन सबसे निचले पायदान पर रही थी। उन्होंने 22 में से केवल एक ही मैच जीता था और 17 मैचों में उन्हें हार मिली थी। वहीं तेलुगु टाइटंस अभी तक एक बार फिर पीकेएल के फाइनल में नहीं पहुंची है।
तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन