प्रो रेसलिंग लीग 2026: नए नियम, फॉर्मेट, सभी टीमों के स्क्वाड और भी बहुत कुछ

प्रो रेसलिंग लीग 2026 में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी।
भारत की प्रमुख फ्रेंचाइज़ी-आधारित कुश्ती लीग प्रो रेसलिंग लीग (Pro Wrestling League 2026) गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को अपने बहुप्रतीक्षित पांचवें सीजन के साथ वापसी करने जा रही है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू हो रहा पीडब्लूएल 2026 छह फ्रेंचाइजियों, ओलंपिक पदक विजेताओं, विश्व चैंपियनों और भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा पहलवानों के साथ एक अत्यंत प्रतिस्पर्धी और रोमांचक सीजन पेश करने के लिए तैयार है। संतुलन, गहराई और अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता पर आधारित यह सीजन लीग के नए और सशक्त स्वरूप को दर्शाता है।
सीजन का उद्घाटन मुकाबला यूपी डॉमिनेटर्स और पंजाब रॉयल्स के बीच होगा, जो पेशेवर संचालन, एथलीट-फर्स्ट संरचना और प्रतिस्पर्धात्मक निष्पक्षता पर लीग के नए फोकस की झलक देगा।
पीडब्लूएल 2026 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 4 और सोनी टेन 5 पर रात 8:00 बजे से किया जाएगा। डबल-हेडर मुकाबले शाम 6:00 बजे से शुरू होंगे, जबकि सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
संतुलन और स्पष्ट उद्देश्य पर आधारित नया रूप
व्यापक नीलामी प्रक्रिया के बाद, प्रो रेसलिंग लीग 2026 की टीमें रणनीतिक रोस्टर निर्माण की ओर स्पष्ट बदलाव को दर्शाती हैं। फ्रेंचाइजियों ने केवल बड़े नामों में ही नहीं, बल्कि ऐसे पहलवानों में निवेश किया है जो प्रत्येक टाई में होने वाले नौ बाउट्स—पांच पुरुष और चार महिला भार वर्ग—में निरंतर प्रदर्शन देने में सक्षम हों। यह सब राउंड-रॉबिन लीग फॉर्मेट के तहत होगा।
शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, ऐसे में 15 जनवरी से शुरू हो रही लीग में हर बाउट निर्णायक महत्व रखेगी। ग्रैंड फिनाले 1 फरवरी 2026 को खेला जाएगा।
पीडब्लूएल 2026 की चैंपियन टीम को ₹1.5 करोड़ की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को ₹75 लाख दिए जाएंगे। व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी सम्मानित किया जाएगा—प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को ₹2.5 लाख, डेली प्लेयर ऑफ द मैच को ₹50,000 और फाइटर ऑफ द मैच को ₹25,000 का पुरस्कार मिलेगा।
नया और रोमांचक फॉर्मेट
पीडब्लूएल 2026 के बाउट्स को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है, जिससे हर मुकाबले का समापन और अधिक रोमांचक हो सके और पहलवानों को अंत तक आक्रामक बने रहने के लिए प्रोत्साहन मिले।
प्रत्येक बाउट ओलंपिक मानकों के अनुसार तीन-तीन मिनट के दो राउंड में खेला जाएगा। पहला राउंड तीन मिनट का होगा, जबकि दूसरे राउंड के अंतिम एक मिनट में हासिल किए गए अंकों को दोगुना गिना जाएगा। इससे मुकाबले में वापसी की संभावनाएं और मजबूत होंगी और बढ़त बनाने वाला पहलवान निष्क्रिय होकर मुकाबला समाप्त नहीं कर सकेगा।
सभी 6 टीमों के स्क्वॉड-
यूपी डॉमिनेटर्स
यूपी डॉमिनेटर्स पीडब्लूएल 2026 की सबसे संतुलित टीमों में से एक के रूप में मैदान में उतरेंगे। टीम की अगुवाई दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता एंटिम पंघाल (53 किग्रा) कर रही हैं, जो नीलामी में सबसे महंगी भारतीय महिला पहलवान रहीं। उनके साथ निशा दहिया (62 किग्रा) और अंतरराष्ट्रीय पहलवान ओजो डामोला हन्ना (76 किग्रा) तथा ब्रिजेट मैरी ड्यूटी (57 किग्रा) शामिल हैं।
पुरुष वर्ग में मिखाइलोव वासिल (86 किग्रा) और आर्मन आंद्रेयास्यान (74 किग्रा) टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इसके अलावा राहुल दलाल और अंडर-17 व अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप रजत पदक विजेता जसपूरण सिंह (125 किग्रा) टीम को गहराई प्रदान करते हैं। 19 वर्षीय जसपूरण को पीडब्लूएल 2026 नीलामी में कैटेगरी-सी पहलवानों में सबसे ऊंची बोली मिली थी।
यूपी डॉमिनेटर्स के मुख्य कोच विनोद कुमार ने कहा, “हमारी टीम संतुलन और गहराई को ध्यान में रखकर बनाई गई है। पंजाब के खिलाफ पहला मुकाबला कठिन जरूर है, लेकिन यह हमें टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपनी ताकत दिखाने का मौका भी देता है। खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं और हमारा फोकस अनुशासन, संयम और निरंतरता पर है।”
अंतिम पंघल ने भी यही भावना दोहराते हुए कहा, “सीजन का पहला मुकाबला खेलने के साथ जिम्मेदारी भी जुड़ी होती है। इस लीग में हर बाउट मायने रखता है और हमारा लक्ष्य टीम को मजबूत शुरुआत दिलाना है। मुकाबला कड़ा है, लेकिन यही पीडब्लूएल की पहचान है।”
स्क्वॉड – यूपी डॉमिनेटर्स
पुरुष: मिखाइलोव वासिल (86 किग्रा), आर्मन आंद्रेयास्यान (74 किग्रा), राहुल दलाल (57 किग्रा), विशाल काली रमना (65 किग्रा), सागर (57 किग्रा), जसपूरण सिंह (125 किग्रा)
महिलाएं: अंतिम पंघल (53 किग्रा), निशा दहिया (62 किग्रा), ओजो दामोला हन्ना (76 किग्रा), ब्रिजेट मैरी ड्यूटी (57 किग्रा)
पंजाब रॉयल्स
पंजाब रॉयल्स पीडब्लूएल 2026 में विविध शैली और मजबूत संयोजन के साथ उतर रहे हैं। टीम की अगुवाई 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स रजत पदक विजेता एना गोदीनिज़ (62 किग्रा) कर रही हैं, जबकि भारतीय हैवीवेट दिनेश गुलिया (125 किग्रा) पुरुष वर्ग की अहम कड़ी हैं। 2023 अंडर-20 विश्व चैंपियन प्रिया मलिक (76 किग्रा) भी टीम की मजबूती बढ़ाती हैं। उनके साथ आकाश (125 किग्रा) और चंद्रमोहन (74 किग्रा) शामिल हैं।
मुख्य कोच हरगोबिंद सिंह संधू ने कहा, “पहला मुकाबला सिर्फ अंकों के लिहाज़ से नहीं, बल्कि पूरे अभियान की दिशा तय करने के लिए अहम होता है। हमारी तैयारी मजबूत रही है और अभ्यास सत्रों में टीम ने सकारात्मक इरादा दिखाया है। यूपी डॉमिनेटर्स एक मजबूत टीम है, लेकिन हमारा ध्यान सभी भार वर्गों में अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू करने पर है।”
दिनेश गुलिया ने कहा, “पीडब्लूएल व्यक्तिगत टूर्नामेंट से अलग है। यहां हर बाउट टीम के नतीजे में योगदान देता है और इसी सामूहिक सोच के साथ हम इस सीजन में उतर रहे हैं।”
स्क्वॉड – पंजाब रॉयल्स
पुरुष: इस्लाम दुडाएव (65 किग्रा), दिनेश गुलिया (125 किग्रा), चिराग छिकारा (57 किग्रा), बागोमेदोव अडा (86 किग्रा), चंद्रमोहन (74 किग्रा), आकाश (125 किग्रा)महिला: एना गोदीनिज़ (62 किग्रा), रोकसाना ज़सीना (57 किग्रा), प्रिया मलिक (76 किग्रा), मीनाक्षी (53 किग्रा), रजनीता जांगड़ा (57 किग्रा), रौनक गुलिया (62 किग्रा)
हरियाणा थंडर्स
हरियाणा थंडर्स पीडब्लूएल 2026 में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों के साथ उतर रहे हैं। टीम की अगुवाई टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकी (53 किग्रा) कर रही हैं, जो ₹60 लाख के साथ लीग इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। उनके साथ 2024 पेरिस ओलंपिक रजत और 2020 टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इरीना कोलियाडेंको (62 किग्रा) शामिल हैं, जिससे महिला वर्ग बेहद मजबूत बनता है।
पुरुष वर्ग में तुल्गा तुमुर-ओचिर (65 किग्रा) और अशिरोव अशरफ (86 किग्रा) टीम को स्थिरता और गहराई प्रदान करते हैं।
मुख्य कोच वीरेंद्र दहिया ने कहा, “गुणवत्ता के साथ अपेक्षाएं भी बढ़ती हैं। चुनौती यही है कि फोकस बनाए रखें और तैयारी को मैट पर उतारें।”
स्क्वॉड – हरियाणा थंडर्स
पुरुष: तुमुर तुल्गा (65 किग्रा), अशिरोव अशरफ (86 किग्रा), अंकुश चंद राम (57 किग्रा), अनिरुद्ध गुलिया (125 किग्रा), परविंदर सिंह (74 किग्रा), सचिन (86 किग्रा)महिला: यूई सुसाकी (53 किग्रा), इरीना कोलियाडेंको (62 किग्रा), काजल ढोचैक (76 किग्रा), नेहा शर्मा (57 किग्रा), नेहा सांगवान (57 किग्रा)
महाराष्ट्र केसरी
महाराष्ट्र केसरी ने अनुभव और शारीरिक मजबूती पर भरोसा जताया है। टीम की अगुवाई पोलैंड के हैवीवेट रॉबर्ट बारान (125 किग्रा) कर रहे हैं, जो नीलामी में सबसे महंगे पुरुष पहलवान रहे। दीपक पुनिया (86 किग्रा) पुरुष मिडलवेट वर्ग को मजबूती देते हैं। महिला वर्ग में बिल्याना डुडोवा और मनीषा भनवाला टीम को निरंतरता प्रदान करती हैं।
मुख्य कोच अनिल कुमार मान ने कहा, “लीग कुश्ती में छोटे अंतर अहम होते हैं। हमारा लक्ष्य हर बाउट में प्रतिस्पर्धी बने रहना और सीजन के साथ लय बनाना है।”
स्क्वॉड – महाराष्ट्र केसरी
पुरुष: तेवान्यान वाज़गेन (65 किग्रा), रॉबर्ट बारान (125 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), अतिश ठोडकर (57 किग्रा), सुमित मलिक (57 किग्रा), यश (74 किग्रा)महिला: मनीषा भनवाला (57 किग्रा), बिल्याना डुडोवा (62 किग्रा), युसनेलिस गुज़मान (53 किग्रा), हर्षिता मोर (76 किग्रा), दीक्षा मलिक (76 किग्रा)
टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स
टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स की अगुवाई पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत (57 किग्रा) कर रहे हैं, जो भारत के सबसे युवा व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता हैं। उनके साथ हैवीवेट ओलेकसांद्र खोत्सियानिव्स्की (125 किग्रा) और युवा भारतीय खिलाड़ियों का मजबूत समूह है। मुंबई टीम से तेज़ गति और आक्रामक कुश्ती की उम्मीद की जा रही है।
मुख्य कोच चंद्र विजय सिंह ने कहा, “हमारा नजरिया सरल है—सकारात्मक कुश्ती और लगातार दबाव बनाना। इस लीग में मोमेंटम की बड़ी भूमिका होती है।”
स्क्वॉड – टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स
पुरुष: ओलेकसांद्र खोत्सियानिव्स्की (125 किग्रा), अमन सहरावत (57 किग्रा), मुकुल दहिया (86 किग्रा), रोहित रहल (65 किग्रा), नवीन मलिक (74 किग्रा)महिला: अलीना फिलिपोविक (57 किग्रा), ओल्हा पाडोशिक (62 किग्रा), कलोयान इवानोव (74 किग्रा), पूजा (53 किग्रा), ज्योति बेरवाल (76 किग्रा)
दिल्ली दंगल वॉरियर्स
दिल्ली दंगल वॉरियर्स पीडब्लूएल 2026 में भारतीय प्रतिभा और अनुभवी विदेशी पहलवानों के संतुलित संयोजन के साथ उतर रहे हैं। पुरुष वर्ग में मौजूदा अंडर-23 विश्व चैंपियन सुजीत कलकल (65 किग्रा) टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जो नीलामी में सबसे महंगे भारतीय पुरुष पहलवान बने। उनके साथ तुरान बैरामोव (74 किग्रा) और ईरानी शोमैन हादी वफाईपुर (86 किग्रा) जैसे अनुभवी अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं।
महिला वर्ग में अनास्तासिया अलपायेवा (76 किग्रा) और कार्ला अकोस्टा (57 किग्रा) के साथ सैरिका और अंजली जैसी भारतीय पहलवान टीम को मजबूती देती हैं।
मुख्य कोच जगमिंदर सिंह ने कहा, “अनुकूलन क्षमता निर्णायक होगी। हमारी टीम में विभिन्न शैलियों और भार वर्गों में विरोधियों को चुनौती देने की क्षमता है।”
स्क्वॉड – दिल्ली दंगल वॉरियर्स
पुरुष: तुरान बैरामोव (74 किग्रा), हादी वफाईपुर (86 किग्रा), सुजीत कलकल (65 किग्रा), शुभम कौशिक (57 किग्रा), रौनक (125 किग्रा)महिला: अनास्तासिया अलपायेवा (76 किग्रा), कार्ला अकोस्टा (57 किग्रा), सैरिका (53 किग्रा), अंजली (62 किग्रा)
दमदार शुरुआत के लिए तैयार सीजन
नौ बाउट्स प्रति टाई के साथ, जहां भारतीय शीर्ष पहलवान, ओलंपिक पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन आमने-सामने होंगे, पीडब्लूएल 2026 पहले मुकाबले से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा का वादा करता है।
जब यूपी डॉमिनेटर्स और पंजाब रॉयल्स कल नोएडा में मैट पर उतरेंगे, तो यह सिर्फ नए सीजन की शुरुआत नहीं, बल्कि भारत की पेशेवर कुश्ती यात्रा के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।
प्रो रेसलिंग लीग 2026 कब शुरु होगा?
टूर्नामेंट का पांचवां सीजन 15 जनवरी को शुरू होगा और 1 फरवरी तक चलेगा।
प्रो रेसलिंग लीग 2026 कहां पर आयोजित होगा?
प्रो रेसलिंग का आगामी सीजन नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.