Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

तीन बड़े कारण क्यों Roman Reigns vs Cody Rhodes 3.0 जरूर होना चाहिए: WWE

Published at :September 23, 2024 at 3:04 PM
Modified at :September 23, 2024 at 3:04 PM
Post Featured Image

सावन सोलंकी


रोमन रेंस और कोडी रोड्स हाल ही में नई ब्लडलाइन से निपटने के लिए एक साथ हुए हैं।

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood) 2024 होने वाला है। इस इवेंट में रेसलिंग के दो सबसे बड़े दुश्मन रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करेंगे। हालांकि, मैनेजमेंट के द्वारा रोमन रेंस और कोडी रोड्स को साथ लाना किसी भी प्रकार से कोई तालमेल नहीं दिख रहा है।

आप जानते ही होंगे कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने लगातार दो बार रेसलमेनिया में एक-दूसरे का सामना किया है। इसी वजह से क्रिएटिव टीम के द्वारा रेंस और रोड्स की स्टोरीलाइन को रिक्रिएट किया जाना चाहिए। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़े कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते रोमन रेंस vs कोडी रोड्स 3.0 जरूर होना चाहिए।

3. फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज देने के लिए

WWE में ट्रिपल एच के हाथों में जब से CCO की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से छोटे से लेकर बड़े सुपरस्टार्स को बेहतरीन मौके मिले हैं। वहीं, दूसरी तरफ फैंस की मांग भी पूरी की गई है। आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा बड़े इवेंट में सरप्राइजिंग चीजें पेश की जाती हैं, जिस वजह से दर्शकों को इस कंपनी की हर एक चीज काफी पसंद आती है।

वैसे बैड ब्लड के बाद नवंबर में क्राउन ज्वैल प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा। अगर रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच रीमैच को लेकर स्टोरीलाइन क्रिएट की जाती है, जो फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।

2. अधूरी कहानी का अंत करने के लिए

रोमन रेंस और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन दर्शकों को काफी प्रभावित करती आई हैं और इन-रिंग दोनों सुपरस्टार्स को एक्शन में देखना ड्रीम लगता है। मेनिया 39 में रोड्स अपने प्रतिद्वंदी रोमन को पराजित करने में असफल रहे थे और ऐसे में उनकी कहानी अधूरी रह गई थी। हालांकि, WrestleMania XL में रोड्स ने रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करते हुए इतिहास रचा था।

बता दें कि रोमन और कोडी दोनों ही मिलकर नई ब्लडलाइन का सामान करेंगे। इन दोनों का टीम में आना किसी भी प्रकार का तालमेल नहीं बैठा जा रहा है। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस ने कहा था कि जो चीज मेरी है। उसे मैं लेकर रहूंगा। इस वजह से अधूरी कहानी का अंत करने के लिए दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच 3.0 मैच का आयोजन होना चाहिए।

1. साल के सबसे बड़े इवेंट में हैट-ट्रिक लगाने के लिए

WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania को माना जाता है और मैनेजमेंट टीम हर वर्ष रेसलमेनिया को अलग-अलग देशों में जाकर आयोजित करती हैं, जिससे उनको बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। इस इवेंट में भाग लेने का छोटे से लेकर बड़े सुपरस्टार्स का सपना होता है।

वैसे रोमन रेंस और कोडी रोड्स की फियूड काफी लंबे समय तक चली थी, जिसका अंत मेनिया 40 में हुआ था। आपको बता दें कि यह दोनों ही सुपरस्टार्स लगातार दो बार मेन इवेंट कर चुके हैं और ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मेनिया 41 में भी रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स का मैच होना चाहिए। ऐसा होता है, तो यह साल के सबसे बड़े इवेंट में तीन बार अपीयरेंस देते हुए हैट-ट्रिक लगाएंगे।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement