तीन बड़े कारण क्यों गुंथर को WWE Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मिलनी चाहिए जीत
जर्मनी में WWE का ये पहला इवेंट होगा।
WWE Bash in Berlin पे-पर-व्यू इवेंट का आयोजन कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसे जर्मनी होस्ट करने वाला है। इस ऐतिहासिक इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा, जिसमें गुंथर (Gunther) को रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।
ऑर्टन और गुंथर इससे पहले WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आमने-सामने आए थे, लेकिन उस समय उनका मैच क्लीन तरीके से समाप्त नहीं हो सका था। अब उनकी दोबारा भिड़ंत होने वाली है, तो आइए जानते हैं उन टॉप तीन कारणों के बारे में, जिनके चलते गुंथर को WWE Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार नहीं मिलनी चाहिए।
3. गुंथर WWE का फ्यूचर हैं
गुंथर ने SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है। उसके बाद वो एक बार भी अपने टाइटल को डिफेंड करने रिंग में नहीं उतरे हैं, यानी Bash in Berlin 2024 में वो पहली बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड कर रहे होंगे। आपको याद दिला दें कि गुंथर 2022 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद से ही कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक बने रहे हैं।
इस दौरान उनका इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल रन 666 दिनों तक चला। क्रिएटिव टीम की उन्हें लेकर रणनीति स्पष्ट है कि गुंथर को धीरे-धीरे बिल्ड करते हुए सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनाया जाए। गुंथर को अभी चैंपियन बने करीब एक महीना ही बीता है और इतने कम समय में चैंपियनशिप हार जाना गुंथर और उनके कैरेक्टर बिल्ड-अप के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
2. रैंडी ऑर्टन के पास अभी काफी समय बाकी है
रैंडी ऑर्टन ने साल 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और अब 22 साल बाद भी ‘द वाइपर’ की फिटनेस जस की तस बरकरार है। इस लंबे और ऐतिहासिक सफर में ऑर्टन 14 बार WWE चैंपियन बने हैं। वो सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में ट्रिपल एच के बराबर हैं। इस सूची में 16 वर्ल्ड टाइटल्स के साथ जॉन सीना और रिक फ्लेयर ही आगे हैं।
ऑर्टन की उम्र अभी 44 साल है और उनकी फिटनेस बयां करती है कि वो अभी कम से कम 5-6 साल और रेसलिंग करियर को जारी रख सकते हैं। यानी सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रैंडी ऑर्टन के पास अभी काफी समय बचा हुआ है। इसलिए फिलहाल गुंथर को एक मौका जरूर मिलना चाहिए कि वो खुद को एक बेहतरीन चैंपियन के तौर पर साबित कर पाएं।
1. रैंडी ऑर्टन को हराकर गुंथर को बहुत फायदा होगा
रैंडी ऑर्टन को ऐसे ही एक लिविंग लीजेंड नहीं कहा जाता। उन्होंने अब तक अपने 22 साल के WWE करियर में खूब सारी चैंपियनशिप जीती हैं, कई दिग्गजों को हराने का रुतबा हासिल किया है। महान रेसलर्स को हराने के लिए ही उन्हें ‘द लीजेंड किलर’ के नाम से जाना जाता है। अब ऑर्टन, गुंथर के लिए सफलता की सीढ़ी से कम नहीं हैं क्योंकि उन्हें हराकर द रिंग जनरल एक यादगार और लंबे टाइटल रन की नींव रख सकेंगे और उनके कैरेक्टर को भी बहुत फायदा मिलेगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात