IND vs ENG टेस्ट सीरीज में Yashasvi Jaiswal ने इन बड़े रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच भारतीय सरजमीं पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज मेजबान टीम को 4-1 से जीत हासिल हुई। यह सीरीज 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और 37 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी अहम साबित हुई, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में कई सारी बड़ी उपलब्धियां और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 712 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक और 2 दोहरे शतक भी शामिल रहे। इसके अलावा, उन्होंने इस सीरीज में 26 छक्के भी लगाए। जायसवाल ने इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा, विनोद कांबली, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई सारे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े और कई बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की। आइए जानते हैं कि Yashasvi Jaiswal ने भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कौन-कौन से रिकॉर्ड और उपलब्धियां अपने नाम की हैं।
IND vs ENG: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में Yashasvi Jaiswal द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स:
1. भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन:
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाने के साथ यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे।
2. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की 16वीं पारी में 1000 रन पूरे किए। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए। इस मामले में पहले स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली का नाम आता है, जिन्होंने 14 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।
3. सबसे कम मैचों में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर के 9वें मैच में ही 1000 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए। उन्होंने इस मामले में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 11 मैचों में 1000 रन पूरे किए थे।
4. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज:
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 712 रन रन बनाए। इसी के साथ वह किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएँ हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2007 में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 534 रन बनाए थे।
5. एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज:
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 712 रन बनाए। इसी के साथ वह एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सिर्फ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ही साल 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 4 मैचों की 8 पारियों में 774 रन बनाए थे।
6. एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
यशस्वी ने 5 मैचों की इस सीरीज में 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 26 छक्के लगाए। इसी के साथ वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गर। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 19 छक्के लगाए थे।
7. टेस्ट मैच की एक पारी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी की दूसरी पारी में 214* रनों की नाबाद पारी के दौरान 12 छक्के लगाए थे। इसी के साथ वह एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वसीम अकरम के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए थे। अकरम ने 1996 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शेखपुरा में अपनी 257 रनों की पारी के दौरान 12 छक्के लगाए थे।
8. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर:
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 12 छक्के (पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 12 छक्के) लगाए थे। इसी के साथ वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वसीम अकरम (शेखपुरा टेस्ट, 1995) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए थे। हालांकि, इस मामले में पहले स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में 13 छक्के लगाए थे। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 छक्के जड़े थे।
9. अपने पहले 3 टेस्ट शतक को 150+ में बदलने वाले पहले भारतीय:
साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 3 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने इन तीनों शतकों को 150+ में बदलने में कामयाब रहे हैं। इसी के साथ अब वह अपने पहले 3 टेस्ट शतकों को 150+ में बदलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी 3 शतकीय पारियाँ क्रमशः 171, 209 और 214* रनों की रही है।
10. इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 दोहरे शतक जड़े। इसी के साथ वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनके अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में यह कारनामा नहीं कर सका है।
11. एक टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 दोहरे शतक जड़े। इसी के साथ वह किसी एक टेस्ट सीरीज में 2 दोहरा शतक जड़ने का कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले वीनू मांकड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ 1955 में और विराट कोहली 2017 में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं।
12. दो लगातार टेस्ट मैचों में दोहरे शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा। इसी के साथ वह लगातार दो टेस्ट मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले विनोद कांबली 1993 में क्रमशः इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो मैचों में एवं विराट कोहली 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज के लगातार दो मैचों में यह कारनामा कर चुके हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार