WWE Survivor Series 2025 Results: रोमन रेंस की टीम को धोखे से मिली हार, जॉन सीना का टाइटल रन हुआ समाप्त

WWE Survivor Series 2025 के मेन इवेंट में एक मिस्ट्री मेन ने आकर सभी को हैरान कर दिया।
WWE Survivor Series 2025 काफी शानदार और जबरदस्त हुआ, जिसमें एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले। इस इवेंट में जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हार गए, वहीं ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर से सम्मिलित रही हील टीम ने मेंस वॉरगेम्स मैच जीता है। वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टैफनी वेकर ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। इसके अलावा और भी कई रोमांचक चीजें हुई।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको WWE के इस इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट और उनके विजेताओं के बारे में बताते हैं।
वीमेंस वॉरगेम्स मैच
शार्लेट और असुका ने वीमेंस वॉरगेम्स मैच की शुरुआत की। असुका ने शार्लेट के हेडलॉक को ब्लॉक करके उनका सिर मेटल से बने प्लैटफॉर्म पर दे मारा। शार्लेट ने असुका की चेस्ट पर चोप्स लगाए, लेकिन असुका ने वापसी करते हुए जर्मन सुप्लेक्स लगा दिया। मैच में तीसरी एंट्री इयो स्काई की हुई, उन्होंने असुका को एक से दूसरी रिंग में भगाते हुए अटैक किया, लेकिन असुका ने हार नहीं मानी। स्काई ने असुका पर स्टॉम्प लगा दिया, तभी बैकी लिंच ने केंडो स्टिक के साथ रिंग में एंट्री ली।
उन्होंने आते ही इयो स्काई की गर्दन पर स्टिक सेट करके रशियन लेग स्वीप लगा दिया। शार्लेट फ्लेयर ने बैकी से स्टिक लेकर उसे तोड़ने के बाद फेंक दिया। बैकी और शार्लेट की लड़ाई में असुका की एंट्री हुई, जिन्होंने शार्लेट को पीटना शुरू कर दिया था। एलेक्सा ब्लिस की रिंग में एंट्री हुई और रिंग में आते ही असुका को जोरदार एल्बो लगा दी। शार्लेट और ब्लिस ने मिलकर असुका और बैकी का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया और फिर स्काई के साथ सेलिब्रेट करने लगीं।
कायरी सेन रिंग में आईं और स्टील चेन की मदद से शार्लेट और ब्लिस को बुरी तरह पीटा। सेन ने बीच हवा में स्काई को जोरदार मूव लग दिया। लिंच, असुका और सेन ने मिलकर ब्लिस, फ्लेयर और स्काई को दूसरी रिंग में ले जाकर चेन से आपस में बांध दिया। काबुकी वॉरियर्स ने उन्हें किक्स लगाईं, तभी एजे ली रिंग में आईं। काबुकी वॉरियर्स ने अटैक करने की कोशिश की, लेकिन ली ने उनपर क्रॉसबॉडी लगा दिया। बैकी लिंच, ली से बच रही थीं लेकिन ली ने पहले बैकी और फिर उनकी अन्य साथियों को पीटना शुरू कर दिया।
लिंच और काबुकी वॉरियर्स ने मिलकर एजे ली के अटैक को थामा। नाया जैक्स ने रिंग में आते ही ब्लिस और शार्लेट को केज में दे मारा। जैक्स ने दोनों को केज वॉल में रनिंग हिप लगाकर धराशाई कर दिया। जैक्स के सामने एजे ली और इयो स्काई कोई भी नहीं टिक पा रहा था।
रिया रिप्ली ने कायरी सेन को बूट लगाया, उसके बाद स्टिक हाथ में ली लेकिन उनके अटैक करने से पहले ही बैकी लिंच ने स्टिक छीन ली। वहीं इयो स्काई ने ट्रैश कैन से सेन के सिर पर वार किया। तभी जैक्स ने रिप्ली और स्काई पर अटैक कर दिया। एलेक्सा ब्लिस ने जैक्स पर टोरनाड़ो DDT लगा दिया। लैश लीजेंड के रिंग में आते ही ऑफिशियल मैच शुरू हुआ।
लीजेंड ने आते ही एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट समेत अन्य सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा। रिप्ली और लीजेंड की टक्कर हुई, इस फाइट में लीजेंड बेहतर साबित हुईं, रिप्ली ने 2 काउंट पर किकआउट कर दिया। जैक्स ने रिप्ली का सिर केज में दे मारा, तभी लीजेंड ने शार्लेट और ब्लिस को पावरबॉम्ब लगाते हुए केज में दे मारा। बैकी लिंच ने लीजेंड पर मैनहैंडल स्लैम लगाया, लेकिन स्काई ने उसे ब्रेक करते हुए मूनसॉल्ट लगा दिया। असुका, सेन, जैक्स और लीजेंड ने केज के ऊपर से स्वैन्टन बॉम्ब लगाया।
रिंग में लिंच अकेली खड़ी हुई थीं, उन्होंने केज से बाहर जाने की कोशिश की, लेकिन रिप्ली ने उन्हें वापस खींच लिया। रिप्ली ने लिंच पर रिप्टाइड लगाया, वहीं एजे ली ने उनपर ब्लैक विडो मूव लगा दिया। लिंच ने टैप आउट कर दिया और बेबीफेस टीम की जीत हुई।
विजेता: रिया रिप्ली, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, एजे ली, इयो स्काई
जॉन सीना vs डॉमिनिक मिस्टीरियो – WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ राकेल रोड्रीगेज और रोक्सेन पेरेज हैं। जॉन सीना ने शुरू में हेडलॉक लगाया, लेकिन डॉमिनिक ने उससे बाहर निकलकर सीना को टेकडाउन करने के बाद क्राउड को चिढ़ाया। रेफरी की नजरों से बचकर रोड्रीगेज ने जॉन को पंच लगा दिया। डॉमिनिक ने 3 अमिगो लगाए, लेकिन सीना ने किकआउट कर दिया।
जॉन सीना ने वापसी की, लेकिन डॉमिनिक बचने के लिए रिंग से बाहर चले गए। डॉमिनिक ने बैरिकेड के ऊपर से हरिकेनराना लगाया, लेकिन उनकी लैंडिंग बहुत खराब हुई। डॉमिनिक ने चोट का नाटक भी किया, इसी बीच पेरेज और रोड्रीगेज ने जॉन पर अटैक कर दिया। 619 के बाद रेफरी ने डॉमिनिक के पिन पर काउंट करने से मना कर दिया। पेरेज और रोड्रीगेज के बर्ताव से तंग आकर रेफरी ने उन्हें रिंगसाइड से बैन कर दिया।
जॉन सीना ने शोल्डर टैकल के बाद 5-नकल शफल लगाया, लेकिन उसके बाद AA से डॉमिनिक बच निकले। जॉन एनएसई STF सबमिशन मूव लगाया, लेकिन रोप पकड़कर डॉमिनिक बच गए। दूसरी ओर डॉमिनिक ने 619 के बाद फ्रॉग स्प्लैश लगाया, जिसके बाद भी जॉन ने किकआउट कर दिया। तभी सीना गलती से रेफरी को हिट कर बैठे।
रेफरी नीच गिरे थे, तभी फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने जॉन पर अटैक कर दिया। मगर जॉन ने दोनों को डबल एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया। अभी तक रेफरी उठा नहीं था, तभी लिव मॉर्गन ने वापसी की जिन्होंने सबको चौंकाते हुए डॉमिनिक को थप्पड़ लगा दिया। दूसरी ओर मॉर्गन ने जॉन सीना को लो ब्लो लगा दिया। इसका फायदा उठाकर डॉमिनिक ने 619 लगाया, फिर टाइटल से जॉन पर वार किया और अंत में फ्रॉग स्प्लैश लगाने के बाद पिन के जरिए जीत दर्ज की। मैच के बाद मॉर्गन ने डॉमिनिक को गले लगाया।
विजेता: डॉमिनिक मिस्टीरियो
स्टैफनी वेकर vs निक्की बैला – वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप
मैच शुरू होते ही निक्की बैला ने स्टैफनी वेकर पर पीछे से हमला कर दिया। मगर वेकर ने वापसी करते हुए बैला को हेडबट लगा दिया, पंच लगाते हुए उन्हें कमेंट्री टेबल में दे मारा। बैला ने वापसी की और रिंग में वेकर को स्नेप सुप्लेक्स लगा दिया। उन्होंने सबमिशन मूव भी लगाया, लेकिन वेकर बच निकलीं।
बैला ने पूरा मैच डॉमिनेट कर लिया था, लेकिन वेकर ने चतुराई दिखाते हुए बैला के मूव को काउंटर करके उनपर आर्मबार लगा दिया। वेकर ने बैक सुप्लेक्स के बाद डेविल्स किस लगाने की कोशिश की, लेकिन बैला रोप्स का सहारा लेकर बच गईं।
वेकर ने रिंग कॉर्नर में रनिंग मीटियोरा लगा दिया। वेकर टॉप रोप पर चढ़ीं, लेकिन बैला ने उन्हें गिरा दिया। स्प्रिंगबोर्ड किक के बाद बैला ने रैक अटैक 2.0 लगाया, लेकिन वेकर ने किकआउट कर दिया। इसी बीच वेकर ने कमेंट्री टेबल पर निक्की बैला को डेविल्स किस लगा दिया। दोनों रिंग में वापस आईं, लेकिन बैला ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया।
मगर वेकर ने जवाब में एक थप्पड़ के साथ-साथ बैक सुप्लेक्स लगाया। इसके बाद उन्होंने डेविल्स किस और अंत में टॉप रोप से स्प्लैश लगाने के बाद पिन के जरिए जीत दर्ज की और अपनी वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।
विजेता: स्टैफनी वेकर
मेंस वॉरगेम्स मैच
सीएम पंक और ब्रॉन ब्रेकर ने मैच की शुरुआत की, दोनों के बीच जबरदस्त टेक्निकल रेसलिंग हुई और एक-दूसरे पर जुबानी जंग भी की। पहला अटैक ब्रेकर ने किया, लेकिन पंक ने उनके घुटने पर वार किया। पंक ने फ्लाइंग मूव लगाना चाहा, लेकिन ब्रेकर ने उन्हें बेली टू बेली ओवरहेड सुप्लेक्स लगा दिया।
पंक ने ब्रेकर को क्लोथ्सलाइन लगा दी, तभी ड्रू मैकइंटायर रिंग में आए, उनकी पंक के साथ जबरदस्त भिड़ंत हुई। पंक ने ब्रेकर को धराशाई कर दिया, लेकिन मैकइंटायर ने अपने अंगूठे पंक की आंखों में घुसा दिए। मैकइंटायर और ब्रेकर ने मिलकर पंक पर अटैक किया।
कोडी रोड्स ने केज के ऊपर चढ़कर एंट्री ली और ऊपर से मैकइंटायर पर क्रॉसबॉडी लगा दिया। पंक और रोड्स ने मिलकर मैकइंटायर को हार्ट अटैक का शिकार बनाया, दोनों ने एक-दूसरे को घूरा भी। डूम्सडे डिवाइस मूव लगाते समय ब्रेकर अपनी गर्दन पर लैंड हुए, मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और मैच जारी रखने की अनुमति दी।
लोगन पॉल ने 2 स्टील चेयर के साथ एंट्री ली। चेयर से उन्होंने रोड्स पर अटैक किया, पॉल के हाथों पर टाइटेनियम प्लेट बंधी हुई थी। दूसरी ओर स्टील चेयर से मैकइंटायर ने पंक पर हमला कर दिया। वहीं ब्रेकर ने केज के साथ रोड्स का मुंह रगड़ दिया।
जिमी उसो ने आते ही पॉल और ब्रेकर को चित्त कर दिया, मगर मैकइंटायर ने जिमी के तूफान को रोक दिया। जिमी ने मैकइंटायर की चेस्ट पर चोप लगाया, दूसरी ओर पंक और पॉल आपस में लड़ रहे हैं।
ब्रॉन्सन रीड रिंग में आए, पहले जिमी उसो और फिर कोडी रोड्स को सुनामी का शिकार बनाया। रीड ने रोड्स को केज वॉल पर देकर मारा, जिससे रोड्स का खून बहने लगा था। जे उसो की एंट्री हुई, जिन्होंने हील सुपरस्टार्स पर अटैक करते हुए अपने भाई को उठाया। उसोज ने मिलकर रीड पर डबल सुपरकिक लगा दी।
दोनों ने मिलकर पॉल पर भी अटैक कर दिया। इस सबके बीच ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन के साथ रिंग की ओर बढ़े। उन्होंने आते ही जिमी को क्लोथ्सलाइन और जे उसो को जर्मन सुप्लेक्स लगा दिया। लैसनर ने रोड्स को जर्मन सुप्लेक्स लगाया, पंक को स्लैम लगाया और फिर दोबारा रोड्स को जर्मन सुप्लेक्स लगा दिया। जिमी उसो को एफ-5 लगा दिया। लैसनर ने सबको डॉमिनेट कर दिया।
रोमन रेंस ने रिंग में आते ही लैसनर पर सुपरमैन पंचों की बरसात कर दी। रेंस ने तीसरा सुपरमैन पंच लगाना चाहा, लेकिन लैसनर ने उन्हें कमेंट्री टेबल पर एफ-5 लगा दिया। पंक ने लैसनर को GTS लगाया, रोड्स ने क्रॉसरोड्स लगाया। तभी पॉल हेमन ने अपनी जेब से ब्रास नकल्स निकाले और लोगन को थमा दिए। लोगन ने ब्रास नकल्स से रोड्स पर अटैक कर दिया। इसी बीच रेंस ने रीड और फिर मैकइंटायर को सुपरमैन पंच लगाया।
रेंस ने ब्रेकर को स्पीयर लगा दिया। ब्रॉन ब्रेकर ने जिमी और फिर जे उसो को स्पीयर लगाया। ब्रेकर ने पंक पर भी स्पीयर लगाने की कोशिश की, लेकिन पंक हट गए और उन्हें GTS लगा दिया। तभी एक व्यक्ति रिंग में आया और पंक को स्टॉम्प लगा दिया, जो शायद सैथ रॉलिंस थे। इसके बाद वो आदमी केज के ऊपर चढ़ा और उतरकर भाग गया। ब्रेकर ने पंक को स्पीयर लगाने के बाद अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजेता: ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल