ये खतरनाक WWE रेसलर है Roman Reigns का फेवरेट अपोनेंट, नाम जानते ही उड़ जाएंगे आपके होश

Roman Reigns WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE में अपने अभी तक के करियर में कई यादगार मुकाबले खेले हैं और उनका सामना एक से एक दिग्गज खिलाड़ियों से हुआ है, लेकिन ‘ट्राइबल चीफ’ ने बताया कि अभी हाल में ही वापसी करने वाले एक सुपरस्टार उनके सबसे फेवरेट विरोधी रहे हैं।
ESPN के TikTok में रैपिड फायर राउंड के दौरान रेंस ने बिना सोचे हुए अपने फेवरेट विरोधी के तौर पर ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) का नाम लिया।
रेंस ने लेसनर के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी और स्टोरीलाइन को लेकर कहा, ” जैसे ही मैं उनके सामने रिंग में आया था, मेरा पूरा करियर बदल गया।”
रोमन रेंस को ‘ट्राइबल चीफ’ बनाने में Brock Lesnar ने निभाई बड़ी भूमिका
रेंस और लेसनर का आमना-सामना सबसे पहले बार 2015 में WrestleMania 31 में हुआ था, जब सेथ रॉलिंस ने अपना ‘मनी इन द बैंक’ कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके टाइटल जीता था। हालाँकि उस मैच की सारी चर्चा रॉलिंस ले गए थे, लेकिन रेंस vs लेसनर के जबरदस्त दुश्मनी की नींव यहीं रखी गई थी।
पिछले कुछ सालों में दोनों सुपरस्टार का सामना कई जबरदस्त मुकाबलों में हुआ है, जिसमें स्टील केज मैच, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और रेसलमेनिया 38 का बेहतरीन मेन इवेंट भी शामिल है जहाँ रेंस ने लेसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता था।
दोनों के बीच आखिरी बार मुकाबला SummerSlam 2022 में हुआ था, जो लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था। उस मैच की सबसे यादगार चीज़ एक थी, जब ब्रॉक लेसनर रिंग के पास ट्रैक्टर लेकर आये और रोमन रेंस के साथ रिंग को उठाकर दूसरी तरफ रख दिया था। हालाँकि उस मैच में अंत में रोमन रेंस को जीत मिली थी, लेकिन इस ऐतिहासिक मैच से इन दोनों के बीच की जबरदस्त दुश्मनी को और भी ज्यादा महत्त्व मिल गया था।
ब्रॉक लेसनर को लेकर विवाद और WWE से उनका लंबा ब्रेक
समरस्लैम के उस मैच के बाद लेसनर बीच-बीच में WWE में दिखते रहे, लेकिन अचानक से WWE की एक कर्मचारी की विंस मैकमैन के खिलाफ फाइल किये गए लॉसूट में लेसनर का नाम आ गया जिसमें उनका नाम 40 बार था। हालांकि, लेसनर के खिलाफ कोई क्रिमिनल चार्ज नहीं था, लेकिन इस विवाद के कारण ऐसे अनुमान लगने लगे कि लेसनर का WWE करियर खत्म हो गया है।
WWE 2K24 और इसके अलावा काफी प्रमोशनल पोस्टर से ब्रॉक लेसनर की फोटो हटा दी गई, जिससे यह अफवाह और तेज़ हो गई थी कि अब लेसनर दोबारा WWE में नहीं दिखेंगे। समरस्लैम 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद लेसनर ने ब्रेक ले लिया था, लेकिन समरस्लैम 2025 में लेसनर ने दो साल बाद धमाकेदार वापसी करते हुए सबको चौंका दिया।
जॉन सीना के खिलाफ कोडी रोड्स की जीत के बाद समरस्लैम 2025 के दूसरे दिन के अंत में अचानक से लेसनर का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में आकर सीना को F5 भी दिया। इसके बाद ऐसी चर्चा होने लगी कि जॉन सीना के फेयरवेल टूर में उनका सामना अब ब्रॉक लेसनर के खिलाफ होगा।
जिस तरह से रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर के बीच WWE में अभी तक जबरदस्त दुश्मनी देखी गई है, उसमें रेंस का अपने सबसे फेवरेट के तौर पर लेसनर का नाम लेना बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं है। दोनों के बीच अभी तक जितने भी मुकाबले हुए, वह काफी खतरनाक और यादगार लम्हों से भरपूर थे।
WWE में अब कब आएंगे रोमन रेंस?
रोमन रेंस 18 अगस्त को होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे।
रोमन रेंस की नई फिल्म का क्या नाम है?
रोमन रेंस की नई फिल्म का नाम Street Fighter है। रिपोर्ट्स के अनुसार रेंस 2 सितम्बर से लेकर 26 सितम्बर तक इस फिल्म की शूटिंग करेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी