Roman Reigns के शेड्यूल पर सामने आया बड़ा अपडेट, WWE में इस तारीख को ट्राइबल चीफ आएंगे नजर

Roman Reigns की नई फिल्म Street Fighter की शूटिंग के शेड्यूल को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है।
‘OTC’ रोमन रेंस ने SummerSlam 2025 में रिंग में बेहतरीन वापसी की थी और जे उसो के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम मैच में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉनसन रीड की जोड़ी को हराया था। हालाँकि इस जीत के बाद Roman Reigns के फिर से WWE से ब्रेक लेने की चर्चा होने लगी।
Wrestling Observer Radio की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते मंडे नाईट रॉ में सेथ रॉलिंस और उनके क्रू ने रोमन रेंस की इसलिए बुरी तरह पिटाई की, ताकि रेंस WWE से ब्रेक लेकर अपनी आने वाली नई फिल्म ‘Street Fighter‘ की शूटिंग के लिए जा सकें।
Roman Reigns के फिल्म का शूटिंग शेड्यूल और WWE से ब्रेक

पिछले रिपोर्ट के अनुसार, रोमन रेंस फिलहाल WWE की टीवी प्रोग्राम से दूर रहेंगे और अब नए रिपोर्ट में उनके फिल्म के शूटिंग को लेकर भी अहम खुलासा हुआ है।
PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार, Street Fighter की शूटिंग सितम्बर में शुरू होने वाली है और उसके लिए रोमन रेंस ने अपना चार हफ्ते का स्लॉट दिया है। अगर सब कुछ सही रहा, तो 2 सितम्बर से लेकर 26 सितम्बर तक रेंस इस फिल्म के लिए व्यस्त रहेंगे।
इसके अलावा रिपोर्ट ये भी हैं कि, WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी इस फिल्म में दिखेंगे, लेकिन उनका शूटिंग शेड्यूल कम दिनों का रहेगा।
18 अगस्त को RAW के एपिसोड में दिखेंगे रोमन रेंस
रोमन रेंस के फिल्म शेड्यूल में अभी लगभग एक महीने का समय है और इसलिए उनके पास इस महीने स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने का पर्याप्त समय रहेगा। इस महीने WWE के आने वाले शो में रेंस के दिखने की काफी उम्मीद है। इस हफ्ते के रॉ में सेथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉनसन रीड के साथ मिलकर रोमन रेंस के ऊपर बुरी तरह हमला किया था।
WWE ने फ़िलहाल 18 अगस्त के रॉ एपिसोड के लिए रोमन रेंस के आने की घोषणा की हुई है, जिसका आयोजन फ़िलाडेल्फ़िया के वेल्स फार्गो सेंटर में होगा। इसके बाद फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि रोमन रेंस 31 अगस्त को WWE के Clash in Paris इवेंट में भी दिख सकते हैं।
WWE में अब कब आएंगे रोमन रेंस?
रोमन रेंस 18 अगस्त को होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे।
रोमन रेंस की नई फिल्म का क्या नाम है?
रोमन रेंस की नई फिल्म का नाम Street Fighter है। रिपोर्ट्स के अनुसार रेंस 2 सितम्बर से लेकर 26 सितम्बर तक इस फिल्म की शूटिंग करेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- Survivor Series 2025 में CM Punk पर किसने किया हमला? यहां जानिए WWE के मेंस वॉरगेम्स मैच का पूरा सच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट