Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

देखिए: एक ओवर 39 रन, युवराज सिंह का विश्व रिकॉर्ड तोड़ इस बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

Published at :August 20, 2024 at 2:27 PM
Modified at :August 20, 2024 at 2:27 PM
Post Featured Image

kalp kalal


टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड टूट गया है।

क्रिकेट इतिहास में अब तक एक से बड़े एक महारिकॉर्ड बने हैं। ऐसे रिकॉर्ड जिसका टूट पाना असंभव माना जाता रहा है, लेकिन कहते हैं ना कि रिकॉर्ड्स तो टूटने के लिए ही बनते हैं। एक बार फिर क्रिकेट के ये नामुमकिन काम मैदान में देखने को मिला, जहां मंगलवार को एक असंभव सा दिख रहा रिकॉर्ड टूट गया और इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास बन गया।

जी हां… टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड स्थापित हुआ है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 17 साल के सफर में बड़े-बड़े बल्लेबाज जो नहीं कर सके, वो एक मामूली सी टीम के एक अनजान बल्लेबाज ने कर दिखाया। बता दें इस बल्लेबाज ने युवराज सिंह, रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन जैसे विश्व क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों के एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और एक ओवर में 39 रन बना डाले।

समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने बना डाले एक ओवर में 39 रन

समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने इतिहास रच दिया। डेरियस विसर ने इस मैच में वानुअतु के गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में 39 रन बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट बना डाला। उन्होंने ये कारनामा कर पूरे विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा दी है। इसके साथ ही उन्होंने असंभव से दिख रहे रिकॉर्ड को संभव कर दिखाया। डेरियस विसर ने इस मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंद में 5 चौके और 14 छक्कों की मदद से 132 रन की पारी खेली।

डेरियस विसर ने वानुअतु के गेंदबाज नलिन निपिको के ओवर में जड़े 39 रन

समोआ और वानुअतु के बीच ICC Men’s T20 World Cup East Asia-Pacific Region Qualifier A के तहत मंगलवार को मैच खेला गया। समोआ की राजधानी एपिया में खेले गए इस मैच में डेरियस विसर के सामने पारी का 15वां ओवर लेकर नलिन निपिको आए। नलिन के इस ओवर की पहली 3 गेंद पर डेरियस विसर ने लगातार 3 छक्के लगाए। इसके बाद अगली गेंद नो बॉल थी, जो डॉट बॉल साबित हुई। इसके बाद गेंदबाज चौथी गेंद फिर से डालने आया तो विसर ने एक और छक्का लगा दिया।

ओवर की 5वीं गेंद भी नो बॉल डाली और कोई रन बल्ले से नहीं बन सका। ओवर की अंतिम गेंद करने आए नलिन ने लगातार 2 नो बॉल डाली, जिसमें एक गेंद डॉट रही तो एक गेंद पर छक्का लगा। इसके बाद आखिरी गेंद पर डेरियस ने एक और छक्का लगाकर कुल 39 रन का बटोर लिए। जिसमें 6 छक्के लगे और 3 नो बॉल के अतिरिक्त रन जुड़े।

टी20 क्रिकेट में अब तक एक ओवर में 5 बार बने हैं 36 रन

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन इससे पहले 5 बार बने, लेकिन कभी रिकॉर्ड नहीं टूट सका। जहां सबसे पहले 2007 में भारत के बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे। इसके बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी ही होती रही। दूसरी बार 2021 में वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ अकीला धनंजय की गेंद पर 6 छक्के लगाकर 36 रन बनाए।

बता दें इसके बाद साल 2024 में 3 बार एक ओवर में 36 रन बने। जिसमें भारत के रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर अफगानिस्तान के खिलाफ करीम जनत के ओवर में 36 रन लिए। इसके बाद नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने कतर के खिलाफ कामरान खान को 36 रन कूटे और आखिरी बार निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ अजमतुल्लाह ओमरजई के ओवर में 36 रन हासिल किए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रन बल्लेबाज टीम विपक्षी टीम/ गेंदबाजकब
39डेरियस विसरसमोअवानुअतु/ नलिन निपिको2024
36युवराज सिंहभारतइंग्लैंड/ स्टुअर्ट ब्रॉड2007
36किरोन पोलार्डवेस्टइंडीजश्रीलंका/ अकीला धनंजय2021
36रोहित शर्मा/रिंकू सिंहभारतअफगानिस्तान/ करीम जनत2024
36दीपेंद्र सिंह ऐरीनेपालकतर/ कामरान खान2024
36निकोलस पूरनवेस्टइंडीजअफगानिस्तान/ अजमतुल्लाह ओमरजई2024

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement