PKL स्टार दीपक हुड्डा पर बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने किया हमला, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

PKL स्टार दीपक हुड्डा की पत्नी ने फरवरी में उन पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
हरियाणा की मशहूर बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा, का विवाद अब सुर्खियों में आ गया है। एक पुलिस स्टेशन के अंदर हुए इस झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्वीटी बूरा अपने पति पर हाथ उठाती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों हिसार के महिला थाना में काउंसलिंग सेशन के दौरान मौजूद थे, जब यह घटना घटी।
झगड़े की वजह क्या है?
जानकारी के मुताबिक, स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ 25 फरवरी को दहेज प्रताड़ना का मामला (BNS की धारा 85 के तहत) दर्ज कराया था। इसी सिलसिले में दोनों महिला थाने में काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां मामला और बिगड़ गया। वायरल वीडियो में स्वीटी को दीपक हुड्डा से बहस करते और फिर उन पर हाथ उठाते देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो:
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए कई आरोप
इस घटना से पहले, स्वीटी बूरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने दीपक हुड्डा पर कई गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, इस विवाद में दीपक हुड्डा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस छिड़ गई है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर महिला थाना के अंदर ही पति के साथ ऐसा बर्ताव किया जा सकता है, तो घर में स्थिति कैसी होगी? वहीं, कुछ लोग इसे निजी मामला बताते हुए सार्वजनिक चर्चा से बचने की सलाह दे रहे हैं।
अब देखना होगा कि इस विवाद में आगे क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं और दोनों पक्ष इस मामले को कैसे संभालते हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- GT vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 9, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 8वें मैच के बाद, CSK vs RCB
- CHE vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 8, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 7वें मैच के बाद, SRH vs LSG
- CSK vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 8, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज