चार चौंकाने वाली चीजें जो हाल ही में WWE में हुई
(Courtesy : WWE)
हर एक रेसलिंग प्रशंसक इन घटनाओं को देखकर दंग हो गया।
WWE में कहा जाता है कि हर साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद एक नए सीजन की शुरुआत होती है। इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ है और यहां तक कि इस बार कई सारी स्टोरीलाइंस ने फैंस का मन मोहा है। द ब्लडलाइन (The Bloodline) से लेकर द जजमेंट (The Judgement Day) का एंगल दिलचस्प बना रहा है, वहीं ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) मेन रोस्टर डेब्यू के एक साल के अंदर ही चैंपियन बन गए हैं।
पिछले महीनों सोलो सिकोआ, ट्राइबल चीफ बनकर उभरे और अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने WWE के अंदर आतंक मचाया। जॉन सीना भी वापस आए और अपने करियर को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया। तो चलिए इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए डालते हैं उन चार सबसे चौंकाने वाली चीजों पर एक नजर जो हाल ही में WWE में हुई हैं।
4. जॉन सीना का रिटायरमेंट का ऐलान
जॉन सीना ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। जॉन की महानता इस बात से पता चलती है कि उन्होंने अपने करियर में हर साल कम से कम एक मैच जरूर लड़ा है, लेकिन Money in the Bank 2024 में आकर जब उन्होंने चौंकाने वाला ऐलान किया तो सब चौंक गए। द चैम्प ने चौंकाने वाला रिटर्न किया और आते ही कहा कि वो रिटायरमेंट ले रहे हैं।
क्राउड के चेहरे पर हैरत थी, कोई मानने को तैयार नहीं था कि जॉन आखिरकार अपने ऐतिहासिक करियर का अंत करने जा रहे हैं। जॉन ने हजारों फैंस के सामने खड़े होकर बताया कि वो Royal Rumble 2025, Elimination Chamber 2025 में मौजूद रहेंगे और WrestleMania 41 में अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे।
3. पॉल हेमन पर खतरनाक अटैक
पॉल हेमन कोई प्रोफेशनल रेसलर नहीं हैं और उन्होंने एक ऑन-स्क्रीन मैनेजर और एक बैकस्टेज ऑफिशियल के रूप में अपनी विरासत कायम की है। जब पॉल की उम्र कम थी तब उनपर हमला होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी, यहां तक कि 2003 में एक SmackDown एपिसोड में पॉल हेमन बनाम ब्रॉक लैसनर स्टील केज मैच हो चुका है, जिसमें हेमन की खूब धुनाई हुई थी।
लेकिन अब उनकी उम्र 58 साल है और बढ़ती उम्र और चोट की संभावना के कारण पिछले कुछ समय में हेमन पर अटैक शायद ही हुआ है। मगर इसी साल 28 जून के SmackDown इवेंट में हेमन ने सोलो सिकोआ को अपना ट्राइबल चीफ मानने से इनकार कर दिया था। इसी कारण द ब्लडलाइन ने मिलकर हेमन को कमेंट्री टेबल के ऊपर पावरबॉम्ब लगा दिया था।
2. द जजमेंट डे का दो हिस्सों में टूटना
द जजमेंट डे की रचना साल 2022 में एज ने की थी, जिसमें सबसे पहले डेमियन प्रीस्ट शामिल हुए थे, मगर कुछ समय बाद मिलकर रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने मिलकर एज को इस ग्रुप से बाहर निकाल फेंका था। आगे चलकर फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो भी इस ग्रुप का हिस्सा बने, लेकिन 2 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार यह ग्रुप टूट गया है।
SummerSlam 2024 में फिन बैलर के अटैक के कारण डेमियन प्रीस्ट को गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारनी पड़ी। वहीं रिया रिप्ली की विमेंस विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अब लिव मॉर्गन ले चुकी हैं और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी उन्हीं के ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड बन गए हैं। दरअसल जिन रेसलर्स (रिप्ली और प्रीस्ट) ने हील जजमेंट डे की शुरुआत की थी, उन्हें ही अब इस ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया है।
1. WWE में रोमन रेंस की धमाकेदार वापसी
रोमन रेंस 2020 में हील टर्न लेने के बाद 1,316 दिनों तक चैंपियन बने रहे, लेकिन WrestleMania 40 में कोडी रोड्स ने उन्हें हराकर इस ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर दिया था। उसके बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए, लेकिन सोलो सिकोआ ने कंपनी में आतंक मचाना शुरू किया। सिकोआ ने टामा टोंगा, टांगा लोआ और जैकब फाटू के साथ मिलकर यहां तक कि SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस के सामने भी मुश्किलें खड़ी की।
इसी दौरान पॉल हेमन पर SmackDown में खतरनाक अटैक किया गया था। ऐसे में रोमन रेंस को वापस लाए जाने की मांग उठने लगी थी और आखिरकार SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में उनका जोरदार रिटर्न हुआ। उन्होंने आते ही सोलो सिकोआ को सुपरमैन पंच लगाया और कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स का पूरा शेड्यूल
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पांच खिलाड़ी
- PKL 11: पांच बड़े डिफेंडर्स जिनपर पीकेएल सीजन 11 में रहेगी सबकी निगाहें
- PKL 11: पांच बड़े ऑलराउंडर्स जिनपर पीकेएल सीजन 11 में रहेगी सबकी निगाहें
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए पुनेरी पलटन का पूरा शेड्यूल
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स का पूरा शेड्यूल
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पांच खिलाड़ी
- PKL 11: पांच बड़े डिफेंडर्स जिनपर पीकेएल सीजन 11 में रहेगी सबकी निगाहें
- PKL 11: पांच बड़े ऑलराउंडर्स जिनपर पीकेएल सीजन 11 में रहेगी सबकी निगाहें
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए पुनेरी पलटन का पूरा शेड्यूल