Advertisement
WWE Raw (सितंबर 16, 2024) में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स की लिस्ट
Published at :September 16, 2024 at 9:13 AM
Modified at :September 16, 2024 at 9:13 AM

इस हफ्ते कई धमाकेदार चीजें होने की उम्मीद है।
WWE मंडे नाइट रॉ (Raw) का 16 सितंबर, 2024 को होने वाला एपिसोड संयुक्त राज्य अमेरिका के पोर्टलैंड, ओरेगन में मोडा सेंटर से लाइव प्रसारित किया जाएगा। WWE ने पहले ही इस हफ्ते के लिए कुछ दिलचस्प मैच और सेगमेंट बुक कर दिए हैं। जिसमें टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी शामिल है। तो चलिए WWE मंडे नाइट रॉ के आगामी शो से पहले, यहां हम आपको इस हफ्ते के एपिसोड में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं।
ये स्टार्स Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में लेंगे हिस्सा:
- “वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन” गुंथर
- “विमेंस वर्ल्ड चैंपियन” लिव मॉर्गन
- “इंटरकांटिनेंटल चैंपियन” ब्रॉन ब्रेकर
- “वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस” फिन बैलर और जेडी मैकडोनाघ
- “WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस” बियांका बेलेयर और जेड कारगिल
- डेमियन प्रीस्ट
- सीएम पंक
- “द स्कॉटिश वॉरियर” ड्रू मैकइंटायर
- रिया रिप्ले
- “द सेल्टिक वॉरियर” शेमस
- सैमी जेन
- डॉमिनिक मिस्टीरियो
- द मिज
- लुडविग काइजर
- जे उसो
- लायरा वल्किरिया
- कटाना चांस
- कायडेन कार्टर
- “द कैरेबियन कूल” कार्लिटो
- इल्जा ड्रैगुनोव
- “बिग” ब्रोंसन रीड
- पीट डन
- द न्यू डे (कोफी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स)
- फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रोस, अकाम, रेजार, स्कारलेट और पॉल एलेरिंग)
- डेमैज CTRL (कैरी सैन और IYO SKY)
- द अमेरिकन मेड (चैड गेबल, जूलियस क्रीड, ब्रूटस क्रीड और आइवी नाइल)
- व्याट सिक्स (अंकल हाउडी, एरिक रोवन, डेक्सटर लुमिस, निक्की क्रॉस, जो गेसी)
- अल्फा अकादमी (ओटिस, मैक्ससिन डुप्री, अकीरा टोजावा)
- द प्योर फ्यूजन कलेक्टिव (सोन्या डेविल, शायना बैजलर, जोए स्टार्क)
- अनहोली यूनियन (अल्बा फायर और इस्ला डॉन)
- लेटिनो वर्ल्ड ऑर्डर (रे मिस्टीरियो, ड्रैगन ली, जोकिन वाइल्ड, क्रूज डेल टोरो, जेलिना वेगा)
इस हफ्ते Raw पर होने वाले मैचों की लिस्ट:
- सीएम पंक की होगी रॉ में वापसी।
- द न्यू डे के खिलाफ जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैक्डोनाघ करेंगे अपना पहला टैग टीम टाइटल डिफेंस।
- पिछले कई हफ्तों से चले आ रहे रिंगसाइड और बैकस्टेज विवाद के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते सिंगल्स मैच में ब्रॉनसन रीड से बदला लेने की कोशिश करेंगे।
- बैड ब्लड में फिन बैलर से भिड़ने से पहले डेमियन प्रीस्ट इस हफ्ते एक सिंगल्स मैच में जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो से भिड़ेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
Latest News
- PBKS vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 31, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- LSG vs CHE Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 30, IPL 2025 (Indian T20 League)
- LSG vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 30, IPL 2025 (Indian T20 League)
- DC vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 29, IPL 2025 (Indian T20 League)
Advertisement
H