चार बड़े सरप्राइज जो WWE King and Queen of the Ring 2024 को बनाएंगे बहुत खास

(Courtesy : WWE)
ये इवेंट कई मायनों में काफी रोचक होने वाला है।
WWE किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग (King and Queen of the Ring 2024) कंपनी द्वारा आयोजित आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट है। इस इवेंट का सीधा प्रसारण 25 मई, 2024 को जेद्दा, सऊदी अरब में जेद्दा सुपर डोम से किया जाएगा। बता दें इस इवेंट का मुख्य आकर्षण किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग का फाइनल है, जिसके बाद नए किंग और क्वीन की ताजपोशी की जाएगी।
पिछले कुछ समय से जबरदस्त स्टोरीलाइंस चल रही हैं और फैंस भी इस समय हर एक स्टोरीलाइन को पसंद कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है की WWE अपने आगामी इवेंट में भी फैंस को खुश करने के लिए कुछ चौंकाने वाले सरप्राइज प्लान करें। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सरप्राइज के बारे में बताते हैं, जो किंग और क्वीन ऑफ द रिंग इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।
4. लिव मॉर्गन होंगी द जजमेंट डे में शामिल
जैसा कि रॉ पर कई हफ्तों से देखा जा रहा है, द जजमेंट डे के ग्रुप में लिव मॉर्गन के शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। आप जानते ही होंगे आगामी इवेंट में WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बेकी लिंच का सामना लिव मॉर्गन करेंगी, जो चोट से वापसी के बाद से विमेंस चैंपियन बनने का प्रयास कर रही हैं। कयासों के अनुसार इस मैच में डोमिनिक मिस्टीरियो या जजमेंट डे के किसी और सदस्य का दखल देखने को मिल सकता है। इस दखल के चलते बेकी को हराकर लिव चैंपियनशिप जीत सकती हैं, साथ ही जजमेंट डे का हिस्सा भी बन सकती हैं।
3. किंग ऑफ द रिंग फाइनल में गुंथर को मिलेगी हार
WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की घोषणा करने के बाद से गुंथर को इस टूर्नामेंट के जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जैसा की आप जानते होंगे जे उसो को हराकर फाइनल में जब से गुंथर ने जगह बनाई है, तब से उनके टूर्नामेंट जीतने की चर्चा और भी ज्यादा तेज हो गई है।
हालांकि, अगर फाइनल में गुंथर का सामना रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार से होता है, तो ऐसे में WWE गुंथर को हराकर रैंडी को नए किंग का ताज पहना सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को काफी हैरानी होगी, लेकिन आप जानते ही हैं WWE चौंकाने वाले सरप्राइज देने के लिए जानी जाती है।
2. King and Queen of the Ring में अंकल हाउडी की लंबे समय बाद होगी वापसी
रेसलमेनिया 40 के बाद से, WWE में अंकल हाउडी की वापसी को टीज किया जा रहा है। हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन पर स्क्रीन गड़बड़ियों और क्यूआर कोड में छेड़छाड़ करके हाउडी की वापसी के संकेत दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर दिखाए गए क्यूआर कोड से संकेत मिला है कि उनका डेब्यू जेद्दा में यानी की किंग और क्वीन ऑफ द रिंग इवेंट में होगा। बता दें जिस दिन ये इवेंट है उस दिन अंकल हाउडी यानी की बो डलास का जन्मदिन भी है, ऐसे में WWE उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए कंपनी में उनकी वापसी करा सकती है।
1. ब्रॉक लेसनर वापसी कर फैंस को करेंगे हैरान
विंस मैकमैहन-जेनेल ग्रांट केस में ब्रॉक लेसनर का नाम आने के बाद WWE ने चुपचाप ब्रॉक लेसनर से दूरी बना ली। हालांकि, WWE प्रोग्रामिंग में उनका जोरदार उल्लेख किया गया है, विशेष रूप से ट्रिपल एच और पॉल हेमैन द्वारा उनके भाषण के दौरान। ट्रिपल एच ने तो यहां तक कहा है कि लेसनर अब भी WWE का हिस्सा हैं और तब से उनके वापसी की अफवाहें और भी तेज हो गई हैं।
आप जानते ही होंगे इससे पहले भी लेसनर ने जेद्दा में हुए ही एक इवेंट में WWE में वापसी की थी, ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि आगामी इवेंट में उनकी वापसी हो सकती है। संभवतः किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के अंत में गुंथर का सामना करने के लिए।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज