PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट

कुल मिलाकर छह टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी।
प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन (PKL 11) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और धीरे-धीरे प्लेऑफ का समीकरण साफ होता जा रहा है। हरियाणा स्टीलर्स ने सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। उन्होंने सीजन के अपने 19वें मैच में ही प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया था।
यह सीजन काफी करीबी है जहां टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल में बहुत बड़ा अंतर नहीं है। ऐसे में प्लेऑफ की लड़ाई अंत तक चलने वाली है। हालांकि, कुछ ऐसी टीम हैं जिनका प्लेऑफ में जाना तय है और उनके ऊपर केवल ऑफिशियल का टैग लगना ही बाकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में जा चुकी हैं।
हरियाणा स्टीलर्स – क्वालीफाई
हरियाणा स्टीलर्स ने इस सीजन लगातार शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने जीत की लड़ी लगा दी है। उन्होंने सीजन के पहले 19 में से ही 15 मैच जीत लिए थे और केवल चार हार के साथ उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली थी। फिलहाल हरियाणा 21 मैच खेल चुका है जिसमें से पांच में उन्हें हार मिली है। 79 पॉइंट्स के साथ अब भी वे पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। खास बात ये है कि उन्होंने अच्छी-खासी बढ़त बना रखी है।
दबंग दिल्ली – क्वालीफाई
दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को एकतरफा मुकाबले में 47-25 से हराया और 20 मैच में 11 जीत एवं 71 पॉइंट के साथ उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अंक तालिका में दबंग दिल्ली की टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर है और लीग स्टेज में उनके अब सिर्फ दो मैच बचे हैं। 21 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स एवं 23 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने आखिरी दो मुकाबलों में जीत के साथ दबंग दिल्ली की टीम सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाने के प्रयास में रहेगी।
3. पटना पाइरेट्स – क्वालीफाई
120वें मैच में तेलुगु टाइटंस पर शानदार जीत के साथ पटना पाइरेट्स पीकेएल 11 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। पटना ने टाइटंस को करीबी मुकाबले में 41-37 से हराया और 20 मैचों में 13 जीत और 73 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। फिलहाल, पटना अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और अब लीग चरण में उनके केवल दो मैच बचे हैं।
4. यूपी योद्धा – क्वालीफाई
तेलुगु टाइटंस पर पटना पाइरेट्स की जीत से यूपी योद्धा को बड़ा फायदा हुए। इस मैच का नतीजा आते ही पटना के साथ यूपी ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिससे अब केवल दो प्लेऑफ स्थान बचे हैं। यूपी इस समय 20 मैचों में 11 जीत और 69 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है और उनके पास भी टॉप 2 में जाने का अच्छा मौका है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करना होगा।
5. जयपुर पिंक पैंथर्स – क्वालीफाई
जयपुर पिंक पैंथर्स ने कड़ा संघर्ष करते हुए आखिरकार प्रो कबड्डी 2024 के 123वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। जयपुर इस सीजन में प्लेऑफ में जाने वाली पांचवीं टीम बन गई है। साथ ही, उन्होंने लगातार तीसरे सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।
6. यू मुम्बा – क्वालीफाई
यू मुम्बा ने मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के 132वें और अंतिम लीग मैच में बंगाल वारियर्स को 36-27 के अंतर से हराकर औपचारिक रूप से प्लेआफ का टिकट हासिल कर लिया है। मुम्बा ने तीन सीजन के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है। दूसरी ओर, बंगाल की टीम हार के साथ घर लौटी।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज