The Rock देंगे Roman Reigns को धोखा, WWE WrestleMania 40 नाइट 2 में ट्राइबल चीफ का टाइटल हारना तय
रोमन रेंस के लिए इस बार रेसलमेनिया में अपने टाइटल को रिटेन करना आसान नहीं होगा।
WWE WrestleMania 40 कई कारणों से एक खास और ऐतिहासिक इवेंट बनने वाला है। एक तरफ जॉन सीना, द अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और हल्क होगन जैसे दिग्गजों की वापसी की अटकलें सामने आ रही हैं, वहीं रोमन रेंस और कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचाने के लिए तैयार है।
रोमन रेंस और कोडी रोड्स की भिड़ंत Night 2 में होगी, लेकिन उससे पहले Night 1 में द रॉक-रोमन रेंस vs कोडी रोड्स-सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच भी बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे, जिनसे द रॉक WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं।
सिंगल्स मैच बुक करने के लिए WrestleMania 40 में रोमन को मिल सकता है धोखा
रोमन रेंस vs द रॉक (Roman Reigns vs The Rock) सिंगल्स मैच अब भी WWE फैंस के लिए एक सपने की तरह है। एक समय था जब द रॉक ने बताया था कि WrestleMania 39 के लिए उनका रोमन के साथ मैच लगभग तय हो गया था, लेकिन किसी कारणवश उस प्लान पर अमल नहीं किया जा सका।
वहीं WrestleMania 40 में भी द रॉक, ट्राइबल चीफ को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर चुके थे, लेकिन ‘We Want Cody’ मूवमेंट के प्रभाव के कारण WWE को एक बार फिर प्लान बदलना पड़ा। WrestleMania में नहीं तो अगले किसी इवेंट में रोमन रेंस vs द रॉक मैच बुक किया जा सकता है। इसलिए संभव है कि द रॉक, रेसलमेनिया में ट्राइबल चीफ को धोखा देकर उनके साथ सिंगल्स मैच की नींव रख सकते हैं।
WWE WrestleMania 40 को ऐतिहासिक बनाने के लिए धोखा देना है जरुरी
द रॉक ने अपने WWE करियर की शुरुआत हील किरदार में की थी, लेकिन उनके करियर ने रफ्तार तब पकड़ी जब उन्होंने साल 1999 में बेबीफेस टर्न लिया था। हालांकि द रॉक अभी रोमन रेंस के साथ आकर हील कैरेक्टर में काम कर रहे हैं, लेकिन इससे ये तथ्य नहीं बदल जाता कि द पीपल्स चैंपियन इतिहास के सबसे महान बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्हें लोग अपने हीरो के रूप में अधिक पसंद करते आए हैं। चूंकि द रॉक की स्टार वैल्यू बहुत शानदार है, इसलिए उनका रोमन रेंस को धोखा देकर बेबीफेस टर्न लेना WrestleMania 40 को ऐतिहासिक और यादगार बना सकता है।
अनोआ’ई फैमिली में एक ही ट्राइबल चीफ हो सकता है
द ब्लडलाइन की पूरी स्टोरीलाइन अनोआ’ई फैमिली के आधार पर शुरू हुई थी। जे उसो और जिमी उसो ने भी रोमन रेंस को एक समय पर अपना ट्राइबल चीफ मानने से इनकार कर दिया था, लेकिन ये रोमन का क्रूर रवैया ही था कि मजबूरन अनोआ’ई फैमिली मेंबर्स को उन्हें ट्राइबल चीफ मानना पड़ा था। चूंकि द रॉक उम्र में रोमन रेंस से बड़े हैं और उनकी स्टार वैल्यू भी अधिक है। इसलिए स्वाभाविक रूप से द रॉक ही वो रेसलर नजर आते हैं जो रेंस को गद्दी से हटाकर एक अच्छे ट्राइबल चीफ साबित हो सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार