तीन धमाकेदार चीजें जो सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी बनकर WWE SummerSlam 2024 में कर सकते हैं

(Courtesy : WWE)
SummerSlam 2024 में सैथ रॉलिंस एक नई भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
WWE में सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की दुश्मनी लंबे अरसे से चली आ रही है। पंक अभी तक कई बार मैकइंटायर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से वंचित रख चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने Money in the Bank 2024 में मैकइंटायर के कैश इन के असफल रहने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अब उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द समरस्लैम (SummerSlam 2024) में उनके सिंगल्स मैच का ऐलान किया जा सकता है।
इस बीच सैथ रॉलिंस भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मैकइंटायर vs पंक मैच में रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका अदा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए उन 3 चीजों के बारे में जानते हैं जो सैथ रॉलिंस WWE SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनने के बाद कर सकते हैं।
3. सीएम पंक के साथ बहस और उसके बाद अटैक
WWE Money in the Bank 2024 को अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, जहां सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को चुनौती दी थी। इसी मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने ब्रीफकेस कैश इन किया, लेकिन सीएम पंक के कारण प्रीस्ट सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर पाए थे। हालांकि पंक ने मैकइंटायर को सबक सिखाने के लिए मैच में दखल दिया, लेकिन रॉलिंस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे।
रॉलिंस इस कारण गुस्सा थे क्योंकि उन्होंने प्रीस्ट से वादा किया था कि हारने पर वो प्रीस्ट के चैंपियन रहते कभी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज नहीं करेंगे। उससे अगले Raw एपिसोड में रॉलिंस और पंक की जमकर बहस हुई। उनकी भविष्य में फ्यूड शुरू होना निश्चित है और अगर ऐसे में रॉलिंस SummerSlam के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनते हैं तो पूरी तरह संभव है कि उनकी सीएम पंक के साथ बहस हो सकती है। इस तरह दोनों में से कोई एक हील टर्न भी ले सकता है।
2. सीएम पंक को हराने की कोशिश करेंगे
सैथ रॉलिंस, WWE में इस समय ना केवल सीएम पंक बल्कि उनके ड्रू मैकइंटायर के साथ संबंध भी लंबे समय से खराब रहे हैं, मगर पिछले कुछ हफ्तों में उनकी सीएम पंक के साथ नफरत अधिक बढ़ी है। WWE का इतिहास गवाह है कि जब भी कोई रेसलर स्पेशल गेस्ट रेफरी रहा है तब वह उस सुपरस्टार को हराने की कोशिश करता है, जिससे उसके संबंध ज्यादा खराब हों।
उदाहरण के तौर पर 4 जनवरी 2016 के Raw एपिसोड में रोमन रेंस और शेमस का मैच हुआ, जिसमें विंस मैकमैहन स्पेशल रेफरी रहे थे। विंस ने मैच में रेंस को हराने का जमकर प्रयास किया था और उसी तरह सैथ रॉलिंस भी स्पेशल गेस्ट रेफरी बनने पर SummerSlam 2024 में स्लो-काउंट या किसी अन्य तरीके से पंक को हराने की कोशिश कर सकते हैं।
1. सीएम पंक को लो-ब्लो लगा सकते हैं
सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच में यदि सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी बनते हैं तो उनका पंक पर अटैक करना निश्चित है। इस अटैक को तभी रोका जा सकता है जब रॉलिंस को लेकर मैच में कोई शर्त जोड़ी गई हो। याद दिला दें कि SummerSlam 1997 में ब्रेट हार्ट vs द अंडरटेकर मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी शॉन माइकल्स के लिए शर्त जोड़ी गई थी कि उन्होंने बेईमानी की तो वो कभी अमेरिकी धरती पर मैच नहीं लड़ पाएंगे।
मगर SummerSlam 2024 में ऐसी किसी शर्त की संभावना बहुत कम है। इसलिए सोचिए अगर सीएम पंक, मैकइंटायर को जीतने के बहुत करीब आ चुके हों लेकिन तभी रॉलिंस पीछे से आकर ‘द बेस्ट इन द वर्ल्ड’ को लो-ब्लो लगा दें। यहां से एक नई और फ्रेश स्टोरीलाइन की नींव रखी जा सकेगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल