ये बड़ा स्टार बनेगा King of the Ring 2024 का विजेता, WWE कुछ इस तरह देगी प्लान को अंजाम

किंग ऑफ द रिंग के फाइनल में एक बड़ा घमासान देखने को मिल सकता है।
WWE में किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring 2024) टूर्नामेंट दिलचस्प बनता जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैचों की शुरुआत 6 मई के Raw एपिसोड से हुई थी। उसके बाद पहले राउंड के सभी मुकाबले हो चुके हैं और Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर और जे उसो ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
फिलहाल सबकी नजरें एलए नाइट, टामा टोंगा और रैंडी ऑर्टन समेत अन्य सुपरस्टार्स पर भी टिकी होंगी। WWE में आखिरी बार किंग की उपाधि जेवियर वुड्स को मिली थी और अब फैंस जानने के इच्छुक हैं कि 2024 में कौन सा सुपरस्टार ‘किंग’ बनता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उस स्टार के बारे में बताते हैं, इसके अलावा हम आपको उस कारण के बारे में भी बताते हैं कि क्यों WWE उस स्टार को King of the Ring 2024 का विजेता बनाएगी।
द ब्लडलाइन में पक रही है खिचड़ी
आपको बता दें कि टूर्नामेंट में अनोआ’ई फैमिली के 2 मेंबर्स बचे हुए हैं और पिछले कुछ हफ्तों में द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में कुछ खिचड़ी पकती देखी गई है। सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टांगा लोआ का ग्रुप इन दिनों खुद को द ब्लडलाइन की संज्ञा दे रहा है और इन दिनों रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि
जे उसो द ब्लडलाइन के खिलाफ खड़े हो सकते हैं। मगर इस सबसे पहले जे उसो के सामने गुंथर की चुनौती है। किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गुंथर का सामना जे उसो से होने वाला है। एक तरफ काफी फैंस अब भी गुंथर के ‘किंग’ बनने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट में अब भी SmackDown रोस्टर की ओर से टामा टोंगा टूर्नामेंट में बने हुए हैं।
जे उसो और टामा टोंगा के बीच हो सकता है King of the Ring 2024 का फाइनल
जे उसो को फाइनल में पहुंचने के लिए गुंथर को हराना होगा, लेकिन टामा टोंगा को फाइनल में पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है। इस हफ्ते SmackDown में टोंगा की भिड़ंत क्वार्टरफाइनल मैच में एलए नाइट से होगी। वो अगर सेमीफाइनल में पहुंच पाते हैं तो फाइनल में जाने के लिए उन्हें रैंडी ऑर्टन vs कार्मेलो हेज क्वार्टरफाइनल मैच के विजेता से भिड़ना होगा। अगर किंग ऑफ द रिंग 2024 टूर्नामेंट के फाइनल में जे उसो और टामा टोंगा का मैच होता है तो द ब्लडलाइन की कहानी एक अलग दिशा में आगे बढ़ सकती है।
द ब्लडलाइन सिविल वॉर हो सकता है शुरू
जे उसो और टामा टोंगा की फाइनल में भिड़ंत से लगभग तय हो जाएगा कि द ब्लडलाइन परिवार आने वाले हफ्तों में 2 गुटों में बंटने वाला है। इस मैच में जिमी उसो को जे उसो की मदद करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उन बातों को अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने मिलकर जिमी उसो को द ब्लडलाइन से बाहर निकाल फेंका था। ऐसे में अगर जिमी उसो, जे उसो की मदद करने आते हैं तो रिपोर्ट्स अनुसार ऑरिजिनल ब्लडलाइन के रियूनियन की शुरुआत हो जाएगी और इसी स्टोरीलाइन के बलबूते रोमन रेंस की वापसी को भी सेट किया जा सकेगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड