John Cena को देखने के लिए करना होगा बड़ा खर्चा, WWE Raw के टिकट प्राइज का हुआ खुलासा

WWE सुपरस्टार John Cena 17 नवंबर 2025 को अपने करियर के आखिरी RAW इवेंट में नजर आएंगे।
WWE यूनिवर्स के लिए यह साल बेहद भावनात्मक साबित होने जा रहा है, क्योंकि जॉन सीना (John Cena) अब रिंग को अलविदा कहने की तैयारी में हैं।
अगले हफ्ते यानी 17 नवंबर 2025 को सीना अपने आखिरी WWE RAW इवेंट में नजर आएंगे, जो न्यूयॉर्क के मशहूर Madison Square Garden में आयोजित होगा। यह शो उनके शानदार करियर का एक ऐतिहासिक पड़ाव होगा और इसी वजह से फैंस इस इवेंट को देखने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं।
टिकटों की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड
इस ऐतिहासिक RAW एपिसोड के टिकट दाम आसमान छू रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे सस्ती सीट की कीमत 225 डॉलर (लगभग ₹19,575) रखी गई है।
वहीं, अगर कोई फैन रिंग के करीब से जॉन सीना का आखिरी RAW मैच देखना चाहता है तो उसे 2,000 डॉलर (करीब ₹1,74,000) से ज्यादा खर्च करने होंगे। यह कीमतें किसी भी सामान्य RAW शो के मुकाबले कई गुना अधिक हैं और WrestleMania या Survivor Series जैसे बड़े WWE इवेंट्स के टिकट प्राइस के बराबर पहुँच चुकी हैं।
WrestleMania जैसी बिकीं सीटें
तुलना करें तो WWE के बड़े Premium Live Events जैसे Survivor Series: WarGames (जो 29 नवंबर को सैन डिएगो में होगी) के टिकट 179 डॉलर (करीब ₹15,573) से शुरू होकर फ्लोर सीट्स के लिए 1,735 डॉलर (करीब ₹1,50,945) तक जा रहे हैं। वहीं, सीना के आखिरी RAW इवेंट को देखने की मांग इतनी अधिक है कि Madison Square Garden के टिकट कुछ ही घंटों में लगभग फुल बुक हो गए।
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार को देखने की होड़

जॉन सीना ने पिछले दो दशकों से WWE का चेहरा बने रहते हुए कई सारे यादगार मैच दिए हैं। अब जब वह दुनिया के सबसे चर्चित एरीना में अपनी आखिरी RAW फाइट करने वाले हैं, तो फैंस का जोश चरम पर है। न्यूयॉर्क में यह शो पूरी तरह हाउसफुल रहने की उम्मीद है और फैंस देश-विदेश से इस पल को देखने के लिए आ रहे हैं।
यह शो सिर्फ एक फाइट नहीं, बल्कि एक इमोशनल विदाई होगी। वह सुपरस्टार जिसने 2002 में डेब्यू किया था, अब 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपने करियर की आखिरी RAW नाइट मनाएगा। दर्शकों के लिए यह नजारा इतिहास में दर्ज होने वाला है।
वाशिंगटन डी.सी. में होगा जॉन सीना का आखिरी मैच
सीना का आखिरी मैच Saturday Night’s Main Event में 13 दिसंबर 2025 को वाशिंगटन डी.सी. के Capital One Arena में खेला जाएगा। इस इवेंट के टिकट 15 अक्टूबर से प्री-सेल में जारी किए गए थे और 17 अक्टूबर से पब्लिक सेल के लिए उपलब्ध हुए।
यहां भी फैंस का क्रेज कुछ कम नहीं रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्री-सेल खुलते ही 45,000 से ज्यादा फैंस टिकट की लाइन में लग गए, जो थोड़ी देर में 60,000 से अधिक पहुंच गई। नीचे अलग-अलग सीटों की टिकटों की कीमतों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
- अपर कॉन्कर्स सीट्स 269 डॉलर (करीब ₹23,403) से शुरू होकर 438 डॉलर (₹38,106) तक जाती हैं।
- मेन कॉन्कर्स सीट्स 375 डॉलर (₹32,625) से 1,293 डॉलर (₹1,12,491) तक हैं।
- वहीं, क्लब कॉन्कर्स सीट्स 427 डॉलर (₹37,149) से 1,203 डॉलर (₹1,04,661) के बीच हैं।
- जो फैंस रिंगसाइड व्यू चाहते हैं, उनके लिए फ्लोर सीट्स की शुरुआत लगभग 767 डॉलर (₹66,729) से होगी।
फैंस के लिए वंस इन अ लाइफटाइम मोमेंट
जॉन सीना का यह Farewell Tour फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। बोस्टन, सैन डिएगो और अब वाशिंगटन में होने वाले उनके आखिरी मुकाबले WWE इतिहास के सबसे भावनात्मक लम्हों में गिने जाएंगे।
20 साल से ज्यादा के करियर में Cena ने WWE को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। अब जब वह अपने आखिरी मैचों की तैयारी कर रहे हैं, तो हर फैन उन्हें एक बार फिर “You can’t see me” चैंट के साथ विदा करना चाहता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- Survivor Series 2025 में CM Punk पर किसने किया हमला? यहां जानिए WWE के मेंस वॉरगेम्स मैच का पूरा सच
- WWE Survivor Series 2025 Results: रोमन रेंस की टीम को धोखे से मिली हार, जॉन सीना का टाइटल रन हुआ समाप्त
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट