Khel Now logo
HomeSportsChampions TrophyLive Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं

Published at :December 20, 2024 at 7:25 PM
Modified at :December 20, 2024 at 7:25 PM
Post Featured

Nishant


कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करके इस अवॉर्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में 100 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं और ज्यादातर टीमों के लीग स्टेज में अब सिर्फ 4-5 मैच ही बचे हैं। हरियाणा स्टीलर्स की टीम फिलहाल टॉप पर सभी टीमों से काफी आगे है एवं उनका टॉप 2 में रहकर सीधे क्वालीफ़ायर में जाना लगभग पक्का है। इसके अलावा कुछ टीमें और भी हैं जिनका टॉप 6 में रहते हुए प्लेऑफ में जाना तय है, लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने काफी निराश किया है और उनका आगे जाना लगभग असंभव है।

पीकेएल 11 में जिन टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है उसमें उनके प्रमुख खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। ऐसे ही कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अवॉर्ड की दौड़ में सबसे आगे हैं। आइए यहां उन टॉप 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इस सीजन MVP अवॉर्ड जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

3. आशु मलिक (दबंग दिल्ली)

PKL 11: Dabang Delhi become second team to qualify for playoffs; Bengal Warriorz eliminated

दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने पीकेएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये थे और मौजूदा सीजन में भी अभी तक सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। आशु मलिक ने पीकेएल 11 में अभी तक 17 मैच में 189 पॉइंट हासिल किये हैं, जिसमें 187 रेड और 2 टैकल पॉइंट शामिल हैं। इस सीजन के सबसे ज्यादा सुपर 10 के मामले में आशु मलिक ही टॉप पर हैं और उनके नाम 14 सुपर 10 हैं।

दबंग दिल्ली की टीम पीकेएल 11 अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है और अगर वह फाइनल तक पहुचंते हैं तो आशु मलिक के पास मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीतने का पूरा मौका रहेगा।

2. मोहम्मदरजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)

PKL 11: Top five defenders of GW 5 in Pro Kabaddi 2024

पीकेएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले मोहम्मदरजा शादलू इस सीजन भी सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। पीकेएल 10 में पुनेरी पलटन की टीम का हिस्सा रहे शादलू इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स की टीम में शामिल हैं और उनके अंक तालिका में फिलहाल टॉप पर रहने में शादलू का बहुत बड़ा योगदान है।

ऑलराउंडर के तौर पर मोहम्मदरजा शादलू ने अभी तक इस सीजन के 18 मैच में 104 पॉइंट हासिल किये हैं, जिसमें 60 टैकल और 44 रेड पॉइंट शामिल हैं। शादलू ने डिफेंस में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने पीकेएल 11 में तीन बार अभी तक हाई 5 भी पूरा किया है। हरियाणा स्टीलर्स की टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है और इस वजह से शादलू का MVP अवॉर्ड जीतना भी काफी हद तक संभव लग रहा है।

1. देवांक (पटना पाइरेट्स)

PKL 11: Devank crosses 200 raid points; Haryana Steelers beat Patna Pirates for second time

पीकेएल में पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने के मामले में वह अभी टॉप पर हैं। देवांक ने अभी तक 17 मैच में 13 सुपर 10 के साथ 221 रेड पॉइंट हासिल किये हैं और इस मामले में फिलहाल उनके आसपास भी कोई नहीं है। पटना पाइरेट्स की टीम अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और खिताब जीतन की प्रबल दावेदार में से एक है।

अगर पटना पाइरेट्स की टीम फाइनल तक जाती है तो इसमें देवांक के प्रदर्शन का सबसे अहम योगदान रहेगा और ऐसे में वह मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram

Latest News
Advertisement