पीकेएल के टॉप-5 विदेशी प्लेयर्स जिनके ऊपर अगले सीजन निगाहें रहेंगी
(Courtesy : PKL)
ये विदेशी प्लेयर अगले सीजन धूम मचा सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के अभी तक 8 सीजन बीत चुके हैं और इस दौरान इसमें भारतीय प्लेयर्स के अलावा विदेशी खिलाड़ियों का भी बोलबाला रहा है। पीकेएल में पूरी दुनिया केकबड्डी प्लेयर्स हिस्सा लेते हैं और जिससे लीग की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ जाती है। अगर हम बात करें तो ईरान, श्रीलंका और कोरिया के प्लेयर्स प्रमुख तौर पर लीग में खेलते हैं। इनमें से ईरान के खिलाड़ी नियमित तौर पर खेलते हैं और इसी वजह से उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में काफी नाम कमाया है।
अगर हम पीकेएल इतिहास को उठाकर देखें तो कई ऐसे ओवरसीज प्लेयर रहे हैं। जिन्होंने काफी नाम कमाया है। वहीं हर सीजन कोई ना कोई नया विदेशी सितारा निकलकर सामने आता है। हम आपको यहां पर उन पांच विदेशी प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिनके ऊपर अगले सीजन सबकी निगाहें रहेंगी।
5.जैंग कुन ली
पीकेएल में जब भी बात विदेशी प्लेयर्स की होती है तो ज्यादातर ईरानी खिलाड़ियों का ही दबदबा देखने को मिलता है। हालांकि साउथ कोरिया के रेडर जैंग कुन ली ने ईरानी प्लेयर्स के बीच अपनी एक अलग पहचान साबित की है। वो लगातार छह सीजन तक बंगाल वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहे और उनके लिए कुल मिलाकर 433 प्वॉइंट हासिल किए। सातवें सीजन में वो पटना पाइरेट्स की टीम का हिस्सा बने। आठवें सीजन में भी वो इसी टीम का हिस्सा थे लेकिन निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। जैंग कुन ली के अनुभव को देखते हुए अगले सीजन उनके ऊपर सभी टीमों के अलावा फैंस की भी निगाहें होंगी।
4.डोंग जियोन ली
साउथ कोरिया के एक और रेडर डोंग जियोन ली को भी हमने इस लिस्ट में जगह दी है। इसकी वजह ये है कि उन्होंने अपने बेहतरीन मूव्स और स्पीड के जरिए पीकेएल के 8वें सीजन में काफी प्रभावित किया था। बेंगलुरू बुल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने एक मुकाबले में अपने सिर्फ एक ही रेड में मैच का पासा पलट दिया था। वो मैच के आखिरी पलों में सब्सीट्यूट के तौर पर आए और सुपर रेड लगाकर टीम को मैच जिता दिया। इससे पता चलता है कि उनके अंदर काफी स्पार्क है और अगर उन्हें नियमित तौर पर मौका मिले तो वो बड़ा कारनामा कर सकते हैं। इसलिए उनके ऊपर भी अगले सीजन सबकी निगाहें होंगी।
3.मोहम्मद नबीबख्श
मोहम्मद नबीबख्श ने पीकेएल के सातवें सीजन में अपने जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस से बंगाल वॉरियर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। आठवें सीजन में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। हालांकि नबीबख्श एक बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर हैं जो रेडिंग में प्वाइंट लाने के अलावा डिफेंस में भी काफी बेहतरीन काम करते हैं। ओवरऑल अभी तक उन्होंने 43 मैचों में 230 प्वॉइंट हासिल किए हैं। नबीबख्श ने अभी तक केवल बंगाल वॉरियर्स के लिए ही पीकेएल में खेला है। अगर टीम उन्हें रिलीज करती है तो फिर उनके लिए कई टीमें बोली लगा सकती हैं। वहीं अगले सीजन उनसे फैंस को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। उनके होने से टीम का बैलेंस काफी बढ़िया रहता है।
2.फजल अत्राचली
फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने पीकेएल में काफी सफलता हासिल की है। यू-मुम्बा के कप्तान के तौर पर उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है और वो ना केवल पीकेएल बल्कि दुनिया के दिग्गज डिफेंडर्स में से एक हैं। फजल अत्राचली ने अभी तक 125 मैचों में कुल 368 टैकल प्वॉइंट हासिल किए हैं और ये कारनामा करने वाले वो पीकेएल के एकमात्र विदेशी प्लेयर हैं। फजल अत्राचली ने सीजन चार और सीजन सात में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। आठवां सीजन उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन अगले सीजन उनसे वापसी की उम्मीद रहेगी।
1.मोहम्मदरेजा चियानेह
फजल अत्राचली के बाद कबड्डी की दुनिया में ईरान से एक नया स्टार निकलकर सामने आया है जिसका नाम मोहम्मदरेजा चियानेह है। इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही पीकेएल सीजन में दमदार परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया। पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए पीकेएल के 8वें सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 86 सफल टैकल किए और कुल मिलाकर 89 टैकल प्वॉइंट हासिल किए। हाई-फाइव के मामले में भी मोहम्मदरेजा टॉप पर रहे और 10 हाई-फाइव लगाए। पटना पाइरेट्स को फाइनल में पहुंचाने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा। ऐसे में अगले सीजन एक बार फिर उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद रहेगी।
For more updates, follow Khel Now on Twitter, Instagram and Facebook.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन