PKL 11: यू मुम्बा की पूरी टीम

चैंपियन कप्तान के आने से टीम की किस्मत बदलने के भी आसार हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) के दौरान यू मुम्बा की टीम काफी अलग नजर आएगी। इसकी वजह यह है कि उन्होंने इस बार ऑक्शन के दौरान दिग्गज डिफेंडर सुनील कुमार को खरीदा था। सुनील कुमार ने अपनी कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स को दूसरी बार पीकेएल का टाइटल जिताया था।
यू मुम्बा के फैंस अब यही उम्मीद करेंगे कि सुनील कुमार मुंबई को भी पीकेएल का दूसरा टाइटल जिताएं। सुनील कुमार के पास कप्तानी और डिफेंस का काफी अनुभव है और शायद यही वजह है कि यू मुम्बा ने उनके लिए 1 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की।
इसके अलावा पीकेएल 11 में फैंस सुनील कुमार और प्रवेश भैसवाल की आइकॉनिक जोड़ी को भी दोबारा देख सकते हैं, क्योंकि प्रवेश को भी यू मुम्बा ने ऑक्शन के दौरान खरीदा था। गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए यह जोड़ी काफी मशहूर हुई थी। हालांकि बाद में सुनील कुमार जयपुर की टीम में चले गए और प्रवेश भैंसवाल तेलुगु टाइटंस का हिस्सा बन गए। अब एक बार फिर से यह जोड़ी मैट पर जलवा दिखाती हुई नजर आएगी।
पीकेएल के 11वें सीजन के लिए यू मुम्बा की पूरी टीम:
यू मुम्बा ने इसके अलावा रेडर मंजीत के लिए भी महंगी बोली लगाई। मंजीत के लिए उन्होंने 80 लाख रुपए खर्च किए हैं। ऑक्शन से पहले यू मुम्बा ने रिंकू, आमिरमोहम्मद जफरदानेश, बिट्टू, मुकिलन शनमुगम, सोमबीर, गोकुलकनन एम और शिवम को रिटेन किया था। आइए जानते हैं कि पीकेएल के 11वें सीजन के लिए यू मुम्बा का टीम कॉम्बिनेशन क्या है।
रेडर्स
शिवम, मंजीत दहिया, सतीश कनन, एम धनासेकर, स्टुअर्ट सिंह, विशाल चौधरी और अजीत चौहान।
डिफेंडर्स
सुनील कुमार, प्रवेश भैंसवाल, रिंकू एचसी, बिट्टू, गोकुलकनन, मुगिलन, सोमबीर, आशीष कुमार, आमिर घोरबनी, लोकेश, दीपक कुंदु और सनी।
ऑलराउंडर्स
आमिरमोहम्मद जफरदानेश और शुभम कुमार।
आपको बता दें कि यू मुम्बा ने पीकेएल के दूसरे सीजन का टाइटल जीता था लेकिन उसके बाद से वो दोबारा चैंपियन नहीं बन पाए हैं। टीम ने इस दौरान कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन कोई भी यू मुम्बा को चैंपियन नहीं बना सका। इस बार जिम्मेदारी सुनील कुमार के ऊपर है और देखने वाली बात होगी कि वो टीम को खिताब दिला पाते हैं या नहीं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए सभी ICC टूर्नामेंट्स की लिस्ट