Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

ओलंपिक्स न्यूज

विनेश फोगाट हुई पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर, इस बड़े कारण के चलते गोल्ड जीतने का सपना रह गया अधूरा

Published at :August 7, 2024 at 1:29 PM
Modified at :August 7, 2024 at 1:29 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी।

पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम सेमीफाइनल में जो 6 अगस्त को हुआ था। उसमें भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। बता दें फाइनल 7 अगस्त को होना था और इस मैच से पहले ही तमाम भारतीयों को उम्मीद थी कि एक और मेडल पक्का हो गया है। लेकिन फाइनल मैच से ठीक पहले एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, विनेश फोगाट के मेडल जीतने के सपने पर पानी फिर गया और तमाम भारतीय फैंस को उम्मीदें भी चकनाचूर हो गई।

बता दें ये पहली बार था जब विनेश 50 किग्रा में खेल रही थीं, इससे पहले वह 53 किग्रा में चुनौती पेश करती थी। लेकिन आज सुबह पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके गोल्‍ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। इस कारण उन्हें फाइनल से ठीक पहले मेडल की दौड़ से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।

रिपोर्ट में विनेश फोगाट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण महिला फ्रीस्टाइल 50 किलो से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस खबर के आते ही हर जगह मायूसी छा गई, क्योंकि भारत का एक कंफर्म मेडल अब हाथ में आने से पहले ही दूर चला गया है। 

बता दें रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर शेयर करता है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम ज्यादा था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है।

फाइनल में अमेरिका की पहलवान से होनी थी टक्कर

आप जानते ही होंगे क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओसाना लिवाच को मात दी थी। इससे पहले विनेश ने महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में जापान की यूई सुसाकी को 3-2 को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी, इस मैच में जीतना काफी मुश्किल था क्योंकि सुसाकी को लंबे समय से कोई हरा नहीं पाया था। लेकिन उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया।

विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला आज रात खेला जाना था। फाइनल मैच में उनका सामना अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से था। विनेश के पास साक्षी मलिक के बाद ग्रीष्मकालीन खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बनने का सुनहरा मौका था। लेकिन इस अनिश्चित घटना के चलते उनका सपना पूरा नहीं हो सका। हालांकि, उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement