Virat Kohli ने T20 World Cup के हर संस्करण में किया है कैसा प्रदर्शन? आंकड़े दे रहे हैं बड़ी गवाही

विराट कोहली टी20 विश्व कप इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
भारत के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 2024 में छठी बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। उन्होंने 2012 में पहली बार टी20 विश्व कप खेला था। हालांकि, कोहली अब तक एक भी बार टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत सके हैं, लेकिन वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं और तीन बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं।
यह भी बता दें कि, कोहली टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेते ही भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार टी20 विश्व कप टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में एमएस धोनी और युवराज सिंह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। हालांकि, भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार टी20 विश्व कप टूर्नामेंट खेलने के मामले में रोहित शर्मा (8) पहले स्थान पर आते हैं। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप इतिहास में शानदार प्रदर्शन किया है और यहां हम आपको हर संस्करण में उनके प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।
T20 World Cup में Virat Kohli का ओवरऑल प्रदर्शन:
विराट कोहली ने टी20 विश्व कप इतिहास में अब तक कुल 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1141 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उन्होंने 103 चौके और 28 छक्के लगाए हैं। वह टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर, सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आठवें स्थान पर हैं। इतना ही नहीं, वह अब तक उनके द्वारा खेले गए 5 संस्करणों में से 4 संस्करणों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
टी20 विश्व कप 2012 – 185 रन (भारत के लिए सबसे ज्यादा रन):
विराट कोहली ने पहली बार 2012 में पहली बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था। वह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित हुआ था। कोहली ने उस टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले थे और 46.25 की औसत एवं 122.51 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। वह उस संस्करण में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 20 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। बता दें कि, भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
टी20 विश्व कप 2014 – 319 रन (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट):
विराट कोहली ने बांग्लादेश में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2014 में 6 मुकाबले खेले थे और 106.33 की औसत एवं 129.41 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था। वह उस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। कोहली ने उस टूर्नामेंट में 24 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे। भारतीय टीम उस संस्करण के फाइनल में श्रीलंका से हार झेलकर उपविजेता बनी थी और कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना था।
टी20 विश्व कप 2016 – 273 रन (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट):
विराट कोहली ने भारत में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2016 में 5 मुकाबले खेले थे और 136.50 की औसत एवं 146.77 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल था। वह उस संस्करण में भारत की ओर से सबसे ज्यादा और ओवरऑल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। कोहली ने उस टूर्नामेंट में 29 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे। भारतीय टीम उस संस्करण में सेमीफाइनल तक पहुंची थी और कोहली को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना था।
टी20 विश्व कप 2021 – 68 रन:
टी20 विश्व कप का छठा संस्करण 5 सालों के अंतराल के बाद 2021 में भारत की मेजबानी में यूएई में खेला गया था। विराट कोहली ने उस टी20 विश्व कप में 5 मुकाबले खेले थे और 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.00 की औसत एवं 100.00 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था। कोहली ने उस टूर्नामेंट में 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। बता दें कि, भारतीय टीम उस संस्करण में सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
टी20 विश्व कप 2022 – 296 रन (सबसे ज्यादा रन):
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2022 में 6 मुकाबले खेले थे और 98.66 की औसत एवं 136.40 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। वह उस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। कोहली ने उस टूर्नामेंट में 25 चौके और 8 छक्के भी लगाए थे। भारतीय टीम उस संस्करण में सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज