Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

Champions Trophy 2025 का खिताब ये टीम करेगी अपने नाम, पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान

Published at :March 4, 2025 at 2:40 PM
Modified at :March 4, 2025 at 2:42 PM
Post Featured

kalp kalal


वसीम जाफर ने हाल ही में हुए एक इवेंट में Champions Trophy 2025 को लेकर अपने विचार साझा किए।

वर्ल्ड क्रिकेट पर इस वक्त आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खुमार चढ़ा हुआ है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जा रहे इस मेगा इवेंट में सेमीफाइन की जंग की तस्वीर साफ हो गई है। रविवार को टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। जहां 4 मार्च को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया को फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है।

मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड व ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम-4 में जगह बनायी। जिसके बाद अब फैंस की नजरें सेमीफाइनल मैचों पर टिकी हैं। जहां दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैचों को लेकर अब भविष्यवाणी का दौर शुरू हो चुका है। जहां क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपने हिसाब से फाइनल मैच और विजेता टीम को लेकर अनुमान लगा रहे हैं।

वसीम जाफर ने की टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंडिया कॉरपोरेट टी20 बैश टूर्नामेंट के लॉन्चिग के मौके पर उन्होंने अपनी भविष्यवाणी करते हुए टीम इंडिया को जीत का सबसे प्रबल दावेदार करार दिया है। जाफर ने इसके साथ ही ये भी बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

उन्होंने कहा कि, जाफर ने कहा, “जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है, मुझे उनसे उम्मीदें हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। सभी के अच्छे प्रदर्शन के साथ, मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल की बाधा पार करेंगे और खिताब जीतेंगे।”

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका फाइनल में भारत के साथ शामिल होंगे। वे बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं।”

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। खिताबी जंग दुबई या लाहौर में होगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में आती है तो ये मैच दुबई में होगा। नहीं तो इस मैच को लाहौर में आयोजित कराया जाएगा।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement