क्या है ईरानी कप? जानिए भारतीय क्रिकेट के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट का पूरा इतिहास

ईरानी कप 2024-25 में मुंबई की टीम रेस्ट ऑफ इंडिया से भिड़ेगी।
हाल ही में बीसीसीआई ने ईरानी कप 2024-25 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम घोषित कर दी है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है। बता दें कि, गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम को रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन की चैंपियन और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई के साथ भिड़ना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
आपमें से कई सारे क्रिकेट प्रेमी प्रतिष्ठित ईरानी कप के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे, लेकिन कई सारे युवा क्रिकेट फैंस अभी भी इससे वाकिफ नहीं है। हालांकि, ईरानी कप पिछले कई सालों से हर साल भारत में आयोजित होता है और इस इवेंट में कई बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। नीचे हम आपको ईरानी ट्रॉफी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
ईरानी कप क्या है?
ईरानी कप, जिसे ईरानी ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है, हर साल भारत में खेला जाने वाला एक वार्षिक फर्स्ट क्लास मैच है, जिसमें उस सीजन की रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया (RoI) की टीम से होता है। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं द्वारा RoI की टीम में भारत के अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना जाता है, जो उस सीजन की रणजी चैंपियन टीम से भिड़ती है।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के नाम पर रखा गया ईरानी कप का नाम
बीसीसीआई ने ईरानी कप का नाम अपने लंबे समय तक सेवा करने वाले अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष जाल आर. ईरानी के नाम पर रखा है। ईरानी ने 1928 से बीसीसीआई की स्थापना से लेकर 1970 में मृत्यु होने से पहले तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
ईरानी कप का क्या इतिहास है?
ईरानी कप का पहला संस्करण मार्च 1960 में रणजी ट्रॉफी की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम के रूप में खेला गया था। हालांकि, शुरुआत में बीसीसीआई का इरादा इस प्रकार के मैच को हर साल कराने का नहीं था, लेकिन 1962-63 में बोर्ड ने इसे लगभग हर साल कराने का फैसला किया।
हालांकि, शुरुआती तीन सीजन (1959-60, 1962-63 और 1963-64) में यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन के समाप्त होने के दौरान खेला जाता था, जो सीजन समाप्त होने का संकेत भी था। लेकिन 1965-66 सीजन में बीसीसीआई ने इसकी प्रतिष्ठा को पहचानते हुए इसे भारतीय क्रिकेट के नए घरेलू सीजन के पहले मुकाबले के रूप में स्थापित किया।
2012-13 के सीजन ईरानी कप नए सीजन के शुरू होने का संकेत था, लेकिन 2013 में इसे रणजी ट्रॉफी फाइनल समाप्त होने के तुरंत बाद कराया गया, जिसके चलते 2012-13 सीजन में ईरानी कप के दो मैच खेले गए। उसके बाद से यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी फाइनल के तुरंत बाद खेला जाने लगा।
हालांकि, 2019 तक ईरानी कप वैसे ही चलता रहा, लेकिन कोविड-19 के बाद परिस्थितियां बदल गईं और अगले दो सीजन कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया। इसीलिए, 2022 में बीसीसीआई ने 2019-20 और 2022-23 के सीजन का ईरानी कप आयोजित कराया। साल 2024 में यह नए सीजन के शुरू होने के बाद दूसरा टूर्नामेंट है, क्योंकि इससे पहले दिलीप ट्रॉफी के साथ 2024-25 के सीजन की शुरूआत हो चुकी है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी