AEW All In 2024: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
AEW All In 2024 में आठ चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी।
AEW All In 2024 कुछ ही घंटे दूर रह गया है और ये ऑल एलीट रेसलिंग (All Elite Wrestling) द्वारा आयोजित कुल तीसरा ऑल इन इवेंट होगा। AEW All In के आगामी संस्करण का आयोजन लंदन के आइकॉनिक वेम्बली स्टेडियम में होने वाला है। इस इवेंट में MJF, क्रिस जैरिको (Chris Jericho) और द यंग बक्स (The Young Bucks) से लेकर ब्रिट बेकर (Britt Baker) भी एक्शन में दिखेंगी।
इस इवेंट का सबसे खास मुकाबला ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) और मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड (Swerve Strickland) के बीच होगा। यह मैच इसलिए धमाकेदार रहेगा क्योंकि एक तरफ स्ट्रिकलैंड का टाइटल दांव पर लगा होगा, वहीं दूसरी ओर डेनियलसन अपने करियर को खत्म होने से बचाना चाहेंगे।
इस आगामी इवेंट के लिए कुल 10 मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी है, जिनमें से 8 मैचों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। जब किसी इवेंट में 8 चैंपियनशिप दांव पर लगी हों तो भला कोई फैन इसे क्यों मिस करना चाहेगा। तो चलिए जानते हैं कि AEW All In 2024 को भारत में कब और कहां देखा जा सकता है?
AEW All In 2024 का मैच कार्ड:
- द पेट्रियार्की vs बैंग बैंग गैंग vs हाउस ऑफ ब्लैक vs पैक एंड ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब – 4-वे लंदन लैडर मैच (AEW वर्ल्ड ट्रायोस चैंपियनशिप)
- द यंग बक्स vs FTR vs द अक्लेम्ड – AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप
- कैसिनो गौंटलेट मैच – विजेता को फ्यूचर AEW वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलेगा
- क्रिस जैरिको vs हुक – FTW चैंपियनशिप के लिए लास्ट चांस मैच
- जैक पैरी vs डार्बी एलिन – कॉफिन मैच (AEW TNT चैंपियनशिप)
- MJF vs विल ओस्प्रे – AEW अमेरिकन चैंपियनशिप
- मर्सेडीज मोने vs ब्रिट बेकर – AEW टीबीएस चैंपियनशिप
- टोनी स्टॉर्म vs मारिया मे – AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप
- स्वर्व स्ट्रिकलैंड vs ब्रायन डेनियलसन – AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप (टाइटल vs करियर मैच)
AEW All In 2024 को लाइव कब देखा जा सकता है?
AEW All In 2024 को भारत में रविवार, 25 अगस्त को रात 9:30 बजे से देखा जा सकता है।
AEW All In 2024 को भारत में कैसे और कहां देखें?
AEW All In 2024 को भारतीय फैंस यूरोस्पोर्ट और डिस्कवरी+ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात