WWE Survivor Series 2025: भारत में कब, कहां और कैसे देखें

2025 में WWE Survivor Series के 39वें संस्करण का आयोजन हो रहा है।
WWE Survivor Series 2025 का आयोजन अब कुछ ही घंटों की दूरी पर है, जिसमें वॉरगेम्स मैचों का एक्शन फैंस के अंदर रोमांच भर रहा होगा। सर्वाइवर सीरीज का 39वां संस्करण बेहद खास होगा, जिसमें 2 चैंपियनशिप दांव पर लगी होंगी और वॉरगेम्स मैचों में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार परफॉर्म कर रहे होंगे।
सर्वाइवर सीरीज 2025 के मैच कार्ड में कुल चार मैचों को शामिल किया गया है। कुछ सप्ताह पहले ही जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी, इस जीत ने उन्हें WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाया था। अब डॉमिनिक मिस्टीरियो को सर्वाइवर सीरीज में चैंपियनशिप रीमैच मिलने जा रहा है।
निक्की बैला हील टर्न लेने के बाद, वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्टैफनी वेकर को चैलेंज करेंगी। निक्की बैला 2018 के बाद पहली बार WWE में हील कैरेक्टर में आई हैं।
मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक, जे उसो, कोडी रोड्स, जॉन सीना और रोमन रेंस की टीम ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर की टीम से भिड़ेंगे। दूसरी ओर वीमेंस वॉरगेम्स मैच में रिया रिप्ली, इयो स्काई, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस और एजे ली टीम बनाकर लड़ेंगी। उनका सामना नाया जैक्स, बैकी लिंच, द काबुकी वॉरियर्स और लैश लीजेंड की टीम से होगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो Survivor Series 2026 पीपीवी एक्शन और रोमांच से भरपूर रहने वाला है। यहां जानिए आप कब, कहां और कैसे भारत में सर्वाइवर सीरीज के एक्शन का आनंद उठा सकते हैं।
WWE Survivor Series 2025 में होंगे ये धमाकेदार मुकाबले-

जॉन सीना vs डॉमिनिक मिस्टीरियो – WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
स्टैफनी वेकर vs निक्की बैला – वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप
सीएम पंक, कोडी रोड्स, रोमन रेंस, जे उसो, जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल – मेंस वॉरगेम्स मैच
रिया रिप्ली, इयो स्काई, एलेक्सा ब्लिस, शार्लेट फ्लेयर, एजे ली vs नाया जैक्स, बैकी लिंच, असुका, कायरी सेन, लैश लीजेंड – वीमेंस वॉरगेम्स मैच
भारत में कब, कहां और कैसे देखें WWE Survivor Series 2025 का लाइव एक्शन?
WWE Survivor Series 2025 का आयोजन कैलिफॉर्निया के पेटको पार्क में होगा। भारतीय समयानुसार सर्वाइवर सीरीज को रविवार, 30 नवंबर को सुबह 5:30 बजे से फैंस Netflix पर लाइव देख सकते हैं। बता दें सर्वाइवर सीरीज का भारत में किसी टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा।
WWE Survivor Series 2025 कब है?
WWE के इस इवेंट का आयोजन रविवार, 30 नवंबर को होगा।
WWE Survivor Series 2025 को कहां देख सकते हैं?
WWE के इस इवेंट को रेसलिंग फैंस Netflix पर लाइव देख सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल