India vs Mauritius: भारत में कब, कहां और कैसे देखें, Intercontinental Cup 2024
इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला मॉरिशस से होना है।
इंटरकॉन्टिनेंटल कप (Intercontinental Cup 2024) का पहला मुकाबला मंगलवार शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन भारत और उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी मॉरिशस (India vs Mauritius) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने हेड कोच मनोलो मार्केज के नेतृत्व में उतरेगी।
भारतीय टीम जून 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला मुकाबला खेलने जा रही है। इससे पहले उन्हें वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में कतर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, मॉरिशस ने जून में अपने पिछले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इस्वातिनी के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी।
भारत के लिए यह मुकाबला बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि उन्हें इस मुकाबले में इस साल की पहली जीत की तलाश होगी। बता दें कि, भारतीय फुटबॉल टीम के लिए यह साल बेहद ही निराशाजनक रहा है। उन्होंने पूर्व कोच इगोर स्टिमैक के नेतृत्व में इस साल किसी भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई थी।
हालांकि, मार्केज के नेतृत्व में उन्हें इस साल पहली जीत की तलाश होगी और नए हेड कोच भी जीत के साथ भारत के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय सफर की शुरुआत करना चाहेंगे। दूसरी ओर, मॉरिशस भी पिछले 4 में से 3 मुकाबला हारकर आ रही है, लेकिन उनके लिए अच्छी बात यह है कि वह अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रहे हैं। वह अपने पिछले फॉर्म को डिफेंडिंग चैंपियंस के सामने जरूर दिखाना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत (4-2-3-1)
गुरप्रीत सिंह संधू (कप्तान और गोलकीपर), आशीष राय, राहुल भेके, अनवर अली, सुबाशीष बोस; अपुइया राल्टे, जेकसन सिंह, लल्लियानज़ुआला चांग्ते, सहल अब्दुल समद, लिस्टन कोलाको मनवीर सिंह।
मॉरिशस (4-2-3-1)
केविन जीन लुइस (कप्तान/गोलकीपर); जॉर्डन फ्रेंकोइस, लिंडसे रोज़, विल्सन माउटौ इमैनुएल विंसेंट; जेरेमी विलेन्यूवे, एडेल लैंगुए; यानिक एरिस्टाइड, एड्रियन बॉटलर, गेब्रियल कैलिस्टे; ऑरेलियन फ्रेंकोइस।
भारत बनाम मॉरीशस मैच की प्रेडिक्शन
अपनी घरेलू सरजमीं पर मुकाबला खेल रही भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी रहेगा, क्योंकि उन्हें घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, मॉरिशस के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। इसके अलावा, भारत की फीफा रैंकिंग भी मॉरिशस से बेहतर है। इस मुकाबले में भारत को जीत मिलने की अधिक संभावना है। हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार, भारत को मॉरिशस के खिलाफ 2-0 से जीत मिलेगी।
India vs Mauritius मुकाबला कब और कहां देखें?
मंगलवार, 3 सितंबर को शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले भारत बनाम मॉरीशस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.