WWE Elimination Chamber 2025: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?

Elimination Chamber 2025 के लिए चार जबरदस्त मैचों का ऐलान किया गया है।
WWE एलिमिनेशन चेंबर (Elimination Chamber) पे-पर-व्यू का 15वां संस्करण रॉजर्स सेंटर, टोरंटो (कनाडा) में होने वाला है। भारत में इस इवेंट का लाइव प्रसारण रविवार 2 मार्च, 2025 को किया जाएगा, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। WWE Elimination Chamber के लिए कुल चार मैचों का ऐलान किया गया है।
1 फरवरी 2025 को इस साल का पहला पे-पर-व्यू रॉयल रम्बल हुआ था और उससे Wrestlemania 2025 के लिए माहौल बन गया था। एलिमिनेशन चेंबर इस साल का दूसरा और रेसलमेनिया से पहले का आखिरी पे-पर-व्यू है। इस इवेंट में मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चेंबर मैचों के अलावा एक विमेंस टैग टीम मैच और सैमी जैन vs केविन ओवेंस सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा हिप हॉप स्टार ट्रैविस स्कॉट का परफॉरमेंस भी देखने को मिलेगा।
मेंस एलिमिनेशन चेंबर मैच में 6 सुपरस्टार हिस्सा लेंगे, जिसमें जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिन्स, लोगन पॉल और डेमियन प्रीस्ट शामिल हैं। इस मैच के विजेता का सामना WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के खिलाफ होगा। महिला एलिमिनेशन चेंबर मैच में लिव मॉर्गन, बियांका बेलेयर, एलेक्सा ब्लिस, बेली, नाओमी और रोज़ेन पेरेज़ शामिल हैं और इस मैच की विजेता का सामना WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली के खिलाफ होगा।
WWE Elimination Chamber में काफी धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि एलिमिनेशन चेंबर 2025 को भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
WWE Elimination Chamber 2025 फुल मैच कार्ड:
- 6-मैन Elimination Chamber मैच
- 6-विमेंस Elimination Chamber मैच
- सैमी जैन vs केविन ओवेंस (सिंगल्स मैच)
- टिफनी स्ट्रैटन & ट्रिश स्ट्रैटस vs नाया जैक्स & कैंडिस लेरे (WWE विमेंस टैग टीम मैच)
भारत में WWE Elimination Chamber 2025 कहां देखें?
भारतीय फैंस रविवार 2 मार्च, 2025 को सुबह 5:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल और तेलुगु) पर WWE Elimination Chamber 2025 का पूरा एक्शन लाइव देख सकते हैं।
WWE Elimination Chamber 2025 को ऑनलाइन कहां देखें?
भारतीय फैंस Sony LIV ऐप पर WWE Elimination Chamber 2025 को ऑनलाइन देख सकते हैं।
इवेंट | तारीख | समय | चैनल्स |
WWE Elimination Chamber2025 | 02/03/2025 | 05:30 AM | सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल और तेलुगु) कवरेज 5:30 AM IST से शुरू होगी। |
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- CHE vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB
- CSK vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- SRH vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 2, IPL 2025
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज