Khel Now logo
HomeSportsChampions TrophyLive Score
Advertisement

WWE न्यूज

तीन बड़े कारण क्यों Randy Orton को जीतना चाहिए WWE King of the Ring 2024 टूर्नामेंट

Published at :May 25, 2024 at 4:02 PM
Modified at :May 25, 2024 at 4:03 PM
Post Featured

(Courtesy : WWE)

Neeraj Sharma


Randy Orton ने टामा टोंगा को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

WWE King and Queen of the Ring पे-पर-व्यू इवेंट काफी दिलचस्प रहने वाला है, जिसमें कोडी रोड्स, बैकी लिंच और गुंथर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। खासतौर पर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट पर नजर डालें तो गुंथर और रैंडी ऑर्टन के रूप में 2 बेहद लंबे और तगड़े सुपरस्टार्स फाइनल तक की राह तय करने में सफल रहे हैं।

एक तरफ द रिंग जनरल हैं, जिन्हें बेहतर मोमेंटम के लिए बड़ी जीत की जरूरत है, दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) एक लैजेंड सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां प्राप्त की हैं। इस आर्टिकल में आइए उस वजह के बारे में जानते हैं जिससे रैंडी ऑर्टन को King and Queen of the Ring 2024 टूर्नामेंट का विजेता बनना चाहिए।

कोडी रोड्स से हो सकता है आइकॉनिक मैच

WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने हाल ही में बताया था कि जो सुपरस्टार किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का विजेता बनेगा, उसे अपने ब्रांड के टॉप चैंपियन को SummerSlam 2024 में चैलेंज करने का अवसर मिलेगा। ऑर्टन और रोड्स रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने कई साल पहले द लीगेसी टीम में साथ काम किया हुआ है।

ऑर्टन एक महान सुपरस्टार हैं, दूसरी ओर रोड्स धीरे-धीरे अपने करियर के प्राइम पर पहुंचते जा रहे हैं। ऐसे में SummerSlam में यदि WWE रोड्स vs ऑर्टन आइकॉनिक मैच के जरिए फैंस को रिझाना चाहती है तो ऑर्टन को हर हालत में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतना होगा।

एक और ऐतिहासिक उपलब्धि डिजर्व करते हैं रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन के मेन रोस्टर पर करियर की शुरुआत 2002 में हुई थी और वो पिछले 22 सालों से निरंतर WWE फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं। इस सफर में उन्होंने 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने से लेकर मिस्टर Money in the Bank विजेता बनने से लेकर Royal Rumble मैच भी जीत चुके हैं।

ऑर्टन ने आज तक केवल एक बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया है, लेकिन उसमें भी जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। द वाइपर बहुत लंबे अरसे से अन्य रेसलर्स को पुश दिलाने में मदद करते आए हैंलेकिन सिंगल्स रेसलर के तौर ओर लंबे समय से कोई उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सके हैं। किंग ऑफ द रिंग बनकर ऑर्टन अपनी लीगेसी में एक और ऐतिहासिक जीत जोड़ सकते हैं।

टॉप लेवल अपोनेंट्स को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं

पहले राउंड में रैंडी ऑर्टन का सामना पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स से हुआ, जिनकी चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं था। वहीं क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत कार्मेलो हेज से हुई, जिन्हें WWE के बड़े फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है। इन दिनों ऑर्टन और केविन ओवेंस की फ्यूड द ब्लडलाइन से चल रही है और सेमीफाइनल में द वाइपर को टामा टोंगा की चुनौती से पार पाना था, जिसमें वो सफल रहे हैं।

तीन हाई-प्रोफाइल अपोनेंट्स को हराकर रैंडी ऑर्टन ने बहुत शानदार लय हासिल कर ली है। SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्हें टोंगा पर जीत के बाद भी बहुत मजबूत दिखाया गया था और अगर उन्हें फाइनल मैच में हार मिली तो इससे उनका मोमेंटम कमजोर पड़ सकता है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement