चार बड़े कारण क्यों Roman Reigns का WWE करियर ज्यादा लंबा नहीं होगा
रोमन रेंस WWE में 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने साल 2010 में WWE को ज्वाइन किया था और कुछ समय डेवेलपमेंट ब्रांड में काम करने के बाद आखिरकार 2012 में उन्होंने द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। उसके बाद उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन फैंस से सबसे ज्यादा प्यार उन्हें ट्राइबल चीफ किरदार में मिला।
प्रो रेसलिंग में 60 की उम्र तक भी सुपरस्टार्स को रेसलिंग करते देखा गया है। वहीं रोमन रेंस की उम्र अभी महज 39 साल है, इसका मतलब फिटनेस को बरकरार रखते हुए वो अभी कम से कम 10 साल और फ़ुल-टाइम रेसलिंग जारी रख सकते हैं। मगर कुछ ऐसे कारण भी हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस लोगों की उम्मीद से पहले रिटायरमेंट ले सकते हैं।
4. द रॉक की तरह हॉलीवुड में जा सकते हैं
द रॉक ने एटीट्यूड एरा में WWE के अंदर एक टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर लिया था। उनके स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से लेकर द अंडरटेकर के साथ मैच यादगार साबित हुए और वो इस दौरान कई बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने। मगर 2004 में उन्होंने हॉलीवुड में एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए रेसलिंग छोड़ दी थी।
रोमन रेंस भी कहीं ना कहीं उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की हॉब्स एंड शॉ फिल्म के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था। वो उसके बाद द रॉन्ग मिसी में भी काम कर चुके हैं। वहीं 2025 में उनकी द पिकअप नाम की फिल्म आनी है। रेंस अवश्य ही भविष्य में मूवी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान लगाते हुए नजर आएंगे और इसी कारण द रॉक की तरह लोगों की उम्मीद से पहले रेसलिंग को अलविदा कह सकते हैं।
3. ल्यूकीमिया की वजह से
SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन उसके कुछ हफ्तों बाद ही उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा। उन्होंने ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित होने की खबर सुनाकर सबको स्तब्ध कर दिया था। बताया जाता है कि रोमन साल 2007 में अपने अमेरिकन फुटबॉल करियर के दौरान ल्यूकीमिया से ग्रस्त हुए थे। अभी तक इस बीमारी ने रोमन रेंस का पूरी तरह पीछा नहीं छोड़ा है, इसलिए स्वास्थ्य के कारण रोमन रेंस ज्यादा बड़ी उम्र में जाने से पहले ही रेसलिंग से रिटायर हो सकते हैं।
2. फुल-टाइम रेसलिंग से ले सकते हैं संन्यास
रोमन रेंस ने जबसे WWE में ट्राइबल चीफ का किरदार निभाना शुरू किया तभी से साल दर साल उनके द्वारा लड़े गए मैचों की संख्या भी गिरती चली गई। वो कंपनी में फुल-टाइम काम करने के बावजूद पार्ट-टाइम रेसलिंग कर रहे हैं। 2023 की बात करें तो रेंस ने पूरे साल में हाउस शोज़ को मिलाकर केवल 11 मैच लड़े थे।
जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार भी यही काम करते रहे हैं। रोमन रेंस का घटता शेड्यूल दर्शाता है कि भविष्य में वो भी फुल-टाइम रेसलिंग छोड़कर कभी-कभी रिंग में मैच लड़ने आ सकते हैं, इससे उन्हें अपने अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करने में भी आसानी होगी।
1. रोमन रेंस पहले ही अपने करियर के चरम पर पहुंच चुके हैं
रोमन रेंस के करियर में एक पड़ाव ऐसा आया जब वो बेबीफेस किरदार में काम कर रहे थे, लेकिन क्राउड निरंतर उन्हें बू कर रहा था। फिर WrestleMania 36 के बाद लिया गया ब्रेक और SummerSlam 2020 में हील किरदार में वापसी करने के बाद उनका करियर एक अलग राह पर आगे बढ़ा। पिछले करीब 4 साल में रेंस 1,316 दिनों तक चैंपियन बने रहे और खूब सारे दिग्गज रेसलर्स को मात दी। इस बात में कोई संदेह नहीं रेंस फिलहाल अपने करियर के चरम पर हैं और अब शायद उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs BLR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 58, PKL 11
- BEN vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 57, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: सचिन और नरेंदर का खराब प्रदर्शन है टीम की हार का कारण, तमिल थलाइवाज के कोच ने कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगु टाइटंस के कोच ने हार के बाद दिया बड़ा बयान