महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं की पूरी लिस्ट

भारत ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचा।
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट ने महिला क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
हर संस्करण में खिलाड़ियों का खेल, जुनून और देश के लिए जीत की चाह दिखती रही है, जिसने इस टूर्नामेंट को और खास बनाया है। जैसे-जैसे साल बीतते गए, महिला क्रिकेट ने लोकप्रियता हासिल की और आज यह टूर्नामेंट दुनिया में महिला खेलों में सबसे प्रतिष्ठित खिताब माना जाता है।
हाल में बीते महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने घरेलू सरजमीं पर अपनी पहली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। इसी के साथ वह यह खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन गई। अब तक महिला क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार ही टीमें वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अब भारत का नाम शामिल है। इस आर्टिकल में हम 1973 से 2025 तक बने सभी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं के बारे में आपको बताएंगे।
ये है महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं की पूरी लिस्ट-
1973 – इंग्लैंड
1973 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला संस्करण इंग्लैंड में खेला गया था। यह महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल था, क्योंकि पहली बार एक बड़ा ग्लोबल टूर्नामेंट आयोजित हुआ। इंग्लैंड ने अपने घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए शानदार खेल दिखाया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 92 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत ने महिला क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद की।
1977 – ऑस्ट्रेलिया
दूसरा महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1977 में भारत में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड ने हिस्सा लिया था। इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला महिला वर्ल्ड कप खिताब जीता था। उन्होंने हैदराबाद (डेक्कन) में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था।
1981 – ऑस्ट्रेलिया
1981 का महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपने दमदार खेल के दम पर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया था। वह फाइनल में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी। इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन दिखाया, जिससे टीम को फिर से खिताब जीतने में मदद मिली। इस जीत ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट की मजबूती और निरंतरता को दुनिया के सामने रखा।
1988 – ऑस्ट्रेलिया
1988 में वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया और मेजबान टीम ने इस बार भी सभी टीमों पर अपनी पकड़ बनाए रखी। उन्होंने मेलबर्न में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इस जीत ने टीम को महिला क्रिकेट में सबसे सफल टीम बनने की दिशा में आगे बढ़ाया और दुनिया को दिखा दिया कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट में एक प्रमुख शक्ति बन चुका है।
1993 – इंग्लैंड
1993 का महिला वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित हुआ और एक बार फिर इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए खिताब जीता। इंग्लैंड ने पूरे टूर्नामेंट में संयमित खेल दिखाया और मजबूत टीमवर्क की बदौलत खिताब पर कब्जा किया। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 67 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब जीता। यह जीत इंग्लैंड के महिला क्रिकेट इतिहास के लिए यादगार मानी जाती है और घरेलू फैंस के लिए खास रही।
1997 – ऑस्ट्रेलिया
1997 में महिला वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया और चौथी बार खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय दर्शकों ने टूर्नामेंट को काफी समर्थन दिया और स्टेडियम में काफी उत्साह देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वह महिला क्रिकेट में सबसे मजबूत टीम है।
2000 – न्यूजीलैंड

2000 का महिला वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था और यह संस्करण मेजबान टीम के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। तीसरी बार फाइनल खेल रही न्यूजीलैंड महिला टीम ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों के करीबी अंतर से हराया था। यह जीत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत साबित हुई।
2005 – ऑस्ट्रेलिया
2005 का महिला वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में संतुलित खेल दिखाया और अहम मौकों पर साबित किया कि उनमें चैंपियन बनने की क्षमता है। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 98 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस खिताब ने ऑस्ट्रेलिया को महिला क्रिकेट के इतिहास में और भी मजबूत स्थान दिलाया।
2009 – इंग्लैंड
2009 का महिला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, लेकिन इस बार इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था और चैंपियन बनीं थी। इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रों में शानदार तालमेल दिखाया। इस जीत ने इंग्लैंड में महिला क्रिकेट के लिए नई ऊर्जा पैदा की और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
2013 – ऑस्ट्रेलिया
2013 में भारत ने महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने फिर कमाल दिखाया। उन्होंने फाइनल में वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत में बड़ी संख्या में दर्शकों ने महिला क्रिकेट का समर्थन किया और इस संस्करण ने महिला खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को और मजबूत किया।
2017 – इंग्लैंड

2017 का महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था, जहां मेजबान टीम ने घरेलू समर्थन का शानदार लाभ उठाकर खिताब जीता। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम को 9 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
उस मुकाबले में इंग्लैंड ने अंतिम 12 गेंदों पर 10 रन डिफेंड किए थे। इस जीत ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट में नई ऊर्जा भरी और दुनिया भर में महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाई।
2022 – ऑस्ट्रेलिया

2022 का महिला वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला गया और इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए खिताब जीता। उन्होंने क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 71 रनों से हराया और अपना सातवां खिताब जीता। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार प्रदर्शन किया, जो उनकी मजबूत तैयारी और मैच प्लान को दर्शाता है।
इस टूर्नामेंट में एलिसा हीली ने 509 रन बनाए थे, जो 2025 महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले किसी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप संस्करण में बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर था।
2025 – भारत
2025 में भारत और श्रीलंका में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित किया गया और यह संस्करण भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए हमेशा यादगार रहेगा।
लंबे इंतजार के बाद भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर देश भर में खुशी की लहर दौड़ा दी। टीम ने टूर्नामेंट के दौरान लगातार शानदार खेल दिखाया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम कर लिया।
इस ऐतिहासिक जीत ने भारत की महिलाओं के सपनों को नई उड़ान दी और एक नए अध्याय की शुरुआत की, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिली। इस संस्करण में साउथ अफ्रीका की लौरा वुल्वार्ट (571 रन) ने एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलिसा हीली का भी रिकॉर्ड तोड़ा।
किस टीम ने सबसे ज्यादा महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते हैं?
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (7) ने सबसे ज्यादा विश्व कप जीते हैं।
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप अब तक कितनी टीमों ने जीता है?
अब तक केवल चार टीमों, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.