महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 17 नवंबर से बांग्लादेश में होगा।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बता दें रितु नेगी की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। रेलवे के लिए खेलने वाली रितु नेगी टीम की कप्तान हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलने वाली पुष्पा राना को उप कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा टीम में सोनाली शिंगाटे, पूजा नरवाल, भावना ठाकुर और साक्षी शर्मा जैसी बेहतरीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। सोनाली शिंगाटे पर हर किसी की नजर रहने वाली है कि वो किस तरह का प्रदर्शन करती हैं। तेजस्विनी बाई टीम की हेड कोच होंगी और कविता सेल्वाराज भी कोचिंग में उनको असिस्ट करती हुईं नजर आएंगी।
ढाका में होगा महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन

महिला वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो इस बार इसका आयोजन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होगा। इससे पहले टूर्नामेंट के वेन्यू में कई बार चेंज किया गया था। सबसे पहले इसका आयोजन जून में बिहार में होने वाला था। इसके बाद इसे 3 से 10 अगस्त तक हैदराबाद में कराने का विचार किया गया। लेकिन वहां से भी टूर्नामेंट को हटा दिया गया।
बाद में खबर आई कि पीकेएल के समापन तक इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, तीसरी बार जब शेड्यूल का ऐलान हुआ तो फिर भारत की बजाय बांग्लादेश को मेजबानी सौंपी गई। अब ढाका में 17 से 25 नवंबर तक महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण का आयोजन होगा।
भारत ने जीता था पहला महिला कबड्डी वर्ल्ड कप
लगभग 13 साल के लंबे अंतराल के बाद महिला कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। पटना में 2012 में हुए पहले संस्करण का खिताब भारतीय टीम ने जीता था। उस वक्त ईरान की टीम दूसरे पायदान पर रही थी। वहीं जापान तीसरे और थाईलैंड ने चौथे स्थान पर फिनिश किया था।
बता दें इस बार टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश के अलावा, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, जापान, थाइलैंड, ईरान, युगांडा, नेपाल और केन्या जैसी टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की पूरी टीम इस प्रकार है।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम-
रितु नेगी (कप्तान), पुष्पा राणा (उप कप्तान), सोनाली शिंगाटे, पूजा नरवाल, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा, पूजा कालजा, चम्पा ठाकुर, मिनी मरवाल, रितु श्योरान, रितु मिथारवल, संजू देवी, धनलक्ष्मी और अनू कुमारी।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 कहां आयोजित होगा?
यह टूर्नामेंट अब बांग्लादेश के ढाका में आयोजित किया जाएगा।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 कब शुरू होगा?
यह टूर्नामेंट 17 से 24 नवंबर तक चलेगा।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में कौन से देश भाग लेंगे?
कुल 12 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी: भारत, ईरान, बांग्लादेश, चीनी ताइपे, नेपाल, थाईलैंड, केन्या, युगांडा, जांजीबार, अर्जेंटीना, पोलैंड और जर्मनी।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
Sawan Gupta is a passionate sports enthusiast with a strong interest in cricket, hockey, badminton, and kabaddi. He supports RCB in the IPL and UP Yoddhas in the PKL, and admires PV Sindhu and Virat Kohli. Since 2017, Sawan has been writing sports articles, covering major events like the Pro Kabaddi League, Asian Games, Olympics, and various cricket tournaments.