WTC 2025 के फाइनल की तारीख का ऐलान, इस मैदान पर होगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भिड़ंत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण भी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
आईसीसी ने मंगलवार (03 सितंबर) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) चक्र के फाइनल (WTC Final 2025) की तारीख घोषित कर दी है। यह मुकाबला अगले साल जून महीने में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जाने वाला है।
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत पहली बार 2019 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके दो चक्र समाप्त हो चुके हैं, जबकि तीसरा चक्र 2023 से 2025 के बीच खेला जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 9 राष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेती हैं, जिनके द्विपक्षीय सीरीजों में प्रदर्शन के अनुसार प्वॉइंट्स टेबल तैयार किया जाता है। टॉप 2 में जगह बनाने वाली दो टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिलता है।
11 जून से खेला जाएगा WTC 2025 का फाइनल मुकाबला
आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है कि, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके अलावा, एक दिन अतिरिक्त यानी 16 जून को रिजर्व डे के लिए रखा गया है। बता दें कि, आईसीसी ने 2022 के अंत में ही 2023 और 2025 के फाइनल के स्थानों की घोषणा कर दी थी और सिर्फ इस चक्र के फाइनल के लिए तारीख का ऐलान होना बाकी था।
लगातार दूसरी बार हो सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत
द ओवल में खेले गर पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। दूसरी ओर, भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के प्वॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया उससे ठीक पीछे है
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें से 5 मैच ऑस्ट्रेलिया में उन्हीं के खिलाफ खेलना है। ऐसे में नवम्बर से जनवरी के बीच खेली जाने वाली वह सीरीज बेहद ही अहम होगी। हालांकि, यदि समीकरण सही रहे तो इस बार दर्शकों को एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल देखने को मिल सकता है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- पांच WWE स्टार्स जिनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर है सबसे ज्यादा
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए यू मुम्बा का पूरा शेड्यूल
- Ravichandran Ashwin द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां
- IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा छठा शतक, घर पर बांग्लादेशी गेंदबाजों की लगाई क्लास
- पांच बड़ी चीजें जो Roman Reigns WWE SmackDown (सितंबर 20, 2024) में कर सकते हैं
- पांच WWE स्टार्स जिनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर है सबसे ज्यादा
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए यू मुम्बा का पूरा शेड्यूल
- Ravichandran Ashwin द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां
- IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा छठा शतक, घर पर बांग्लादेशी गेंदबाजों की लगाई क्लास
- पांच बड़ी चीजें जो Roman Reigns WWE SmackDown (सितंबर 20, 2024) में कर सकते हैं