WWE Bash in Berlin 2024 Results: डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ले ने किया हिसाब चुकता, नई जजमेंट डे के हाथ लगी निराशा
डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ले ने जजमेंट डे को तहस-नहस कर दिया।
WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) में टेरर ट्विन्स (डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ले) ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का बुरा हाल करते हुए, उन्हें अच्छा सबक सिखाया। आप जानते ही होंगे इस लड़ाई की शुरुआत समरस्लैम 2024 में हुई थी, जब डॉमिनिक ने रिया को और फिन बैलर ने डेमियन को धोखा दिया था। इसके बाद एक नए जजमेंट डे का गठन हुआ था।
डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ले अपने ही साथियों से धोखा खाने के बाद कमजोर नहीं हुए। बल्कि जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए उन्हें मैच के लिए चुनौती दी, जिसके बाद बैश इन बर्लिन में उनका मिक्स्ड टैग टीम मैच आयोजित किया गया। जिसमें टेरर ट्विन्स ने जीत हासिल करते हुए अपना हिसाब चुकता किया।
Bash in Berlin 2024 में प्रीस्ट और रिया ने लिया अपना बदला
WWE बैश इन बर्लिन में हुए इस मैच की बात करें तो डेमियन प्रीस्ट ने शुरुआत में ही डॉमिनिक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया था। दूसरी ओर रिया रिप्ली ने टैग मिलने के बाद लिव मॉर्गन का भी बुरा हाल कर दिया। मैच का रुख तब बदला जब मॉर्गन ने प्रीस्ट को रिंग एप्रन से नीचे गिराने की कोशिश की, वहीं डॉमिनिक ने फायदा उठाकर प्रीस्ट को स्टील स्टेप्स में दे मारा।
मॉर्गन बार-बार बेईमानी करने की फिराक में थीं, लेकिन रिंग में रिप्ली ने उनपर कई खतरनाक मूव लगाए। रिप्ली ने डॉमिनिक पर 2 बाद क्लोथ्सलाइन मूव के बाद उन्हें सबमिशन मूव और फिर सबमिशन मूव भी लगाया, लेकिन मॉर्गन ने अपने ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड को बचाया।
रिप्ली और मॉर्गन की रिंग में जबरदस्त टक्कर हुई, लेकिन डेमियन प्रीस्ट ने टैग मिलने के बाद डॉमिनिक पर दबदबा बनाया। रिप्ली और प्रीस्ट ने मिलकर अपने-अपने दुश्मन को रेजर्स एज लगाया। जेडी मैकडॉनघ और कार्लिटो ने मैच में दखल दिया, वहीं रेफरी की नजरों से बचकर फिन बैलर ने प्रीस्ट पर अटैक कर दिया।
जजमेंट डे द्वारा किए गए इस खलल का फायदा उठाकर डॉमिनिक ने डेमियन को 619 और फिर फ्रॉग स्प्लैश लगाया, लेकिन प्रीस्ट ने किकआउट कर दिया। अंत में एक तरफ प्रीस्ट ने रिंगसाइड पर जजमेंट डे के मेंबर्स को पीटा, तो वहीं दूसरी तरफ रिंग में रिप्ली ने लिव को रिप्टाइड मूव लगाते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.