Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स

Neeraj has been part of Khel Now Since November 2023 covering WWE and Kabaddi.
Published at :December 4, 2025 at 10:10 PM
Modified at :December 4, 2025 at 10:10 PM
WWE Backlash 2025 John Cena Randy Orton

(Courtesy : WWE)

WWE में John Cena को रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर भी कई बार हरा चुके हैं।

जॉन सीना (John Cena), एक ऐसा नाम जो दो दशकों से भी ज्यादा समय से WWE को धमाकेदार मैच और स्टोरीलाइंस देता रहा है। माइक स्किल्स, स्टोरीटेलिंग और फैंस के साथ तालमेल बिठाने में उनका कोई सानी नहीं है। उन्होंने अपने करियर में बड़े-बड़े दिग्गजों को हार का स्वाद चखाया है, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जो जॉन सीना को WWE में सबसे ज्यादा बार हरा चुके हैं।

तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने John Cena को सबसे ज्यादा बार हराया है।

इन 10 स्टार्स ने John Cena को दी है सबसे ज्यादा बार मात-

10. रोमन रेंस – 18 बार

John Cena vs Roman Reigns WWE
John Cena vs Roman Reigns

पावरहाउस कहें, द बिग डॉग या ट्राइबल चीफ, रोमन रेंस ने अब तक के इतिहास में जॉन सीना के साथ कुल 65 मैच लड़े हैं। SummerSlam 2021 और No Mercy 2017 में उनके मैच सबसे यादगार बने और रोमन को अब तक सीना पर कुल 18 जीत मिली हैं। उनका अब तक आखिरी सिंगल्स मुकाबला समरस्लैम 2021 में हुआ, जिसमें रोमन रेंस ने ‘द चैम्प’ को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

9. डीन एंब्रोज – 20 बार

डीन एंब्रोज ने WWE में जॉन सीना के साथ कुल 53 मैच लड़े, लेकिन उनकी जीतों की संख्या रोमन रेंस से अधिक रही। एंब्रोज 20 मौकों पर जॉन को हराने में सफल रहे थे। उनका WWE के किसी मैच में आखिरी बार आमना-सामना जनवरी 2019 के एक Raw एपिसोड में हुआ था, जब जॉन की टीम ने एंब्रोज की टीम को 6-पर्सन टैग टीम मैच में हराया था। अब एंब्रोज AEW में काम कर रहे हैं।

8. कर्ट एंगल – 25 बार

जब जॉन सीना ने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया, तब कर्ट एंगल ही उनके सबसे पहले प्रतिद्वंदी बने थे। दोनों की स्टोरीलाइन ऐतिहासिक साबित हुई थी, जिसने जॉन के शानदार करियर की नींव रखी। कर्ट एंगल अपने करियर में 25 बार जॉन सीना को हराने में सफल रहे थे। एंगल अब रिटायर हो चुके हैं और WrestleMania 35 के बाद उन्होंने रिंग में दोबारा कदम नहीं रखा है।

7. सीएम पंक – 25 बार

wwe smackdown john cena cm punk
John Cena and CM Punk (Courtesy: WWE/Getty)

साल 2011 से 2013 के बीच जॉन सीना और सीएम पंक की फिउड ऐतिहासिक रही, जिसमें कई जबरदस्त मुकाबले लड़े गए। कुल मिलाकर देखें तो जॉन और पंक कुल 110 मैचों में रिंग शेयर कर चुके हैं, जिनमें 25 बार सीएम पंक ने बाजी मारी थी। पंक की Money in the Bank 2011 की जीत का इतिहास में एक खास स्थान है। उनकी आखिरी भिड़ंत Night of Champions 2025 में हुई, जिसमें जॉन विजयी रहे थे।

6. ब्रॉक लैसनर – 25 बार

ब्रॉक लैसनर उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो कई मैचों में जॉन सीना को पूरी तरह डॉमिनेट कर चुके हैं। दोनों के बीच कुल 35 मैच लड़े जा चुके हैं, जिनमें लैसनर ने 70 प्रतिशत से भी ज्यादा मैच जीते हैं। लैसनर ने 25 मुकाबलों में जॉन को हराया है। समरस्लैम 2014 का वह मैच जिसमें जॉन का बुरा हाल हो गया था क्योंकि लैसनर ने उस समय जॉन को 16 जर्मन सुपलेक्स लगाकर सबको चौंका दिया था।

5. द मिज – 29 बार

जॉन सीना और द मिज के बीच लंबी दुश्मनी चली थी, WrestleMania 27 की वो ऐतिहासिक जीत मिज के करियर के सबसे शानदार पलों में से एक रही जब उन्होंने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था। उनके बीएच कुल 171 मैच हुए, जिनमें मिज ने 29 मुकाबलों में जीत प्राप्त की थी।

4. एजे स्टाइल्स – 31 बार

एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के करियर के लगभग एक ही समय पर रफ्तार पकड़ी थी। फर्क सिर्फ इतना है कि जब जॉन WWE में अपनी लीगेसी कायम कर रहे थे, तब स्टाइल्स TNA, ROH और इंडिपेंडेंट सर्किट पर नाम कमा रहे थे। WWE में दोनों के बीच 62 मैच हुए हैं, जिनमें स्टाइल्स ने 31 बार विजय प्राप्त की है। Money in the Bank 2016 में उनकी पहली बार सिंगल्स भिड़ंत अपने आप में एक अलग इतिहास है।

3. बिग शो – 32 बार

बिग शो, जो खुद मान चुके हैं कि जॉन सीना के हाथ किसी पत्थर की तरह प्रतीत होते हैं और वो बहुत ताकतवर हैं। उनके बीच अब तक 171 मैच लड़े गए हैं, जिनमें बिग शो को 32 बार जीत मिली है। एक समय था जब जॉन को बहुत कम मैचों में हार के लिए बुक किया जाता था, इसके बावजूद बिग शो उनपर हावी होते हुए 30 से अधिक मैच जीतने में सफल रहे थे।

2. एज – 34 बार

जॉन सीना डेब्यू के बाद कुछ ही सालों में WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके थे, इसी दौरान एज एक टॉप हील सुपरस्टार बनकर उभरे थे। दोनों के बीच 177 मैच लड़े गए हैं, जिनमें ‘रेटेड आर सुपरस्टार’ ने 34 बार जीत दर्ज की है। वो जॉन सीना ही थे, जिन्हें New Years Revolution 2006 में हराकर एज ने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। जब आखिरी बार 2010 में उनका सिंगल्स मैच हुआ, तब भी एज को जॉन पर जीत मिली थी।

1. रैंडी ऑर्टन – 44 बार

WWE Backlash 2025 John Cena Randy Orton (1)
ST LOUIS, MISSOURI – MAY 10: John Cena gives Randy Orton an Attitude Adjustment during WWE Backlash at Enterprise Center on May 10, 2025 in St Louis, Missouri. (Photo by Rich Freeda/WWE via Getty Images)

जॉन सीना को सबसे ज्यादा बार हराने वाले सुपरस्टार का नाम रैंडी ऑर्टन है, जिन्होंने यह कारनामा 44 बार किया है। ऑर्टन और जॉन की फिउड अपने आप में आइकॉनिक रही और उनके बीच अब तक कुल 261 मैच हो चुके हैं। उन्होंने कई बार एक-दूसरे को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट जीती है। उनकी आखिरी भिड़ंत Backlash 2025 में हुई, जब जॉन को ऑर्टन पर जीत मिली थी।

जॉन सीना किसे हराकर बने थे 17वीं बार WWE चैंपियन?

जॉन सीना ने रेसलमेनिया 41 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स को हराकर 17वीं बार WWE चैंपियन बनने का कारनामा किया था।

जॉन सीना कितनी बार बन चुके हैं WWE चैंपियन?

जॉन सीना 17 बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। वह इस समय अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े हैं।

जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट टूर में कितने WWE स्टार्स को हराया है?

17वीं बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान कुल पांच सुपरस्टार्स को हराया है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neeraj Sharma
Neeraj Sharma

Enjoy playing different kind of sports but never got a chance to thrive, Neeraj has been writing about sports since 2018. Last 7 years have been full of ups and downs but passion of sports is still in the veins and would remain forever.

Latest News
Advertisement