पांच दिग्गज WWE स्टार्स जो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने में रहे हैं नाकाम
(Courtesy : WWE)
अब तक कई बड़े सुपरस्टार्स Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने में असफल साबित हुए हैं।
WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच की शुरुआत साल 2005 में की थी और लगभग हर साल ब्रीफकेस जीतने वाला रेसलर बड़ा सुपरस्टार बनकर उभरता है। सीएम पंक (CM Punk) से लेकर एज (Edge) और केन (Kane) जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार्स Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने की उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं। मगर अब भी कई ऐसे दिग्गज WWE सुपरस्टार्स हैं, जो आज तक Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने की उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं।
5. एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने 2016 में WWE में डेब्यू किया था और पिछले करीब 8 साल में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं। वो अपने करियर में 2 बार WWE चैंपियन बने हैं, टैग टीम से लेकर इंटरकॉन्टिनेन्टल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। स्टाइल्स 2 बार Money in the Bank लैडर मैच में दावेदारी पेश कर चुके हैं, लेकिन दोनों बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
4. शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर पिछले एक दशक में WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाली रेसलर हैं। शार्लेट अब तक 14 बार विमेंस चैंपियन रही हैं, Royal Rumble 2020 मैच की विजेता बनने के अलावा WrestleMania 35 को हेडलाइन भी कर चुकी हैं। शार्लेट ने अब तक 3 बार विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जीत के लिए दावेदारी पेश की, लेकिन अब तक उन्हें इस लैडर मैच में जीत नसीब नहीं हुई है।
3. बैकी लिंच
बैकी लिंच मेन रोस्टर पर आते ही अपनी छाप छोड़ने लगी थीं और 2018 में उन्हें ‘द मैन’ का दर्जा मिला। बैकी ने हालांकि हाल ही में WWE को छोड़ दिया है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बैकी आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय फीमेल रेसलर्स में से एक बन चुकी हैं। बैकी 4 बार MITB लैडर मैच में भाग ले चुकी हैं, लेकिन अब तक वो इस मुकाबले को जीतने की उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सकी हैं। बैकी आखिरी बार 2023 में इस लैडर मैच का हिस्सा बनीं, जिसमें इयो स्काई विजयी रही थीं।
2. केविन ओवेंस
केविन ओवेंस, WWE के इतिहास के दूसरे यूनिवर्सल चैंपियन थे और लगातार एक्शन से भरपूर मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं। ओवेंस को हार्डकोर रेसलिंग करने में भी कोई परहेज नहीं है और कई बार लैडर मैचों में खतरनाक मूव्स का हिस्सा बन चुके हैं। ओवेंस अपने करियर में टैग टीम चैंपियन और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रहे हैं। उन्होंने कई बार वर्ल्ड चैंपियन को भी चैलेंज किया है, लेकिन अब भी Money in the Bank ब्रीफकेस उनसे कोसों दूर नजर आता है।
1. रोमन रेंस
पिछले एक दशक से रोमन रेंस WWE के टॉप सुपरस्टार बने रहे हैं, इस दौरान उन्होंने बेबीफेस और हील किरदार में भी काम किया है। कुछ समय पहले WrestleMania 40 में उनका 1,316 दिनों तक चले ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ है। वो इतिहास में WrestleMania को सबसे ज्यादा बार हेडलाइन करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं, कई बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।
WWE ने उनमें कई साल इन्वेस्ट किए हैं और आज वो इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं, जहां शायद उन्हें Money in the Bank ब्रीफकेस को जीतने की जरूरत ही नहीं है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- UP vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 26, PKL 11
- GUJ vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 25, PKL 11
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक
- हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने साधा राम मेहर सिंह पर निशाना, शादलू विवाद पर कही बड़ी बात: PKL 11 Exclusive