WWE SummerSlam 2024 results: ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक से लिया बदला, सैथ रॉलिंस का बड़ा धमाका
(Courtesy : WWE)
रॉलिंस के कारण पंक का ध्यान भंग हुआ और मौके का फायदा मैकइंटायर ने उठाया।
WWE SummerSlam 2024 में, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच भिड़ंत हुई, इस मैच में सैथ “फ्रीकिन” रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में रिंग में मौजूद थे। आप जानते ही होंगे जब से पंक WWE में वापस आए हैं, तब से मैकइंटायर और रॉलिंस दोनों को ही अंदर ही अंदर वह खटकने लगे हैं। एक तरफ मैकइंटायर ने पहले तो पंक के रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने के सपने को चकनाचूर किया, तो वहीं दूसरी तरफ रॉलिंस भी लगातार पंक पर जुबानी हमला करते रहे।
लेकिन असली जंग पंक (CM Punk) की वापसी के बाद से उनके और मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच चल रही थी, दोनों एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने और हराने के लिए मानो कुछ भी करने को तैयार थे। आप जानते ही होंगे इस लड़ाई की शुरुआत रॉयल रंबल 2024 में पंक को चोटिल करते हुए मैकइंटायर ने की और इसके बाद मानो पंक उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए। पंक के ही चलते मैकइंटायर को कई बार चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला।
हालांकि, आखिरकार इन दोनों के बीच समरस्लैम 2024 में भिड़ंत हुई, मैच उम्मीद से ज्यादा जबरदस्त था। जिसमें अंत में मैकइंटायर की जीत हुई, लेकिन ये तो साफ है कि इस मैच के बाद भी ये राइवलरी खत्म नहीं हुई है। बल्कि मैच के बाद ऐसा लगा कि अभी तो बस शुरुआत हुई है।
धमाकेदार अंदाज में हुई सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के मैच की शुरुआत
मैच शुरू होते ही दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे पर पंच लगाने शुरू कर दिए। बता दें दोनों रेसलर ही पीछे हटने को तैयार नहीं थे और क्राउड ने ‘सीएम पंक’ के चैंट्स करने शुरू कर दिए। दोनों के बीच रिंगसाइड पर भी फाइट जारी रही और स्पेशल गेस्ट रेफरी सैथ रॉलिंस भी उन्हें एक-दूसरे का बुरा हाल करने दे रहे थे। पंक को बुरी हालत में देखकर रॉलिंस हंस रहे थे।
रिंग में रॉलिंस और मैकइंटायर की बहस हो गई, तभी सीएम पंक ने पीछे से आकर अटैक किया। मैकइंटायर स्टील चेयर से अटैक करना चाह रहे थे, लेकिन उनके अटैक करने से पहले ही सैथ रॉलिंस ने उनके हाथ से चेयर छीन ली। मैकइंटायर ने इस कारण रॉलिंस को धक्का भी दिया।
स्पेशल गेस्ट रेफरी सैथ रॉलिंस पर पंक ने किया हमला
मैकइंटायर द्वारा पीछे से किए गए अटैक के कारण रॉलिंस नॉकडाउन हो गए। इस बीच पंक ने मैकइंटायर को GTS लगाया, लेकिन काउंट करने के लिए रिंग में कोई रेफरी नहीं थे। क्योंकि, रॉलिंस नीचे गिरे हुए थे। इस बीच सीएम पंक ने अपना रिस्ट बैंड हासिल किया, लेकिन मैकइंटायर ने उनपर अटैक कर दिया। दोनों रेसलर्स दोबारा रिंग में आए तो पंक ने अपना बैंड रॉलिंस की कलाई में बंधा हुआ पाया। इस कारण पंक और रॉलिंस की बहस शुरु हो गई, वहीं ‘द बेस्ट इन द वर्ल्ड’ ने गुस्से में आकर स्पेशल गेस्ट रेफरी को ही GTS लगा दिया।
SummerSlam 2024 में पंक को पिन कर मैकइंटायर ने किया हिसाब चुकता
इस मौके का फायदा उठाते हुए मैकइंटायर ने पंक को लो-ब्लो लगाया और उसके बाद क्लेमोर किक दे दिया। वहीं रॉलिंस ने किसी तरह GTS मूव से लगे चोट से वापसी करते हुए काउंट किया और मैकइंटायर को इस मैच का विजेता घोषित किया। मुकाबले के बाद मैकइंटायर ने दोबारा पंक के रिस्ट बैंड को अपनी कलाई से बांध लिया। वहीं रॉलिंस भी गुस्से में रेफरी के कपड़े उतारकर वहां से चले गए और इससे साफ होता है कि ये फ्यूड फिलहाल के लिए जारी रहने वाली है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार